Nojoto: Largest Storytelling Platform
shahidkhan5416
  • 29Stories
  • 73Followers
  • 183Love
    0Views

Shahid khan

UNDERDOG. .. SIMPLY THINKER...

  • Popular
  • Latest
  • Video
de549d1f2f8fb88a8f2e76b5ee18ed72

Shahid khan

बार बार एक ही चीज़ को सोचने से अच्छा है
एक बार अच्छे से सोचो ओर आगे बढ़ो।।।

ShahiR #Dont_stick_on_one_thing
de549d1f2f8fb88a8f2e76b5ee18ed72

Shahid khan

तेरा सितम भी मंज़ूर था मुझे
एक बार कहा तो होता
शायद सहन होजाता
लेकिन जब तू नज़रे चुराने लगी
बोलते बोलते तेरी जबान लडखडाने लगी
में समझ गया 
ये सितम नई ये धोका है
सब कुछ खरीदा जा चुका 
 अब इस महफ़िल में रहना 
बस एक जबरदस्ती का सौदा है।।।


ShahiR #self_respect
de549d1f2f8fb88a8f2e76b5ee18ed72

Shahid khan

खुदा करे वो लम्हा कभी ना आये।।
की जिसको पलको पे रखा उस मा बाप ने
उनकी पारी की आँखों मे एक कतरा भी कभी निकल जाए।।।
ShahiR #mahila_samman
de549d1f2f8fb88a8f2e76b5ee18ed72

Shahid khan

यकीन माना इंतज़ार तेरा लंबा मेरा कम था
लेकिन इंतज़ार तो इंतज़ार होता है
माना प्यार तेरा ज्यादा मेरा कम था
लेकिन प्यार तो प्यार होता है
माना तेरी तड़प ज्यादा मेरी कम हे
लेकिन दर्द की तड़प तो समान होती है।।।

ShahiR #yes_i_love_you...
de549d1f2f8fb88a8f2e76b5ee18ed72

Shahid khan

दिल के बाज़ार में एक सौदा ऐसा कर लिया तुझसे
ना चीज़ किसी ओर को बेची जा सकती है
ना वापस माँगी जा सकती है

ShahiR #no_return_no_exchange...
de549d1f2f8fb88a8f2e76b5ee18ed72

Shahid khan

उसकी हर दुआ अच्छी लगती हे मुझे
लेकिन दिल आज सहम सा गया
जब उसने कहा
मुझसे भी अच्छी मिलेगी तुम्हें।।।

ShahiR #pyaar
de549d1f2f8fb88a8f2e76b5ee18ed72

Shahid khan

में घर आ चुका
अब किस बात की फिकर हे
बिना बताए चला ना जाऊ
क्या इस बात का डर हे
जिस्मानी होता तो शायद छूट भी जाता 
ये दिलो का दिलसे
रूह का रूह से जुड़ाव है 
mylove जितना दूर जाने की कोशिश करो
 उतना ही मजबूत होता जाता हे।।

ShahiR #judaaw
de549d1f2f8fb88a8f2e76b5ee18ed72

Shahid khan

प्यार की पहली सीडी दोस्ती थी
वो हम चढ़ चुके थे
शायद कुछ कमज़ोर थी
जब उसको सहारे की ज़रूरत पड़ी मेने अनदेखा किया
जब मुझे याद आया जब प्यार आया 
तबतक वो टूटे दिल के संग आगे जा चुका
में रोया में तड़पा में गिड़गिड़ाया जो कर सका वो कर पाया
फिर याद आया दोस्ती के दो  में से एक निकल चुका है
मुझसे मेरी ज़िंदगी का साथ छूट चुका है
में ज्यो ही आगे बढ़ टूटी उम्मीदे लेकर
उछल पड़ा खुशी से देखकर उसको
वो बढ़ा ज़रूर लेकिन इंतज़ार किया हर दस कदम चलने के बाद

ShahiR #Respect#each#other
de549d1f2f8fb88a8f2e76b5ee18ed72

Shahid khan

"तुम ठहर गए होते  तो ऐसा ना होता," वो कहती हे मुझसे ये बार बार 
शायद उसको पता ही नही छोड़कर उसको में भी हो गया जार जार
वो बिखरे टुकड़े दिलके जोड़ती रही वहा बैठकर
में चुपके से आंसू समेटता रहा उसकी छाओ बनकर

ShahiR #में...#ओर...#तुम
de549d1f2f8fb88a8f2e76b5ee18ed72

Shahid khan

मोहब्बत हो ऐसी की शोर दूर दूर तक होना चाहिए।।।
ओर देखो किसी को ऐसे की 
सौ साज़िशों के बाद भी बन्दा बेकसूर होना चाहिये।।।
SHAAN #मोहब्बत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile