Nojoto: Largest Storytelling Platform
namitajain4770
  • 18Stories
  • 27Followers
  • 133Love
    0Views

Namita Jain

  • Popular
  • Latest
  • Video
d034aefd404291c4956f037d6fd588ff

Namita Jain

પ્રિય પપ્પા पापा है तो हमे क्या गम है,
पापा है तो परेशानिया कम है, 
पापा है तो हर मुश्किले आसान है, 
पापा है तो ही तो हम है ।1।

जन्म दिया मॉ ने तो नाम दिया आपने पापा, 
दुआ करी मॉ ने तो पूरी करी आपने पापा, 
आपके नाम से ही तो जाने जाते है हम, 
आपके बिना तो हम कुछ भी नहीं पापा ।2।

आपके रहते नही होती कोई ख्वाईश अधूरी, 
आप साथ है तो होती हर इच्छा पूरी, 
बिना मांगे ही सब कुछ दे देते हो आप पापा, 
मॉ अगर जन्नत है तो आप जन्नत के भगवान हो पापा ।3।

खुद फटे जूते पहनकर बेटे को नए जूते दिलाते, 
बचपन से ही बेटे की हर ख्वाईश पूरी कर जाते, 
कभी पिता तो कभी दोस्त होने का फर्ज निभाते,
खुद की जरूरतें भुला उसकी सारी जरूरते पूरी कर जाते ।4।

पिता और बेटी का रिश्ता बहुत खास होता है, 
एक पिता ही होता जो बेटी के दिल के पास होता है, 
सही और गलत सिखाने के लिए कठोर वो बन जाता है, 
लेकिन बेटी की बिदाई के समय सबसे ज्यादा भी वही रोता है।5। #FathersDay #FirstLove ♥
d034aefd404291c4956f037d6fd588ff

Namita Jain

वो तो जानवर है जो कुछ नहीं कहते है, 
तुम्हारी दी गई हर मुश्किले चुप चाप सहते है, 
पर तुम्हे शर्म नही आती क्या तूम तो इंसान हो,
या इंसान के अंदर अब सिर्फ शैतान रहते हैं ।।

जो तुम्ने किया है उसका फल भी जरूर मिलेगा,
ऊपर वाला इसका इंसाफ भी जरूर करेगा, 
अभी भी समय है संभल जाओ एे इंसान, 
वरना एक दिन तु भी एेसी ही बुरी मौत मरेगा ।।

ऐसे ही नहीं फेल रहा दुनिया में ये कोरोना, 
पता चल रहा अब तुझे भी क्या होता अपनो को खोना,
लगी है ये उन निर्दोष पशुओं की ही बद्दुआ, 
पड़ रहा है तुझे अब खुद की ही करनी पर रोना ।।
   ✒ @Namita Jain #RIPHUMANITY #Karma #shameonhuman 😔✒
d034aefd404291c4956f037d6fd588ff

Namita Jain

LOVE  मेरा है एक छोटा सा खुशहाल परिवार, 
जहा होता पापा का दुलार, 
मॉ का खूब सारा प्यार, 
और होती भाई बहन की खट्टी मीठी तकरार ।।

पापा करते है हमारी सारी इच्छा पूरी, 
पापा के होते नहीं रहती कोई ख्वाईश अधूरी, 
पापा के लिए परिवार से बड़ा कोई धन नहीं, 
मन उनका इतना *निर्मल* जितना कोई जल नहीं ।।

छोटे से इस आशियाने में मिलता *ममता* का प्यार, 
निस्वार्थ मन से करती वो परिवार की देखभाल, 
सबकी खुशी के लिए रहती वो हमेशा तैयार, 
मॉ से भी ज्यादा कोई कर सकता है क्या हमसे प्यार ।।

एेसा है मेरा छोटा सा खुशहाल परिवार .......

*नम्रता* सी बोली बोले ऐसा सबका है कहना, 
सब काम मे है निपूर्ण ऐसी है मेरी बहना, 
मुझे प्रोत्साहित करने में इसका बहुत बड़ा हाथ है, 
मुझे नहीं होती कोई तकलीफ जब तक ये मेरे साथ है ।।

इस प्यारे से परिवार में है एक और व्यक्ति विशेष, 
है ये परिवार की शान ये है मेरा भाई *मितेश*,
छोटे से परिवार का है ये बड़ा सलाहकार, 
जान से भी ज्यादा करता है ये हम से प्यार ।।

ऐसा है मेरा छोटा सा खुशहाल परिवार.....
@Namita Jain ✒ #Family #Love #Life #jannat ♥ ✒
d034aefd404291c4956f037d6fd588ff

Namita Jain

क्यूँ डरते हो आने वाली उस मौत से, 
वो तो एक न एक दिन जरूर आएगी, 
डरना है तो डरो इस स्वार्थी दुनिया से, 
पता नहीं कब तुम्हारे लिए मौत बन जाएगी ।। #fear #selfish ✒
d034aefd404291c4956f037d6fd588ff

Namita Jain

जाने कब वो नया सवेरा आएगा, 
कब वो फिर से चेहरो पर हँसी लाएगा,
करते है हम ऊपर वाले पर भरोसा, 
वो जल्द ही फिर से नई रोशनी लाएगा ।। #sunrays #NayaSavera #gocoronago ✒
d034aefd404291c4956f037d6fd588ff

Namita Jain

इस दुनिया में है मेरे बहुत से यार, 
करते है जो मुझसे बहुत ज्यादा प्यार, 
लेकिन जब भी होती है मेरी हार, 
याद आता मुझे सिर्फ मेरा परिवार, 
जहा होता मॉ का प्यार,पापा का दुलार, 
दादा दादी की फटकार 
भाई बहन से मीठी तकरार 
वही होता एक खुशहाल परिवार ।। #Family #Love #world
d034aefd404291c4956f037d6fd588ff

Namita Jain

जो हाथ मिलाना पहले दोस्ती का मान कहलाता था, 
वही हाथ मिलाना आज मौत का फ़रमान कहलाता है।।

✒ नमिता जैन 
@Namitajain #Love #socialdistancing
d034aefd404291c4956f037d6fd588ff

Namita Jain

मॉ की ममता में इतनी शीतलता कैसे होती हैं, 
सारे सुख हमें देकर,सारे गम खुद ले लेती है, 
हमारे हसने पर हसती और रोने पर वो भी रो देती है ,
इसलिए भगवान से बढ़कर हमारे लिए मॉ होती है ।।

कैसे शुक्रिया करू उस मॉ का जिन्होंने मुझे जन्म दिया, 
कैसे शुक्रिया करू उस मॉ का जिन्होंने बिन मांगे सब कुछ दिया, 
कैसे शुक्रिया करू उस मॉ का जिन्होंने सारी खुशीयां मुझे दे दी, 
और कैसे शुक्रिया करू उस मॉ का जिन्होंने अपना सब कुछ मुझे दे दिया ।।

शब्द कम है मॉ के प्यार को बयां करने के लिए, 
शब्द कम है मॉ के त्याग को बयां करने के लिए, 
कैसे शुक्रिया करू सिर्फ एक दिन में मॉ का, 
साल के 365 दिन कम है मॉ को शुक्रिया अदा करने के लिए ।।

 ✒ नमिता जैन 
@Namitajain #MothersDay #maa ♥
d034aefd404291c4956f037d6fd588ff

Namita Jain

माँ 
उन सभी माताओ को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं जिन्होंने मुझे एक अद्भुत दोस्त दिया ।।
Happy Mother's Day ❤️❤️ #माँ
d034aefd404291c4956f037d6fd588ff

Namita Jain

Maa  
क्या कहु उस इंसान के बारे में, 
जिसे खुद उस भगवान ने बनाया है, 
अौर जो हमारे लिए भगवान भी नहीं कर सकते, 
वो सब मेरी मॉ ने हर पल करके दिखाया है ।1।

हा मॉ पता है मैं आपसे बहुत लड़ाई करती हू, 
और गुस्सा भी सबसे ज्यादा आप पर ही करती हू, 
पर मॉ आपको तो पता है न, 
इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार भी आपसे ही करती हू ।2।

कहते है मॉ और बच्चों का रिश्ता दोस्तों की तरह होता है,
दोनो रिश्तो मे लड़ाई, गुस्सा,प्यार सब एक जैसा ही होता हैं, 
पर मॉ की दोस्ती में नफरत नहीं होती,
आखिर माफी का पहला अक्षर भी तो मॉ ही होता है ।3।

हा मॉ में कहती हु आपके बिना मे सब कर लुंगी, 
लेकिन मुझे पता है मे आपके बिना कुछ नहीं मॉ, 
में जब सोचती की एक दिन आपसे और पापा से दूर चली जाउंगी, 
उसी समय मेरी ऑखो से ऑसु आ जाते है मॉ  ।4।

आखिरी मे बस इतना कहना चाहूंगी मॉ, 
की आप से ही हमे प्रेरणा मिलती है, 
भगवान भी अगर पूछे की तु कैसा बनना चाहती है, 
ते में सिर्फ आपके जैसा बनना चाहूंगी मॉ ।5।

🖊️ नमिता जैन
@Namitajain #maa #bdayspcl #agirlwhowrites ♥
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile