Nojoto: Largest Storytelling Platform
vedbairagi6892
  • 98Stories
  • 819Followers
  • 3.6KLove
    0Views

Ved Bairagi

Follow me on instagram:- @ajnabee_shayar1 Shayar❤️ Love maa paa😘 Be Happy 😊 Ek tarfa pyar☺️ Dream comes true🤗

  • Popular
  • Latest
  • Video
ce1f637db4e5f2fa43a473f6283cd10f

Ved Bairagi

खुद की गलतियों को बताती किसी और की कहानी है, 
वो पीती शराब है पर बताती पानी है, 
और सुन ये जो महफ़िल में बैठे हैँ सब जानते हैँ, 
कि तू सिर्फ आवारा लड़की है ना किसी की मेहबूबा है और ना किसी की रानी है।। 

....वेद बैरागी~ #WinterFog
ce1f637db4e5f2fa43a473f6283cd10f

Ved Bairagi

जो खुशियां किसी को दुख देकर मिले, 
उन खुशियों से खुश होना कैसा, 
जो रात कोई ख्वाब ही ना दिखाए, 
उस रात में फिर सोना कैसा, 
जिसकी जिंदगी में हमारी अहमियत ही नहीं, 
उस इंसान का फिर होना कैसा, 
वो खुश है मुझे दुख देकर, 
तो उस इंसान के लिए रोना कैसा, 
जो मिलती हो खुशियाँ किसी को दुख देकर, 
फिर उन खुशियों का होना कैसा।। 

....वेद बैरागी~ #wetogether
ce1f637db4e5f2fa43a473f6283cd10f

Ved Bairagi

वो आजकल सपनों में दिखने लगा है, 
वरना उसका नाम कब का मिटा दीया होता, 
खुद से वादा कीया था कि कभी दुख नहीं दूंगा उसे, 
वरना उसके बेवफा होने पर सर उसका धर से हटा दीया होता।। 
उसके बेवफा होने पर बदला लूं ऐसा मैं नहीं, 
वरना क्या हूँ मैं उसे बहुत पहले बता दीया होता, 
उसकी झूटी मासूमियत ने रोके रखा मुझे, 
वरना रो रोकर चीखती उसको ऐसा सता दीया होता, 
कभी हवा को भी उसको छूने ना दीया, 
बेवफा निकलेगी पता होता तो हैवानों को उसका पता दीया होता, 
खामोश रहा हूँ तो सिर्फ उसकी ख़ुशी के लिए, 
वरना उसके पापा के कहने पर कि सिर्फ दोस्त हूँ उसका, 
कितना है उसपर हक़ उसके पापा के सामने जता दीया होता, 
खैर हम तुम जैसे नहीं जो दुख ही दें, 
अगर होते तो दुख क्या होता है तुम्हें बहुत पहले बता दीया होता।। 

....वेद बैरागी~ #wetogether
ce1f637db4e5f2fa43a473f6283cd10f

Ved Bairagi

पैसा नाम तो कमा लोगे तुम, 
पर क्या प्यार कमा सकते हो कभी, 
इश्क़ के नाम पर ठगने वाले बहुत मिलेंगे, 
क्या उस जैसा पागल पा सकते हो कभी, 
तेरी खुशियों के लिए जो मर सकता था, 
अब तुम्हारे रोने पर भी कोई रो दे क्या ऐसा ला सकते हो कभी, 
उसके ना हुए जो तुम्हारी रूह से प्यार करता था, 
क्या जिस्म से प्यार करने वाले को चाह सकते हो कभी, 
तू उसकी दुनिया तू ही उसका सब कुछ था, 
क्या उस जैसा ला सकते हो कभी, 
तुम कैसी भी सही फिर भी चाहता था तुम्हें वो, 
क्या किसी मतलबी इंसान को तुम चाह सकते हो कभी, 
वो रोता रहा मरता रहा इंतजार में तेरा, 
उसकी उम्मीद थी कि तुम उसके रूठने पर उसको मना सकते हो क्या कभी, 
सारी गल्ती उसकी थी ना बुरा था ना वो, 
क्या उसकी तरह अच्छे इंसान को सता हो कभी, 
वो तेरा था सिर्फ तेरा था बहुत चाहता था तुझे....मरता था तेरे लिए रोता था तेरे लिए....तू उसके लिए सब कुछ था....तेरे बिना उसकी जिंदगी खुशियां अधूरी थी....आज भी कैसे रहता है नहीं बताएगा तुम्हें कभी....पर जैसा था तुम्हारा था....वो पागल सा था लड़का पर तुझे जान से ज्यादा चाहता था काश तुम कद्र कर लेती, 
क्या उस जैसा पागल अब ला सकती हो कभी।। 

....वेद बैरागी~ #still
ce1f637db4e5f2fa43a473f6283cd10f

Ved Bairagi

वो लड़का तेरे लायक नहीं था. 
तू थी बड़े ख्वाब देखने वाली, 
वो तुझे ही अपना ख्वाब समझता था,
तुझे देखना था दुनिया को और सभी को, 
वो तुझे ही अपनी दुनिया समझता था, 
वो तेरी नजरों में तेरा नायक नहीं था, 
सही कहती हो तुम वो लड़का तेरे लायक नहीं था।। 
महल का वादा नहीं करता था वो, 
पर खुशियाँ उसके पास तेरे लिए अपार था, 
दिल था उसका बहुत बड़ा जो महल भी दिला देता, 
विश्वाश तो करती तू ही तो उसका सारा का सारा संसार थी, 
तेरे लिए गुनगुनाता था गीत कोई गायक नहीं था वो, 
और तुम सही कहती लड़का तुम्हारे लायक नहीं था वो।। 
तुझे तकलीफ होने पर तेरा साया बन जाता था वो, 
कुछ ना सही उसके पास बेसक, 
पर बारिश में भीगने पर भी तेरा छाता बन जाता था वो, 
इश्क़ करने वाले बहुत मिलेंगे तुझे ये मैं भी कहता हूँ, 
पर उस जैसा ना मिलेगा कभी, 
खुद तकलीफ में रहकर भी तेरी खातिर जोकर मुस्कुराता बन जाता था वो, 
तेरे लिए वो था पर खुद की तकलीफ का भी सहायक नहीं था वो, 
खैर तुम सही कहती हो लड़का तेरे लिए लायक नहीं था वो, 
उसपर क्या गुज़री है वो आज सोचता है तो रोता बहुत है, 
तुम एक बार सब छोड़कर उसको अपना समझकर उसका दुख तो देखती, 
तुमने तो आखिरी में भी वही कीया रुलाया उसे बहुत है, 
काश एक बार उसकी जगह खुद को रखकर देखती, 
पर वो समझ गया था जाकर बाद में की तुम्हारे लायक नहीं था वो, 
और तुम सही तो कहती हो लड़का तेरे लायक नहीं था वो।। 

....वेद बैरागी~ #still
ce1f637db4e5f2fa43a473f6283cd10f

Ved Bairagi

उसके कहने से मिलूं....उसके कहने से चलूँ, 
ऐसे थोड़ी ना चलती प्यार की जोड़ी है, 
इतना सब सहकर भी उसे ही चाहूँ, 
ये वेद इतना पागल थोड़ी है, 
सब जरुरी उसके लिए मुझसे पहले, 
इश्क़ में ऐसे चलता थोड़ी है, 
एक उसका काम पहले एक उसका स्वार्थ पहले, 
ये मोहब्बत है साहब कोई खैरात थोड़ी है, 
मरता रहा मैं उसे मैं नहीं पहले अपना काम दिखा, 
उसने बताया पैसे से प्यार है वो मुझसे मिलने आये काम छोड़कर वो पागल थोड़ी है, 
उसने एक चीज सीखा दी कि सबसे पहले खुद का सोचो, 
उसने बताया मोहब्बत प्यार सब बेकार है भगवान थोड़ी है, 
जैसा उसने चाहा कीया और सहा है मैंने ज़बरदस्ती, 
पर मेरे लिए आज भी प्यार है सब कुछ तू कह दे जो मान लूँ तू इंसान है भगवान थोड़ी है,
और रहेगी अब दूर तो इसमें ही भलाई है मेरी, 
पर तरसेगी मेरे प्यार को एक दिन मेरी तरह प्यार में कोई रह ले उसके साथ ऐसा उसके लिए कोई खुद्दार थोड़ी है, 
अब जीना सीखा है मैंने खुश रहकर कई बरसों बाद, 
वो मजे में रहे और मैं उसके लिए दुखी रहूँ अबे वो कोई सरकार थोड़ी है,
तूने ना रखा दिल में ना सही, 
लोगों के दिलों में हूँ मैं हर कोई निकल देगा अबे वेद किरायेदार थोड़ी है, 
मुझे दुख देकर खुश है तो बेसक रहे, 
पर मुझे भी खुशियाँ दी हैँ अब उपरवाले ने वो जनता है कि तुमहरी तरह वेद मक्कार थोड़ी है, 
पैसा स्टैण्डर्ड ये सब तो मैं भी कमा लेता, 
पर इन सबके लिए छोड़ा तूने ये कोई संस्कार थोड़ी है, 
मुझे दुख देने के नये तरीके आजमा जितना चाहे हमेशा की तरह, 
पर अब फर्क नहीं पड़ता वेद अब तेरा तलबगार थोड़ी है, 
तुझे मान बैठा था मैं सब कुछ अपना, 
पर तूने ही बता दीया दुख दे देकर कि तेरा बिना रहा जा सकता है तू ही सारा का सारा संसार थोड़ी है, 
चल अब ढूंढ लेना मुझ जैसा इस सारे जहाँ में, 
प्यार आसानी से मिल जाये ये कोई कपड़ों का बाजार थोड़ी है।। 

....वेद बैरागी~ #bharatband
ce1f637db4e5f2fa43a473f6283cd10f

Ved Bairagi

वो जाते जाते एक बात बता गया, 
छोटी अपनी सोच और जात बता गया, 
मोहब्बत में मरा जा रहा था मैं नहीं दिखा उसे, 
पर पैसों की कितनी है उसकी नजरों में औकात बता गया, 
रोऊँ तड़पूँ गिड़गड़ाउं उसके आगे अब हमसे ना होगा, 
एक फ़कीर आया और मुझे खुशियों में किसी का साथ बता गया, 
जहाँ रहे जैसे रहे अब फर्क नहीं पड़ता, 
ज़ब तड़पता था मैं तो खूब रुलाकर वो अपना हाथ छुटा गया, 
पैसा स्टैण्डर्ड तो एक दिन अब कमा ही लूंगा मैं, 
पर वो ये सब कर के मेरे साथ इतनी है बस उसकी औकात बता गया, 
अब सम्भला हूँ कहीं जाकर मैं, 
उजाले हुए हैँ अब जिंदगी में मेरी एक शख्स मेरी जिंदगी से खत्म अंधेरों वाली रात बता गया।। 

....वेद बैरागी~ #bharatband
ce1f637db4e5f2fa43a473f6283cd10f

Ved Bairagi

दो लाइन मेरी तरफ से भाई की शायरी में✌🏻🤩

मोहब्बत में तुझे एक एक दिन दिखा देगा, 
मेरा क्या बिगाड़ोगे तू और तेरा नया आशिक़, 
मेरे प्यार करने पर मुझे छोड़ा था तूने, 
तुझे छोड़कर जायेगा तेरा नया आशिक़, 
मेरे प्यार को प्यार को ना समझ पैसों को अहमियत दी, 
पैसों की औकात बताएगा तुझे तेरा नया आशिक़, 
और सही कहा खुद्दार भाई ने, 
मुझे मत सुनना अब दुखड़े अपने, 
अब भाड़ में जा तू और तेरा नया आशिक़😏😏✌🏻✌🏻 #bharatband
ce1f637db4e5f2fa43a473f6283cd10f

Ved Bairagi

जुल्फों में अब उसकी किसी और का हाथ जाने लगा है, 
दिल उसका अब कोई और बहलाने लगा है, 
कल तक जिसका माथा चूमते थे हम, 
आज उसके गाल कोई और सहलाने लगा है, 
कल तक अपना हमसफ़र कहकर मिलाता था मुझे सबसे, 
आज वो अपने दोस्तों से किसी और को मिलाने लगा है, 
किसी और का ना होगा वो ऐसा वादा कीया करता था, 
आज वो किसी और कि तस्वीर दिखाकर मुझे जलाने लगा है, 
मेरे मोहल्ले में कल तक जिसका आशियाना हुआ करता था, 
आज वो किसी और गली दिल लगाने लगा है, 
कभी तारीफ कीया करती थी मेरी कि बहुत अच्छा हूँ मैं, 
आज सबसे वो मुझे बुरा बताने लगा है, 
जिसने हकीकत में वादा कीया था खुशियां देने का, 
आज वो सपनों में भी दुख देने आने लगा है, 
खुदा मेरा भी है एक दिन सब ठीक करेगा, 
बस वो अभी मुझे थोड़ा सा आज़माने में लगा है।। 

....वेद बैरागी~ #Morningvibes
ce1f637db4e5f2fa43a473f6283cd10f

Ved Bairagi

जुल्फों में अब उसकी किसी और का हाथ जाने लगा है, 
दिल उसका अब कोई और बहलाने लगा है, 
कल तक जिसका माथा चूमते थे हम, 
आज उसके गाल कोई और सहलाने लगा है, 
कल तक अपना हमसफ़र कहकर मिलाता था मुझे सबसे, 
आज वो अपने दोस्तों से किसी और को मिलाने लगा है, 
किसी और का ना होगा वो ऐसा वादा कीया करता था, 
आज वो किसी और कि तस्वीर दिखाकर मुझे जलाने लगा है, 
मेरे मोहल्ले में कल तक जिसका आशियाना हुआ करता था, 
आज वो किसी और गली दिल लगाने लगा है, 
कभी तारीफ कीया करती थी मेरी कि बहुत अच्छा हूँ मैं, 
आज सबसे वो मुझे बुरा बताने लगा है, 
जिसने हकीकत में वादा कीया था खुशियां देने का, 
आज वो सपनों में भी दुख देने आने लगा है, 
खुदा मेरा भी है एक दिन सब ठीक करेगा, 
बस वो अभी मुझे थोड़ा सा आज़माने में लगा है।। 

....वेद बैरागी~ #HappyDaughtersDay2020
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile