Nojoto: Largest Storytelling Platform
imranilahi7797
  • 96Stories
  • 484Followers
  • 987Love
    680Views

Imran Ilahi

""रूह को सितम मिले,मिली किरदार को तोहमतें रंजीदा है ज़िन्दगी ,शायद दफन कर दूं मोहब्बतें ?

https://www.youtube.com/channel/UCIOIdGUgwVf4QXIjFRVoMJw

  • Popular
  • Latest
  • Video
d41fe135ed0c2f2ab3ea34a7f213a8b5

Imran Ilahi

खामोश भी रह लिया ,सब्र भी कर लिया ,फ़क़त हासिल गम ही कर सका✍️imran ilahi #solitary
d41fe135ed0c2f2ab3ea34a7f213a8b5

Imran Ilahi

इमकान दिखते नही कि फिर से आबाद हो दिल मेरा ,लगता है उम्र मेरी बहते अश्को में ही गुज़र जानी है ✍️imran ilahi #alone
d41fe135ed0c2f2ab3ea34a7f213a8b5

Imran Ilahi

सुकूं नज़र कहीं आता नही करूँ तो क्या करूँ 
होकर बेबस आज खुदकुशी करने को दिल चाहता है ✍️imran ilahi #sucide
d41fe135ed0c2f2ab3ea34a7f213a8b5

Imran Ilahi

कब तक रहूँगा यूँ ही मैं तन्हा अंधेरी रातों में 
लगता नही कि जीते जी मुकम्मल हो सकूँगा यहाँ ✍️imran ilahi #shayri
d41fe135ed0c2f2ab3ea34a7f213a8b5

Imran Ilahi

कुर्बान कर दूंगा खुद को आपकी पाक मोहब्बत पर 
उफ्फ तक न करूँगा अपनी इस पाक मोहब्बत पर 

वक़्त रह रह सताए या तमाशा बनाये मेरा गम नही
स्याह दाग न आने दूँगा अपनी इस पाक मोहब्बत पर

फिक्र नही मुझे इस जमाने की जलील निग़ाहों की 
न पड़ने दूँगा साया रुसवाई का कभी इस पाक मोहब्बत पर

दिल राजी है ,रूह राजी है मेरी ओर क्या चाहिए 
कर दूंगा खुद को वक्फ अपनी इस पाक मोहब्बत पर

अंजुम वक़्त का तकाजा है आओ अश्को से सब्र करते है 
इलाही है कुर्बान हमेशा अपनी इस पाक मोहब्बत पर
✍️इमरान इलाही #Love
d41fe135ed0c2f2ab3ea34a7f213a8b5

Imran Ilahi

दिल बेताब है तेरी काली जुल्फों में सो जाने को 
दे इजाजत लबो को चूमकर रूह में उतर जाने को

तस्व्वुर करता हूँ जब तेरी नशीली आँखों मे तैर जाने का
चेहरा खिल उठता है मेरा फिर से तुझमें संवर जाने को

लब खुश्क है ,दिल की धड़कनों में हलचल उफान पर है
सांसे महक रही है तेरी सांसों में ठहर जाने को

है इंतजार किस पल का अंजुम यूँ वक़्त ए इश्क़ जाया न कर
इलाही बैठा है बेसब्र तेरी रूह में इश्क़ ए शहर बनाने को
✍️इमरान इलाही #message दिल बेताब है तेरी काली जुल्फों में सो जाने को 
दे इजाजत लबो को चूमकर रूह में उतर जाने को

तस्व्वुर करता हूँ जब तेरी नशीली आँखों मे तैर जाने का
चेहरा खिल उठता है मेरा फिर से तुझमें संवर जाने को

लब खुश्क है ,दिल की धड़कनों में हलचल उफान पर है
सांसे महक रही है तेरी सांसों में ठहर जाने को

#message दिल बेताब है तेरी काली जुल्फों में सो जाने को दे इजाजत लबो को चूमकर रूह में उतर जाने को तस्व्वुर करता हूँ जब तेरी नशीली आँखों मे तैर जाने का चेहरा खिल उठता है मेरा फिर से तुझमें संवर जाने को लब खुश्क है ,दिल की धड़कनों में हलचल उफान पर है सांसे महक रही है तेरी सांसों में ठहर जाने को

d41fe135ed0c2f2ab3ea34a7f213a8b5

Imran Ilahi

मालूम है मुझे तू आज भी मुझे खुश देखना चाहती है मगर ये मुमकिन नही होगा तेरे बिन क्योकि मेरी खुशी तुझसे है तुझ बिन नही😭
d41fe135ed0c2f2ab3ea34a7f213a8b5

Imran Ilahi

आज भी मोहब्बत करता हूँ मैं तुझे बेपनाह तू एक बार मेरे ज़िस्म ओ रूह के एहसास को छूकर तो देख😭
d41fe135ed0c2f2ab3ea34a7f213a8b5

Imran Ilahi

काश तू मेरी ज़िंदगी मे आई होती तो आज इलाही यूँ गमजदा आशियानों में तन्हा ना रह रहा होता😭
d41fe135ed0c2f2ab3ea34a7f213a8b5

Imran Ilahi

फुर्सत  ना मिली दिल को  एक पल  मुस्कराने की 
कोशिश मैं करता भला कैसे दिल को समझाने की

हर दफा नाकाम होता ही रहा हूँ मैं इन उलझनों में
करूँ कैसे मैं कोशिशें इस ज़िन्दगी को बहलाने की

फाके दर फाके होते है मेरे अक्सर यूँ तो आजकल
चेहरे पर रंगत भी ना रही अब मेरे खिलखिलाने की

तन्हा स्याह रातें नोंच नोंच खाये जा रही है मुझको
लगता है उम्मीदें ना रही है मेरे फिर से मुस्कराने की

वफ़ा ओ ऐतबार का जरिया मेरा दरिया में बह गया
जरूरत ही ना रही अब कोई खुद पर मेरे इतराने की

मायूसियों ने भी आशियाने बना लिए है अब बेशुमार
अब तलब ही ना रही है खुद को काबिल कहलाने की

जर्द चेहरे से कैसे मुस्कराउं,ख्वाबो को कैसे समझाऊँ
इलाही ख्वाहिश ए महरूम है,चाहत नही मुस्कराने की

✍️इमरान इलाही
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile