Nojoto: Largest Storytelling Platform
atulsingh3243
  • 59Stories
  • 184Followers
  • 662Love
    2.1KViews

Atul Singh

I love my life ❤️❤️ Har. har Mahadev my YouTube channel Jyoti Singh 8172 support Karo Bhai log

  • Popular
  • Latest
  • Video
d8e7739ed3edfe446c9bc131d17b6582

Atul Singh

"गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना
कल का क्या पता हम हो नहो
इसलिए जब भी मिलू
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना."

©Atul Singh

d8e7739ed3edfe446c9bc131d17b6582

Atul Singh

"आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ"

©Atul Singh #Love

Love

d8e7739ed3edfe446c9bc131d17b6582

Atul Singh

हर गली, हर चौराहा, हर घर रोशन होगा,
दीपों की रोशनी में सब कुछ मंगल होगा,
सबका साथ और अपनों का प्यार होगा,
यही अपना दीपावली का त्योहार होगा।
हैप्पी दीपावली !! Atul Singh

©Atul Singh #diwali2020
d8e7739ed3edfe446c9bc131d17b6582

Atul Singh

पटाखों की आवाज,
खुशियों की बहार,
आप सभी को मुबारक हो
आने वाला दिवाली का त्यौहार

हैप्पी दिवाली इन एडवांस 2021 all friend

©Atul Singh

d8e7739ed3edfe446c9bc131d17b6582

Atul Singh

माँ का आशीर्वाद जब भी मेरे होंटो पर झूटी मुस्कान होती है,
माँ को न जाने कैसे छिपे हुए दर्द की पहचान होती है
  सर पर हाथ फेर कर दूर कर देती है परेशानिया
माँ के भावनाओ मे बहुत जान होती है ।। maa.  Atul Singh

©Atul Singh #maa
d8e7739ed3edfe446c9bc131d17b6582

Atul Singh

मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा
झुक कर करू तेरा सजदा.                   
            तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए
ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!🥰🥰atul Singh

©Atul Singh maa

maa

d8e7739ed3edfe446c9bc131d17b6582

Atul Singh

नई हवाओं कि सोभत बिगाड़ देती है,
कबूतरों को खुली छत बिगाड़ देती है |

जो जुर्म करते है इतने बुरे नहीं होते,
सजा न देके अदालत बिगाड़ देती है |

मिलाना चाहा है  इंसा को जब भी इंसा से,
तो सारे काम सियासत बिगाड़ देती है |

हमारे पीर तकीमीर ने कहा था कभी,
मिया ये आशिकी इज्जत बिगाड़ देती है |

ये चलती-फिरती दुकानों की तरह होते है
नए अमीरों को दौलत बिगाड़ देती है

©Atul Singh #rayofhope
d8e7739ed3edfe446c9bc131d17b6582

Atul Singh

Maa  माँ ने तो उम्र भर संभाला ही था
हमे तो ज़िंदगी ने रुलाया ही है,
कहा से पड़ती काँटों की आदत हमे
माँ ने हमेशा अपनी गोद मे सुलाया है।🥰🥰maa

©Atul Singh maa

maa

d8e7739ed3edfe446c9bc131d17b6582

Atul Singh



आज फिर इस दिल में बेक़रारी है
सीना रोए ज़ख्म-ऐ-कारी है

फिर हुए नहीं गवाह-ऐ-इश्क़ तलब 
अश्क़-बारी का हुक्म ज़ारी है

बे-खुदा , बे-सबब नहीं , ग़ालिब
कुछ तो है जिससे पर्दादारी है Atul Singh

©Atul Singh 
  Dil ki baat

Dil ki baat

d8e7739ed3edfe446c9bc131d17b6582

Atul Singh

जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है.   I love you Jaan Jyoti

©Atul Singh #Ring
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile