Nojoto: Largest Storytelling Platform
nikhilkumar6445
  • 62Stories
  • 4.8KFollowers
  • 557Love
    0Views

Nikhil Kumar

Give and Take respect is my attitude

  • Popular
  • Latest
  • Video
d1f50ae9d21e63fbf01b8884ca296f42

Nikhil Kumar

साबुत आईने में टूटा हुआ चेहरा😔 किसका है

बुलाओ इसे,कौन है🤔,ये घर क्यों नहीं जाता

हां साहब ,मेरा कोई अपना नहीं,रास्ते अंजान हैं🚶‍♂️

कौन हूँ, अरे!😳 मैं कौन हूँ मुझे याद ही नहीं आता।😊
@_Nikhil

d1f50ae9d21e63fbf01b8884ca296f42

Nikhil Kumar

रुक जा निखिल अब काफिलों के पीछे कब तक जाएगा,
काफिला रुकता  नहीं दर बदर हो जाएगा,

उतर रहा है जहाँ वो दरिया नही समंदर है,
तुझे तो तैरना भी नहीं आता तू मर जाएगा।
@_Nikhil

d1f50ae9d21e63fbf01b8884ca296f42

Nikhil Kumar

❣️कहते हैं दिलों की मोहब्बत कभी नहीं मरती,

फिर ये नम आँखें असर क्यों नहीं करती,

कभी कहते थे आपके बिन जिंदगी जिंदगी नहीं लगती,

पूछो कोई क्या अब मेरी कमी कमी नहीं लगती,

रात हो जाये दरवाजे बंद हों खिड़किया खुली रह जाएं,

लौट आओ इसके पहले इन आँखों की रोशनी बनकर,

सच ये भी जिंदगी मिटाने में एक घड़ी नहीं लगती।❣️
@_Nikhil

d1f50ae9d21e63fbf01b8884ca296f42

Nikhil Kumar

"अमलन अश्क़िया इंसान से वाकिफ़ हो,

अग्यार हो जाओ नया यार देख लो,

आक़िबत खाक होना है वरक़ ए मोहब्बत एक दिन,

अफ़सोस होता है अफ़सुर्दा अब्सार देखकर।"
       
    @_Nikhil

d1f50ae9d21e63fbf01b8884ca296f42

Nikhil Kumar

"अलग था जिसका अंदाज ए बयां शायरी का,

कायल था जिसका सारा जहान शायरी का,

छोड़कर गया है दिलों में शायरी की चमक ,

और बुझ गया देखो एक इंसान शायरी का।"

   @Nikhil

d1f50ae9d21e63fbf01b8884ca296f42

Nikhil Kumar

"मुस्कराकर मेरे सारे  गम बाँट लेती है,

हाँथ काटता हूँ तो पैर काट लेती है,

गजब का रंग है हम दोनों के इश्क का,

छुवन चुम्बन में अधर काट लेती है।"

@_Nikhil "मुस्कराकर मेरे सारे  गम बाँट लेती है,

हाँथ काटता हूँ तो पैर काट लेती है,

गजब का रंग है हम दोनों के इश्क का,

छुवन चुम्बन में अधर काट लेती है।"

"मुस्कराकर मेरे सारे गम बाँट लेती है, हाँथ काटता हूँ तो पैर काट लेती है, गजब का रंग है हम दोनों के इश्क का, छुवन चुम्बन में अधर काट लेती है।" #Shayari

d1f50ae9d21e63fbf01b8884ca296f42

Nikhil Kumar

Alone  "तुम जिंदगी हो जिंदगी से मोहब्बत है मुझे,

पर ज़िल्लत की जिंदगी से नफरत है मुझे,

मंजिल के रस्ते पर एक मोड़ पर टूट गया हूँ,

कोई इतना बदल सकता है हैरत है मुझे।"

@_Nikhil
d1f50ae9d21e63fbf01b8884ca296f42

Nikhil Kumar

"जब मिले थे तुम्हारी आँखों में एक नगमा पढ़ा था ,

जब अकेला होता हूं धड़कन उसे ही गुनगुनाती हैं,

आँखों मे काले मेघ छाए रहते हैं बरसने के लिए,

 रातें सुलगती हैं तो सब वादे सब बातें याद आती हैं।"

@_Nikhil
d1f50ae9d21e63fbf01b8884ca296f42

Nikhil Kumar

"कलम निरक्षर किताब अनपढ़ हो गयी,

कल रात जब तुम बिना बात किये सो गई,

फिर न नींद आयी न सोने का ख़याल आया,

अंधेरा हंसने लगा आँख चुपके से रो गयी।"

            @_Nikhil कलम निरक्षर किताब अनपढ़ हो गयी,
कल रात जब तुम बिना बात किये सो गई,
फिर न नींद आयी न सोने का ख़याल आया,
अंधेरा हंसने लगा आँख चुपके से रो गयी।
@_Nikhil
😍😍😍😍😍😍

कलम निरक्षर किताब अनपढ़ हो गयी, कल रात जब तुम बिना बात किये सो गई, फिर न नींद आयी न सोने का ख़याल आया, अंधेरा हंसने लगा आँख चुपके से रो गयी। @_Nikhil 😍😍😍😍😍😍 #Shayari

d1f50ae9d21e63fbf01b8884ca296f42

Nikhil Kumar

"रेत पर बैठकर लहरों का लुफ्त लेना, उफ़

गाँव की छत से शहरों का लुफ्त लेना,उफ़

धूप में छाँव में नदी किनारे गाँव में,

बैठकर नजरों से नजरों का लुफ्त लेना, उफ़।"

@_Nikhil
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile