अजीब लोग है दुनिया में
खुद के दर्द मिटाने के लिए दूसरों का सहारा लेते है और दूसरो पे बारी आती है तो ठुकरा देते हैं
Ashwin Gohotre
हर एक दोस्त की आखरी मुलाकात,
हसी मजाक तो कुछ आसुवो के साथ,
Ashwin Gohotre
माँ है तो सब है दरखत है मेरी खुदा से
ना कर मेरी मुरादे पूरी
ना कर मेरे सपने सच
वो पूरे कर जो मेरी माँ ने देखे
Ashwin Gohotre
मौसम आज फिर बेमान हुवा,
तो कदम बडे मेहखाने की और,
वहा कीं महक थोडीसी यादे धुंदलीं कर गयी,
मदिरा आज फिर उस बेवफा कीं याद दिला गयी
JERRY_😎
Ashwin Gohotre
बचपन की बात ही कुछ और थी
उसकी एक झलक पाने के लिए
उसके पीछे पीछे जाना
उसकी और ध्यान बनाए रखने के लिए
उसकी बाजू वाली डेस्क के लिए झगड़ना
उसे छूने के लिए जन्मदिन का महीनों महीनों से ईतजार करना
बस एक झलक देखने के लिए उल्टे सीधे बहाने बना के उसके पीछे जाना
हर रोज उसकी गलियों से गुजरना,