Nojoto: Largest Storytelling Platform
amritnarwal2503
  • 9Stories
  • 20Followers
  • 36Love
    0Views

Amrit Narwal

मन है ये समंदर सा, आ डूब ओर पढ़ ले

  • Popular
  • Latest
  • Video
d68d5f4bf66d6d4d03f1a21d429c5da3

Amrit Narwal

मोहब्बत के पन्ने पर इक हसीं मुलाकात लिख देना
इन आखो में तेरे दीद की इक शाम लिख देना

वस्ल में लफ्ज़ों से चाहत का इकरार लिख देना
फ़ज़ल में ही सही मोहब्बत का करार लिख देना

तक़दीर की लकीर में जिंदगी तेरे नाम लिख देना
तहरीर में वो खत चाहत के मेरे नाम लिख देना

गुस्ताखी निगाहों से कर दिल मे कोई बात लिख देना
माफी अता कर मनाने के लफ्ज़ कुछ ख़ास लिख देना

वजह ख़ुशी की बने वो ऐसा इक ख्वाब लिख देना
जिंदगी को सजाये वो ख्यालो की कायनात लिख देना #love #nojoto #nojotowriter #couplelove #poetry #poem
d68d5f4bf66d6d4d03f1a21d429c5da3

Amrit Narwal

सूरत ए हूर का दीदार कर नशा ए शबाब कर गए
सुरूर इश्क का ऐसा उतरा आदि ए शराब कर गए
मयखानों में बैठ आशिक इबादत इश्क़ की कर गए
गवाही मयखाना भी दे टूटे दिल आँखे यहाँ नम कर गए
शबाब का इलाज देखते अब शराब में
दिल ये देता दुहाई, क्यों उलझे हुस्न ए मेहताब में
यादो में ढूंढते जिन्हें वो अलविदा अब कह गए
आँखों की दिखा मस्तिया फिदा थे हमें कर गए
लिखने लगे जो कतरा कतरा तेरी याद में
जर्रा जर्रा सिसक उठा दिल ए फरियाद में
ख्यालो में आये तुम दिल को बेचैन कर गए
उठायी कलम लिखा तुम्हे ओर शायर हम बन गए मयखाने का जाम
#nojoto #poetry #missingsomeone #brokenheart

मयखाने का जाम #Nojoto #Poetry #missingsomeone #brokenheart

d68d5f4bf66d6d4d03f1a21d429c5da3

Amrit Narwal

ख्यालो में डूब जाऊ, इक इक पौधा लगा प्रेम का
इस रिश्ते का बाग सजाऊँ उस रात की चौखट पर

फूलो की निर्मम सुगंध सी जिंदगी को तू महकाये
पल पल याद तेरी जो आये उस रात की चौखट पर

रंग बिरंगे फूलों से हर एक मे रंग चुराऊ
जिंदगी ऐसी रंगीन बनाऊ उस रात की चौखट पर

तू हो रानी इस बगिया की बागबाँ में हो जाऊं
सुंदर उपवन ख्वाबो का सजाऊ उस रात की चौखट पर #love #couple #memories #missingsomeone
d68d5f4bf66d6d4d03f1a21d429c5da3

Amrit Narwal

कलाम ए तकदीर क्या खूब लिखा परवरदिगार ने
हमसाया होकर जिंदगी बदली 
तेरे किरदार ने #broken #missyou #lostlove #feelingsforlove
d68d5f4bf66d6d4d03f1a21d429c5da3

Amrit Narwal

कुछ इस कदर हो मुलाकात ए सनम
गले लगा यु तुझे मिट जाए सारे गम
सुकून वो तेरे आगोश में मिले जो
भुला दे सारी गलतियां ओर मिटा दे सारे वहम

d68d5f4bf66d6d4d03f1a21d429c5da3

Amrit Narwal

नैनो से निंदिया का जाना ये वक़्त न बिता जाए रे
दिल मे जो तेरी याद बसी वो पल पल मुझे तड़पाये रे
बाते वो तेरी प्यार भरी मदमस्त मुझे कर जाए रे
दरस हो उस चान्द से चेहरे के मन मचला मेरा जाए रे

d68d5f4bf66d6d4d03f1a21d429c5da3

Amrit Narwal

ख्बाबों की दुनिया को रंगीन बनाया तेरे ख्यालो से
इश्क का अंजाम ऐसा हुआ
नींद उड़ गयी इन आँखों से

d68d5f4bf66d6d4d03f1a21d429c5da3

Amrit Narwal

तुम गए यू छोड़ के, वापिस फिर न आओगे
दिखने को हम अब भी वैसे,
मोहब्बत अब न हमसे कर पाओगे

d68d5f4bf66d6d4d03f1a21d429c5da3

Amrit Narwal

ढलते सूरज सा शांत है मन का समंदर
तेरा यू बीच मझदार छोड़ना क्या खूब सीखा गया #missingsomeonewithpiece

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile