Nojoto: Largest Storytelling Platform
rudrapratapsingh9653
  • 28Stories
  • 85Followers
  • 142Love
    0Views

Rudra Pratap Singh

my whatsapp number is 8957044923.......kavi sammelan ke liye text Karen🙏

  • Popular
  • Latest
  • Video
d4968697ae8a3beb64fdd6567938951f

Rudra Pratap Singh

शीर्षक : अवतार धरो
सब पाप के बंधन टूट रहे ।
अब बांध सबर के छूट रहे ।
वसुधा पर फैला त्राहिमाम। 
हे नाथ कसो इसकी लगाम।
धरती पर सख्त जरूरत है।
रावण हो गया कार्यरत है।
हे! राघवेंद्र कल्याण करो।
अवतार धरो अवतार धरो।।1।।

दानव फिर हो गए है सक्रिय।
प्रभु आकर करो इन्हें निष्क्रिय।
राहों पर द्यूत सभाएं हैं।
सहमी सहमी महिलाएं हैं।
रावण फिर वेश बदलता है।
नित नई सिया को हरता है।
हे! जगत नाथ उद्धार करो।
अवतार धरो अवतार धरो।।2।।

हर गली में फैला दंगा है।
दरबार नीच और नंगा है।
गलती पर चुप रह जातें है।
सब पितामह बन जातें है।
रक्षक ही भक्षक बन जाएं।
पनिहल सब तक्षक बन जाएं।
इससे पहले उपकार करो।
अवतार धरो अवतार धरो।।3।।
                        रुद्र प्रताप सिंह

©Rudra Pratap Singh #WritersSpecial
d4968697ae8a3beb64fdd6567938951f

Rudra Pratap Singh

तुमको खो देने का डर इतना लगता है।
तुमको पाने का सपना सपना लगता है।
तुमसे मोहब्बत और वो भी इस कदर,
तेरे नाम का हर शख्स अपना लगता है।
                                  रुद्र प्रताप सिंह

©Rudra Pratap Singh #Love
d4968697ae8a3beb64fdd6567938951f

Rudra Pratap Singh

उदास वो सिर्फ मुझे ही कर नही जाता!
वो मुझसे रूठकर अपने भी घर नहीं जाता!!

वो दिन गए जब मोहब्बत थी जान की बाजी,
आप किसी से कोई बिछड़े तो मर नहीं जाता!!

©Rudra Pratap Singh #brokenheart
d4968697ae8a3beb64fdd6567938951f

Rudra Pratap Singh

फटा लिबाज़ नुची आस्तीन कुछ तो है।
गरीब इस हाल में हसीन कुछ तो है।
कपड़े कीमती रखकर भी शहर नंगा है,
हमारे गांव में मोटा महीन कुछ तो है।

©Rudra Pratap Singh #village
d4968697ae8a3beb64fdd6567938951f

Rudra Pratap Singh

बेटी बचाओ                     ###बिटिया नाम करेगी रौशन###
बेटी के आ जाने से घर में आता है सावन।
करके देख भरोसा रे तू बेटी नाम करेगी रोशन।।

तुम कहते हो बेटा होगा वंश बढ़ेगा हमारा
तुम कहते हो बेटा होगा नाम करेगा हमारा
तुम कहते हो बेटा होगा होगा एक सहारा
तुम कहते हो बेटी प्यारी पर बेटा सबसे प्यारा
बेटी को तुम समझो लक्ष्मी ये महकाती है आंगन।
करके देख भरोसा रे तू बिटिया नाम करेगी रोशन।।

गर बेटी को भी समझो तुम अपना जीवन सारा
तो बेटी भी बन जायेगी जीवन संपूर्ण तुम्हारा
पर मेरी बातों को कलयुग के दुष्ट नहीं समझेंगे
एक दिन ऐसा आएगा सब बेटी को तरसेंगे
बेटी को भी मौका दो जरा समझो इनके इमोशन।
करके देख भरोसा रेे तू बेटी नाम करेगी रोशन।।

एक बेटी का सारा जीवन नहीं होता आसान
कोख से बच कर आती है तो दुष्ट करे परेशान
दुष्ट करें परेशान हजारों कष्ट है सहती
सब कष्टों को सहकर बेटी नहीं किसी से कहती
बेटी को भी झूम लेने दो जब आता है सावन।
करके देख भरोसा रे तू बिटिया नाम करेगी रोशन।।

हर शक्ति क्षेत्र को बेटी अब आजमाने लगी है
देश की सेवा करने को सेना में जाने लगी है
सेना में जाने लगी है सब लक्ष्य पाने लगी है
 चूल्हा चौका छोड़कर शासन चलाने लगी है
समाज को सारे एक दिन बेटी दिखलाएगी दर्पण।
करके देख भरोसा रे तू बिटिया नाम करेगी रोशन।।

आज आप लोगों से मैं एक प्रश्न पूछता हूं
इस प्रश्न का उत्तर पाने को हर दिन मै जूझता हूं
सब चाहते हैं बेटा हो एक दिन तुम बेटी चाहोगे 
गर बेटी ही न पैदा हो तो बहू कहां से लाओगे
बेटी को जीवन पाने दो ये चमकाती है आंगन।
करके देख भरोसा रे तू बिटिया नाम करेगी रोशन।।
                                 -- रुद्र प्रताप सिंह

©Rudra Pratap Singh

d4968697ae8a3beb64fdd6567938951f

Rudra Pratap Singh

दौलत पर कई जिस्म मिले बाजारों में,
पर उसके बोसा लेना का अंदाज अलग था।
                                     रुद्र प्रताप सिंह

©Rudra Pratap Singh #ishq
d4968697ae8a3beb64fdd6567938951f

Rudra Pratap Singh

न नेता ,न चुनाव, न रैली न गाड़ी से मतलब है।
साहब गरीबों को बस अपनी दिहाड़ी से मतलब है।
                                              #रुद्र प्रताप सिंह#

©Rudra Pratap Singh #Struggle
d4968697ae8a3beb64fdd6567938951f

Rudra Pratap Singh

शहर जहां कमरों में कैद हो जाती है जिंदगी।
सब लोग उसे बड़ा शहर कहते है।

©Rudra Pratap Singh #शहर
d4968697ae8a3beb64fdd6567938951f

Rudra Pratap Singh

सोचा था वो मिलेंगे तो ढेरों बातें करूंगा,
सामने आए तो खुद को ही भूल बैठे हम!!
                                   #रुद्र प्रताप सिंह#

©Rudra Pratap Singh #Heart
d4968697ae8a3beb64fdd6567938951f

Rudra Pratap Singh

بارشوں کا یہ موسم, कोयलें मधुर गीत गाने लगी।
वृक्षों पे कोपें भी आने लगी।
मौसम भी पूरी जवानी में है।
बादल भी अपनी रवानी में है।
लड़कियां बरखा गीत गाने लगीं।
औरतें देखो कपड़े उठाने लगीं।
बारिश ने खेतों को नहलाया है।
अन्नदाता के चेहरे से गम धोया है।
गांव के बच्चो में देखो फैली उमंग।
मानो होंठो पे छाया हो पानी का रंग।
देखो जीव भी सारे है उल्लास में।
मर रहे थे बिचारे सभी प्यास में।
सबके होठों की मुस्कान बोल उठी।
देखो बारिश हुई देखो बारिश हुई।

©Rudra Pratap Singh #barish
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile