Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikassihag2320
  • 9Stories
  • 114Followers
  • 72Love
    0Views

🚩jat.writer🚩

Choudhary

  • Popular
  • Latest
  • Video
d115ccec9ef66fd9d4d136bc17d05b9a

🚩jat.writer🚩

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से #प्यार करते हो। #pyaar #Love #SAD
d115ccec9ef66fd9d4d136bc17d05b9a

🚩jat.writer🚩

बड़ी मेहनत कमा करके जाट सोना उगाता है।

कलेजा उठ जाता है, जब वह कस्सी बैठाता है।।

सदा ऊंचे व नीचे खेत को करता रहे समतल-2

दिन में जोतकर बोकर रात पानी लगाता है।

खरीदा खाद था महंगा, बीज बाजार से लाया-2

नकली है नहीं उगता हाथ माथे लगाता है।।

किया जो खेत में पैदा, ढेर मण्डी में लग जाता-2

सेठ मुट्ठी में भर-भर कर खड़ी बोली लगाता है।।

उठाकर खेत से गन्ना ये मिलों में पहुंचा देता-2

पसीना छूट जाता है कि वो पर्ची थमाता है।

ओमपाल ऐसा हाल जाटों का दीवानों सा-2

पंडा घुस के घर अंदर, सेठ बाहर से खाता है।।

@jat.writer #waiting
d115ccec9ef66fd9d4d136bc17d05b9a

🚩jat.writer🚩

मैं जाटों की गौरव गाथा को सही सुनाना चाहता हूं।

उसका सच्चा इतिहास खाश सबको बतलाना चाहता हूं।।

धरती ही कर्म, धर्म धरती, धरती ही भरा खजाना है।

धरती ही जननी इनकी, धरती में अन्न उपजाना है।।

धरती ही रक्षा हित इनका होता सब ताना बाना है।

कभी सीम कभी सीमा पर जाटों को बैठा पाता हूं।।

सिर कलम चाहे हो जाए धरती की लाज बचाता हूं।।
✍️@jat.writer #message
d115ccec9ef66fd9d4d136bc17d05b9a

🚩jat.writer🚩

ना छंदों का ज्ञान मुझे, ना दोहा या चौपाई का।ना ही राग और ना ही रागनी, ना ज्ञान किसी कविताई का।।ना भाट, कवि, भजनी व सांगी, ना साधु संत वैरागी हूं।थोड़ी-थोड़ी जट विद्या से मैं बणग्या खट रागी हूं।।चलते-चलते सोते जागते ध्यान में कुछ आ जाता है।कभी-कभी लिख देने से वह छंद एक बन जाता है।।
✍️@jat.writer #worldnotobaccoday
d115ccec9ef66fd9d4d136bc17d05b9a

🚩jat.writer🚩

कभी कभी सोचता हु , क्या जाट होना एक अलग
एहसास है ,
क्या इन् रगों में बहता खून कुछ खास है ,
लेता हु हतियार हाथो में किसकी जान बचाने को ,
झुक जाता किसी का साचा प्यार पाने को .
... ...
डरता हु बस रब से उसका आशीष पाने को ...
मर जाता हु अपने देश की आन बचने को ....
.यहे देख पता लगा "जाट " होना कुछ खास है इसलिए
एक जाट क दिल में यहे अलग एहसास है
हाँ जाट होना कुछ खास है ,कुछ खास है
@jat.writer #veins
d115ccec9ef66fd9d4d136bc17d05b9a

🚩jat.writer🚩

इज्जत #दोगे_तो #इज्जत #मिलेगी
 #वरना_आप #भले ही #कलेक्टर_री #औलाद #हो 
#अटे #घण्टा ही #फर्क #नी #पड़े.
jat.writer✍️ #veins
d115ccec9ef66fd9d4d136bc17d05b9a

🚩jat.writer🚩

मैं वो जाट हूँ जो किसी के चलाये ते चाले ना,
मिटाए ते मिटे ना,
हटाये ते हटे ना,
डराए ते डरे ना,

बस मैं भूखा हु प्यार का,
ना मन लालच पिस्से का,
ना मन घमंड म्हारे रुतबे का,
मन शौक से तो बस यारी का, भाईचारे का,

ठाट अपने देसी,
रुतबा अपना देसी,
स्टाइल अपना देसी,
फेर के चीज़ म्हारे आगे विदेशी...
🚩jat.writer🚩 #jat #jatpoem #writer #jatwriter
d115ccec9ef66fd9d4d136bc17d05b9a

🚩jat.writer🚩

विघन बाधाओं से जो घबराता नहीं
भाग्य पर निर्भर रहकर जाट कभी पछताता नहीं
काम कितना ही कठिन हो अकुलाता नहीं
भीड़ पडऩे पर भी जाट भय खाता नहीं
होता है एक आन में इसका बुरा दिन भी भला
सब जगह सब काल में जाट रहता है फला फूला
करना होता है काम कल, भय उसको आज ही
सोचता है जो कुछ भी जाट कर दिखाता है वही
मानता अपनी सदा है सुनता है सबकी कही
मदद करता है जाट इस जग में अपने आप ही
भूल कर भी यह दूसरे का मुंह कभी तकता नहीं
सिद्धि को पाए बिना ये जाट रुक सकता नहीं
सेबी अपनी भूमि का बार बार पछताए
जाट पराई भूमि को मारे ओर खा जाए
Choudhary ✍️ #jat #Choudhary #writer #farmer #
d115ccec9ef66fd9d4d136bc17d05b9a

🚩jat.writer🚩

कमा के इतनी दोलत भी मै अपनी माँ को दे      न 
पाया,
के जितने सिक्को से #माँ मेरी नजर उतारा करती थी.   Choudhary ✍️ #Wo #writer #Mom #SAD #follow

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile