Nojoto: Largest Storytelling Platform
twinkletaneja5866
  • 28Stories
  • 39Followers
  • 231Love
    0Views

twinkle taneja

I do not have any such thing which can be completed by writing on the pages.

  • Popular
  • Latest
  • Video
d37c2293aa322fb10ad8e26891b0e88a

twinkle taneja

White तुम आइंस्टाइन जैसे तेज़ हो, मैं हूं एकदम बेवकूफ प्रिय,
मैं पढ़ी हूं सरकारी स्कूल से,
तुम सीबीएसई के छात्र प्रिय।।

©twinkle taneja #love_shayari  quotes on life

#love_shayari quotes on life

d37c2293aa322fb10ad8e26891b0e88a

twinkle taneja

मैं अभी उसे बोहोत समझा रही हूँ।।
हर तरह से समझा रही हूँ।
हमे क्या पसंद ,नहीं ,पसंद सब बता रही हूं।
क्या अच्छा लगता हमे ,क्या बुरा, सारी बातें बता रही हूं
कुछ समय और देख लेती हूँ उसे।।
समझ गया तो ठीक है ।
 नही तो,
एक वक्त ऐसा भी आएगा


जब मैं खुद को  ही समझा लूँगी।।😊👍

©twinkle taneja #selflove
d37c2293aa322fb10ad8e26891b0e88a

twinkle taneja

इश्क़  हो रहा है तुमसे क्या किया जाए
रोक ले खुद को या होने दिया जाए
जिसका इंतेज़ार मुझे  ना जाने कितने अरसे से था
आज लौट आए है वो  आज मेरे पास
लेकिन अब मेरा दिल नही मेरे पास
अब आप ही बताओ क्या किया जाए
आप जाएंगे खुद ।
की आपको निकाल दिया जाए


कसमकस सी ये ज़िन्दगी है मेरी
सोचने का समय चाहिए 
बताती हूँ ,,सोच कर मैं
अभी कुछ नही कह pau😓😔🦋

©twinkle taneja #VantinesDay
d37c2293aa322fb10ad8e26891b0e88a

twinkle taneja

sorry kehna hai yaar
ज़्यादा तो नही ,पर हां,kuchh महीनों से,
मेरे कदम बहक रहे थे
किसी ओर की तरफ कदम बढ़ रहे थे 
मैं
धीरे धीरे तुझे भुला रही थी ,
क्योंकि एक अजनबी से प्यार का एक एहसास  होने लगा था ,
पर वो प्यार नही ,धोखा हो रहा था।
आज मैंने ये जान लिया 
।उस से अपना ध्यान हटा लिया
अब फिर से मेरा ध्यान सिर्फ तुझ पे है।
यही कारण है कि आज फिर से तेरी याद आ रही है।
माफ करना मुझे 

,तू मेरे से प्यार करता था या नही 
ये तो नही जानती ।लोकिन मैं तो करती 
थी न।,,फिर कैसे मेरे कदम किसी और कि ओर जा rhe thai

कैसे koi ओर मेरे दिल मे समा सकता है यार
गलती हमारी ये माफ करना
ये गलती हमारी माफ करना।

मेरे कदम ये सोच कर बढ़े थे उस ओर
मुझे लगा वो मेरी तरह है,तेरी तरह है
पर अब मैं जान गई। use pehchan gai
कोई न तेरे जैसा हुआ है ,ना कभी होगा।।

बस अब दिल मे एक सुकून है तू था ,तू है, तू ही  रहेगा अब मेरे इस दिल मे क्योंकि तू ही मेरा इश्क़ सुकून औऱ जुनून है।

i love you forever

©twinkle taneja #promiseday
d37c2293aa322fb10ad8e26891b0e88a

twinkle taneja

मेरा खुद से ओर तुमसे एक वादा है।आज कि
मेरे इस दिल  कोई नही आएगा।।

तु था,तु है,और हमेशा तु ही रहेगा,,
मेरे इस दिल मे।।❤️

happy promise day

©twinkle taneja #promiseday
d37c2293aa322fb10ad8e26891b0e88a

twinkle taneja

kisi ko gulab dena ,ishq nhi hota
उसे गुलाब की तरह रखना ,इश्क़ होता है।।

HAPPY rose. DAY🌹

©twinkle taneja #Happiness #happy_rose_day🌹🌹❤️❤️🦋

#roseday

#Happiness happy_rose_day🌹🌹❤️❤️🦋 #roseday

d37c2293aa322fb10ad8e26891b0e88a

twinkle taneja

एक चोट दिल पर गहरी लगा गए।
मानो मौत की सजा सुना गए।।
ये सच है कि  ये जख्म अब भरेगा नही,
 दिल चाह कर भी किसी और से प्यार करेगा नही।।
 हाँ तेरे जाने से दुनिया वीरान सी लगती है
मेरी दासता सुनने वालों को ये कहानी सी लगती है।।

जख्म अब भी गहरा है।ताजा है और रहेगा हमेसा,,,
देखने वालों का क्या है ,उन्हें तो मेरी चोट भी पुरानी  ही लगती है।।

ऐसा कोई दिन, कोई वक़्त, कोई पल नही जाता,
जिसमे मुझे तेरा खयाल नही आता।।


नींद से तो जैसे  मेरी,,,दुश्मनी सी हो गई है
दिल में साँस की कमी  सी हो गई है

अब एक दिन तू किसी और का हो जाएगा ,,,,
ये सोच सोच कर पल पल मरती रहती हूं 
नज्में लिखती हूँ और खुद ही रात भर उसे पढ़ती रहती हूं


अब और क्या लिखूं ,,

अंत मे बस इतना ही।

अगर कभी मेरी यादों से तेरी, आजादी हो जाए।।
अगर किसी और से तेरी शादी हो जाये,।।

तो,,,हो सके तो ,मेरे इश्क़ का मुझे दान देना
अपनी बेटी को मेरा नाम देना।।

©twinkle taneja #feelings
d37c2293aa322fb10ad8e26891b0e88a

twinkle taneja

जख्म_ ऐ_ ताजा की शिकायत भी नही जाती।,क्या करूँ उस से मुहब्बत भी नही जाती। 🙂

खुद चल कर उसके पास न जाने की कसम तो खाई है ।,,लेकिन उसकी तस्वीर देखते रहने की चाहत भी नही जाती।🙂

 अब मैं अपना गम कैसे दिखाऊ उसे, हँसी मैं गम को छुपाने की महारत भी नही जाती। 🙂

नही गिरने दिया अश्क़ों को पलको से मैंने, मगर अश्को को गिर जाने की फितरत भी नहीं जाती। 

क्या करूँ उससे मोहब्बत भी नही जाती,
और उस से ये बात अब कही भी नही जाती।।
क्या करु उस से मुहब्बत भी नही जाती।।
नही जाती ,नही जाती।।😊

©twinkle taneja #Love

Love #Quotes

d37c2293aa322fb10ad8e26891b0e88a

twinkle taneja

आज फिर  एक बार दिल ने तुम्हे आवाज़ दी है
पता है तुम सुनोगे नही,
 मगर फिर भी दिल ने आवाज़ दी है
आज फिर से दिल ने तुझे याद किया है।
आज फिर  से दिल ने तुझे दुआ दी है।

बोहोत समझाया इस दिल को ।
मगर मेरी बिना सुने इसने,
आज ये किया है।

क्या करूँ ,अब तू ही बता।
क्या थी मेरी खता ,अब तू ही समझा
समझना चाहती हूँ अब मैं इसे
बस एक बार आ, और मुझे समझा

मुझे समझा क्या थी मेरी खत्ता
क्यों इतने दूर चले गए तुम
की अब आवाज़ भी नही तू मेरी सुनता।


एक समय था जब ,बिना कहे सुने तू सब समझ जाता था
औऱ अब _________________
kyun इतना है तू मुझसे रूठा

©twinkle taneja #SAD
d37c2293aa322fb10ad8e26891b0e88a

twinkle taneja

मैं सोचती थी जो दिल मे है वो किस्मत मैं भी होगा।
लेकिन ,,
आज वो दिल मे तो है।
पर किस्मत मैं नही।।😞💔

©twinkle taneja #FadingAway
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile