Nojoto: Largest Storytelling Platform
shikshabishnoi4369
  • 32Stories
  • 128Followers
  • 247Love
    0Views

shiksha bishnoi

Writer Poetess Lover❤️❤️

https://www.nojoto.com/shikshabishnoi29/

  • Popular
  • Latest
  • Video
de28d4bb70a01fbc7deccbf38847e79a

shiksha bishnoi

جنت  जन्नत का गुज़ारगाह भी अब ये अफसाना तेरा हैं|

©shiksha bishnoi #جنت heaven, mortality,afterlife,love

#جنت heaven, mortality,afterlife,love

de28d4bb70a01fbc7deccbf38847e79a

shiksha bishnoi

दोस्ती के नाम पर आकर कब्जा हम पर जामाया था, 
जबकि लालच तुम्हारे मन में छाया था 
हमारे वेद पुराना और साहित्य को चुराया था, 
फिर हमे ही कमजोर बनाया था 
हमारी सादगी और तवाजो का फायदा उठाया था, 
और हमे ही अपना गुलाम बनाया था 
वीरों ने अपना सर धड़ से अलग कराया था, 
क्यूंकि उन्होंने तुम्हारे लोगों को मार गिराया था 
जब तुमने अपना अत्याचार बढ़ाया था, 
तब माँ बहन और बेटी ने भी हथियार उठाया था 

जब तुम्हें लगा 
की अब तुम्हारा शासन का आ गया अंत तो 

धर्म के नाम पर हम सबको लडाया था, 
फिर कहता की तुम्हें सभ्य बनाने आया था] #IndependenceDay #Independence #Freedom
de28d4bb70a01fbc7deccbf38847e79a

shiksha bishnoi

Death is when someone is shuffled off this mortal coil
This external body is buried in the soil
Thy soul is free and eternal like a grecian urn
Thee see my demise mortal body and not mourn

©shiksha bishnoi #death #mortal #immortal
de28d4bb70a01fbc7deccbf38847e79a

shiksha bishnoi

In the twilight with the darker woods lies the  dreams of weary soul. Dreams and soul

Dreams and soul #Quote

de28d4bb70a01fbc7deccbf38847e79a

shiksha bishnoi

I was travelling alone
A long way ahead to go more
Beyond the sunset
In the green bed,
We shared a bottle of house red
Wanted to be closer
A kiss on his lips tonight
And joined hands giving the warmth

Looking at the endless sky,
Counting the infinite stars
Firefly showing their light
As moon has hidden itself from everyone
A melodious sound of wind in trees, rustling leaves
The smell of sand as a petrichor
The dance of peacock the most fascinating
And suddenly a gleam of sun touched my face
And i woke up, it was all just a dream
And again started my journey. #travelling #love #dream
de28d4bb70a01fbc7deccbf38847e79a

shiksha bishnoi

इस जहां में मुकम्मल ना हो सके तो क्या हुआ, 
एक जहां ओर अभी बाकी है|
हमारी की हुई गुस्ताखियां की सजा भी बाकी, 
तुम्हें खोने का डर और पाने की चाह अभी बाकी है| Hope

Hope

de28d4bb70a01fbc7deccbf38847e79a

shiksha bishnoi

दिल में दर्द है अभी, 
पूरा भरने तो दो|
जो कहानी है अधूरी, 
पूरी करने तो दो| Incomplete

Incomplete

de28d4bb70a01fbc7deccbf38847e79a

shiksha bishnoi

धूप में जलते देखा है,
अंगारों पर चलते देखा है,
बापू तो महान है, 
क्योंकि फिर भी उन्हें हंसते देखा है| #Fathersday I love you papa the most😘😘😘

Fathersday I love you papa the most😘😘😘

de28d4bb70a01fbc7deccbf38847e79a

shiksha bishnoi

क्या गलती थी मेरी, बस यही कि मैं एक लड़की हूं
जो जुल्म और अत्याचार भी मेरे साथ ही हुए
और फिर यह जालिम दुनिया
मुझे ही गुनहगार की नज़रों से देखती है

क्यों वह आजाद रहे और हम कैद
क्यों उनकी गलतियों की वजह से हमें अछूत माना जाता है
क्यों नहीं हमें सम्मान माना जाता है 
क्यों नहीं हमें इंसाफ दिया जाता है
क्यों नहीं हमें हक दिया जाता है

यह जो आज तुम मेरी बेबसी पर हंस रहे हो
क्यों यह भूल जाते हो कि तुम भी एक नारी का ही निर्माण हो
वंशज सबको अपना बढ़ाना है
तो क्यों तुम यह भूल जाते हो 
कि जिस नारी का तुम शोषण करते हो
वही तो इस सृष्टि के निर्माता है
वही तो तुम्हारे इस जिंदगी के जीवन दाता है She was just a kid and was raped. 💔💔

She was just a kid and was raped. 💔💔

de28d4bb70a01fbc7deccbf38847e79a

shiksha bishnoi

मां बाबा आप मुझे इस दुनिया में लाए, 
पर फिर क्यों नहीं इस दुनिया की नजर से बचा पाए|

अभी तो मैंने बस कदम ही रखा है इस दुनिया में
और उन वैश्य दरिंदों ने बर्बाद ही कर दिया 
मेरी इस नन्हीं सी दुनिया को
मेरी दुनिया तो जैसे शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई

घर में बहुत चहल-पहल थी मेरे आने से
सब जैसे मदहोश थे खुशी में
मां बापा की जिंदगी तो जैसे चांदनी रात हो
पर शायद, किसी को वह पसंद ना आया
और बस एक पल में ही उदासी का सन्नाटा छा गया
और चांदनी रात पलक झपकते ही अंधेरी हो गई


9 महीने तक मैंने मां से सुना था, इंसान के बारे में
कि कैसे सब इंसानियत भूल चुके हैं
वो इस दुनिया से इतना डरती थी
मुझे इस दुनिया में लाना ही नहीं चाहती थी
पर हां मैं इस दुनिया में आना चाहती थी
मैंने सोचा कि जमी भी आसमां की तरह है
उड़ते हुए पंछियों की तरह मैं भी उड़ना चाहती थी
पर उड़ान भरने से पहले ही जैसे किसी ने मेरे पंख कुतर दिए हो

सोचती हूं कि क्या सच में यही वो दुनिया है, 
जहां एक लड़की को देवी मानकर पूजा जाता है|
क्योंकि मैं भी एक लड़की हूं, 
और अब मुझे इस दुनिया में कलंक माना जाता है| She was a kid but was not spared by rapist😐😐

She was a kid but was not spared by rapist😐😐

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile