" मैं राम लिखता हूं मैं रहीम लिखता हूं
वतन के वास्ते हूं मैं वतन की पीर लिखता हूं"
दूरभाष नंबर6392888651
79Stories
280Followers
1.2KLove
0Views
Popular
Latest
Video
ADARSH SAHU
ADARSH SAHU
गहराई में आकर तो हर नदी सांवली हो जाती है
एक तुम हो जो गोरी चमड़ी को ही सुंदर कहते हो
ADARSH SAHU
तू जो कहे हर वचन मान लूंगा तुझे प्रेम का तुझे अवतरण मान लूंगा।
तू अपनी एक झलक जो दे तोे प्रिये उस पर जीवन का सुख वार दूंगा॥
मेरी यार कोई भी हसरत नहीं है तेरे सिवा मुझ में कोई चाहत नहीं है।
तुम मुझसे मिलने का जो वचन दे वचन पर तेरे संपूर्ण युग काट लूंगा॥ #nojotophoto
ADARSH SAHU
जो जन्म दे नर को नारी वह फिरती क्यों मारी मारी
सारा जीवन जो वार दे फिर क्यों वही रहे दुखियारी
जो नर को अपना प्राण कहे वह पुरुष उसे पाषाण कहे
छल दंभ द्वेष कपट आज सब लूट रहा नारी की लाज
सदा स्वाभिमान जो सिखलाती निज स्वाभिमान ही हारी
जो जन्म दे नर को नारी वह क्यों फिरती मारी मारी
#nojotophoto
ADARSH SAHU
विद्या विस्तार करो अंबे जीवन उद्धार करो अंबे
मानव में मानवता आए वाणीं में प्यार भरो अंबे
नर नारी का भेद न हो राष्ट्र विश्वगुरु हो फिर से
सत्य निर्झरित करें सदा लेखनी में वो धार भरो अंबे
कोई अशिक्षित ना हो जग में धरा ज्ञान से पूरित हो
मिटे अज्ञान अंध सबका ज्ञान शलाक प्रज्वलित हो
झूम उठे सारी सृष्टि सप्त सुरभि सदा संचारित हो #कविता
ADARSH SAHU
ADARSH SAHU
"देखो आज हमारी लूट रही हैं अस्मितायें"
देखो आज हमारी लूट रही हैं अस्मितायें।
हर पल यहां अब छलि जा रही है सुताए॥
जहां सबसे बड़ा नारी का ही सम्मान था।
जहां प्रथम पूज्य का उनको वरदान था॥
जहां की बेटियों ने त्याग दी स्वर्ण लंका।