Nojoto: Largest Storytelling Platform
vivekzm5177
  • 29Stories
  • 107Followers
  • 223Love
    599Views

Vivekzm 😎

sarcasm love and emotions

  • Popular
  • Latest
  • Video
dd4016e8e6a6b3bef748c1209db96ba7

Vivekzm 😎

क्या पुरुष रोते नही है ,रोते है लेकिन ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣पुरूष का रोना इतना ईश्वरीय 
हो गया है ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣कि पुरूष रोते नही दिखते ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣वर्तमान फेसबुक ,इंस्टाग्रा,कविताओं ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣
और प्रेम में यहां तक सोशल मीडिया में मात्र ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣अभागिनी स्त्री रो रही है 
अभागा पुरूष नदारद है ।⁣⁣⁣

"व्यथा है कथा है द्वेग है और व्यास है ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣
पुरुष रो रहा नही ,पुरूष तो नाराज है" ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣

हम छोटे होते हैं तब तो यह बात नहीं समझते, ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े 
होते जाते हैं तो ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣यह बात हमारी समझ में आने लगती है कि ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣हमारे माता-
पिता ने कितना संघर्ष किया है. ! ⁣⁣
बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिनका बचपन ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣बेहद गरीबी में बीता होता है और
 मां-बाप ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣उसे खुश रखने के लिए अपनी ख्वाहिशों का ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣भी गला घोंट दिया करते हैं , ⁣⁣⁣⁣⁣⁣
जब हमें मां-बाप के उस संघर्ष का अंदाजा ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣होता है तो भी हमारे आंसू निकल 
आते हैं. ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣यदि हम गौर करें तो हमारा सामाजिकरण ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣ऐसा होता है कि किसी भी 
लड़के या पुरुष ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣को रोते हुए देखते हैं तो छूटते कह देते हैं ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣क्या लड़कियों की तरह 
या स्त्री की तरह ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣रो रहे हो । ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣
मर्द हो, मर्द रोते नहीं। यह ऐसा क्षण होता है ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣जब दुनिया का हर इंसान चाहे वह 
पुरुष हो ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣या स्त्री, उसे रोना आ ही जाता है, ⁣⁣⁣⁣वह क्षण मार्मिक है किसी पुरूष या 
स्त्री का ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣नही है तो रोने लेने दीजिये औऱ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣
अगली बार रोना आये तो जम कर रो लीजिये ।⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣
⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣- रोना सब कुछ बुला देने की प्रकिया है ! ⁣⁣

 ⁣⁣@vivekmurtishrivastava #vivekmurtishrivastava 
#vivekzm #shahjahanpur 
#poetry #men #cry #boys MONIKA SINGH Shayar Abhishek Tiwari 'तन्हा' 🐦Awaaz-e-shayari (Imran Hussain)  Ritika Singh

#vivekmurtishrivastava #vivekzm #shahjahanpur #Poetry #Men #cry #boys MONIKA SINGH Shayar Abhishek Tiwari 'तन्हा' 🐦Awaaz-e-shayari (Imran Hussain) Ritika Singh #Talk

dd4016e8e6a6b3bef748c1209db96ba7

Vivekzm 😎

#vivekzm #vivekmurti #corona 
#online
dd4016e8e6a6b3bef748c1209db96ba7

Vivekzm 😎

#vivekzm #call #poetryonline
dd4016e8e6a6b3bef748c1209db96ba7

Vivekzm 😎

अजीब कोफ़्त में जलते रहते है साहब आप 
जमाना जलने का हैं औऱ दियासलाई जला रहे आप #vivekzm #koft #love
dd4016e8e6a6b3bef748c1209db96ba7

Vivekzm 😎

किसी उदास दोपहर में हम चाहते हैं एक कंधा जिस 
पर सिर टिका कर थोड़ी देर के लिए आँखें मूँद लें 

कोई ऐसा शख़्स जिसको कॉल करके ये बता सके कि 
आज मन नहीं लग रहा , हम मिल सकते हैं क्या?

जिससे गले लग कर बस उसकी धड़कनों को बिना 
कुछ बोले सुनते रहें उस किसी के होने को महसूस करते रहें
कोई हो कि जिसके गले से लग कर सब भुल जायें
आज याद आ रही है कुछ इच्छाएं जो डराती ज्यादा हैं 
बजाय पूरी होने के 

ख़्वाहिशें! 
जो छोटी ही होती हैं न 
वही पूरी नहीं हो पाती
बाक़ी तो सब मिल ही जाता है! #vivekzm #vivekzm  Ritika Rajput
dd4016e8e6a6b3bef748c1209db96ba7

Vivekzm 😎

अगर आप कलेजा भी निकाल कर उनके हाथ 
पर रख देंगे न, तब भी वो यही कहेंगे
"आपका कलेजा थोड़ा छोटा हैं, ठीक है लेकिन 
बड़ा होता तो बढ़िया होता "...

तो बढ़िया यही होगा कि उनके लिए कुछ ना किया जाए #vivekzm
dd4016e8e6a6b3bef748c1209db96ba7

Vivekzm 😎

कई बार सोचता हूँ कि भारत में फिल्म दर फिल्म 
इश्क को लेकर ही क्यों बनती है? 
क्यों इश्क़ को लेकर इतने गाने लिखे जाते हैं, सुने जाते हैं।
 इसका जवाब यही है कि यहाँ प्रेम करने की जगह सिर्फ 
सिनेमा है और उसके गाने हैं।

समाज में प्रेम करने की कोई जगह नहीं है। #First_Meeting #vivekzm
dd4016e8e6a6b3bef748c1209db96ba7

Vivekzm 😎

क्या पहली क्या दूसरी
मोहब्बत ही तो है, हो ही जाती है
जान जाती है तो, किसी तिनके को सहारा
बना ही जाती है
लाख मिलते हैं इश्क़ में डूबे आशिक
जान वारने वाले, प्यार करने वाले
वक़्त के साथ बढ़ जाते हैं आगे एक रोज़ 
वो भी जिन्दगी राह में किसी ना किसी को 
हमसफ़र बना ही जाती है...
टूटते हैं दिल कभी, रुठ जाती है जिन्दगी
दफ़न होते हैं अरमान, टूट जाती है डोर भी
मर मर कर जीने वालों के अंधेरे को भी
नई दिशा और नई रोशनी दे ही जाती है
मोहब्बत ही तो है, हो ही जाती है... #vivekzm #poetry #shahjahanpur
dd4016e8e6a6b3bef748c1209db96ba7

Vivekzm 😎

तुम पूछती हो क्यों करते हो मेरे 
लिए इतनी नेकियाँ
में उस नेकी की बदले तुम्हे मांग लूँगा #vivekzm #vivekzm
dd4016e8e6a6b3bef748c1209db96ba7

Vivekzm 😎

तुमारे ख़्वाब तो चल जाते है 
मेरे एक दिन में टूट जाते है 
कुछ ही कुछ सी हुई थी बातें अभी 
वो शख़्स तोड़ने वाले तोड़ जाते हैं 
रात का देखा ख़्वाब 
सुबह का भी ख़्वाब देखा 

ख़्वाब ख़्वाब था साहब 
छोड के जाने वाले छोड जाते है 

तुमारे ख़्वाब तो चल जाते है 
मेरे एक दिन में टूट जाते है 
ख़्वाब में कोई भीड़ नही थी 
सिर्फ शोर था तुमारा .......
हमे क्या पता था 
लोग खुद के शोर से रुठ जाते है 

तुमारे ख़्वाब तो चल जाते है 
मेरे एक दिन में टूट जाते है .... #vivekzm #
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile