Nojoto: Largest Storytelling Platform
narendranegi9421
  • 129Stories
  • 3.4KFollowers
  • 1.2KLove
    17.6KViews

Narendra Negi

Follow on Instagram IG-poetry.co.in

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d5b3bd9995d389b10b81c62c45c2b649

Narendra Negi

उसकी बेवफाई ने सिखाया मुझे,
खूबसूरती पर ऐतबार न करना।

बिछड़ जाने के बाद संभलना पाओ,
किसी से इतना प्यार ना करना।

वफ़ा की उम्मीद करना बेवकूफी है,
दिल को दर्द से आज़ाद करना।

उसकी रूठने से ना गिरे दिल जुदा,
किसी को ऐसे दिलआश्क़ार ना करना।

प्यार के चरणों में ना गिर जाना,
बेवजह उधार ना करना।

अब समझ आया है वो न थी साथ मेरे,
उसके इश्क़ को इतना आदर ना करना।

©Narendra Negi
  #chai
d5b3bd9995d389b10b81c62c45c2b649

Narendra Negi

भगवान शिव की महिमा

धरती के श्रृंगार को बढ़ाते,
घनश्याम रंग से सजाते।
नीलकंठ महादेव, भोले भंगारे,
सृष्टि के सारे धर्मों के अधिपति विश्वकारे।

नागेंद्र वाहन पर सवार,
गंगा ज्योति से जगत को उजियार।
त्रिशूल धारी, कामदहनी धरे,
संहारक रूप में विश्व को हरे।

ध्यान में लगे जिसके मन,
उसके शोक सभी दूर हो जाते वहाँ।
करुणा के सागर भगवान शिव,
भक्तों की रक्षा हर पल करते विचित्र।

कैलाश पर्वत पर विराजते,
देवों के संग नाचते गाते।
अर्धनारीश्वर रूप धरे,
युगों तक रहे सभी के दिलों में बसे।

भोलेनाथ के भक्त बने,
भव सागर से पार पाए।
दुखों की धूप बन जाए सावर,
जीवन के सारे दुख हो जाए दूर।

महाकाल तू है अमर अविनाशी,
त्रिगुणात्मक सृष्टि के स्वामी।
कर्म बंधन से मुक्ति का दाता,
भक्तों के मन की करता है ख्वाहिश पूरी।

हर हर महादेव, शंकर भोलेनाथ,
जय हो भगवान तुम्हारे नाम जप।
सभी दुखों का हरण करो,
भक्तों की रक्षा करो सदा।।

©Narendra Negi
  #mountain#shiv
d5b3bd9995d389b10b81c62c45c2b649

Narendra Negi

d5b3bd9995d389b10b81c62c45c2b649

Narendra Negi

तुमसे मैं कैसे कहूँ, तुम मेरी क्या हो,
एक ख्वाब सा चढ़ा, ज़िंदगी का मोती हो।
तुम्हारी आँखों में छुपी है मेरी ख्वाहिशें,
तुम मेरी धड़कनों की रफ़्तार का गोल्डन फ़िश हो।

तुम मेरी सोचों के आईने हो, दिल की आवाज़ हो,
हर साँस में बसे, मेरे जीवन का मधुशाला हो।
तुम्हारी मुस्कान से सजती है दुनिया मेरी,
तुम मेरी कविताओं की अदा, चांदनी का सवाल हो।

तुम मेरे जीवन के सपनों की निशानी हो,
सबकुछ छोड़कर तुम्हें ही खोजा है रब ने।
तुम मेरी जिंदगी के बीते पलों का अर्थ हो,
तुम मेरे जन्म-मरण की कहानी, नए रवीन का चरित्र हो।

अजनबी दुनिया में मेरी पहचान हो तुम,
दिल की आगोश में मेरा आराम हो तुम।
तुम्हारी हर मुस्कान, हर बात सच्ची लगती है,
तुम मेरी कविताओं की मिस्रित मेहरबानी हो।

जब भी तुम्हें देखता हूँ, ज़िंदगी की ख़ुशी मिलती है,
तुम मेरे प्यार की सरगम, दिल की तराना हो।
तुम्हारे बिना जीना, अधूरी सी हो जाती है,
तुम मेरी कहानी के हर अक्षर का अर्थ जाना हो।

©Narendra Negi
  #titliyan #poerty
d5b3bd9995d389b10b81c62c45c2b649

Narendra Negi

#shyari
d5b3bd9995d389b10b81c62c45c2b649

Narendra Negi

कहानी अधूरी है हमारी,
हाथ थाम कर पूरा कर दो ना।

बिखरी हुई ख्वाहिशों को संग सजा दो ना,
तन्हाई के लम्हों में दर्द को बहा दो ना।

बीती रातों की तन्हाई में रोते हैं हम,
आंसूओं की बूंदें मेरी आँखों से बहा दो ना।

तुम्हारी यादों की छाया में जी रहे हैं हम,
दिल के जख्मों को ठीक कर दो ना।

कहानी अधूरी है हमारी,
ये दर्द भरी रातें सुला दो ना।

तेरे बिना हर सूरज ढल रहा है,
बस एक झलक दिखा दो ना।

मेरे जीवन की ख्वाहिश तू है,
हमारी इश्क़ की कहानी को पूरा कर दो ना।

©Narendra Negi
  #Barsaat
d5b3bd9995d389b10b81c62c45c2b649

Narendra Negi

#shayaari
d5b3bd9995d389b10b81c62c45c2b649

Narendra Negi

#shayaari
d5b3bd9995d389b10b81c62c45c2b649

Narendra Negi

d5b3bd9995d389b10b81c62c45c2b649

Narendra Negi

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile