ऐसा नहीं के हम को मोहब्बत नहीं मिली
तुम्हें चाहते थे , पर तेरी मोहब्बत नहीं मिली
मिलने को ज़िन्दगी में तो कई हमसफ़र मिले
पर उन की तबियत हमसे नहीं मिली
चेहरों में दूसरों के तुझे ढूँढ़ते रहे
सूरत नहीं मिली कहीं सीरत नहीं मिली #शायरी
SAURABH SINGH
#firstquote@कट्टर हिन्दू सौरभ सिंह@
Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/kttttr-hinduu-saurbh-sinh-bjvo9/quotes/aisaa-nhiin-ke-hm-ko-mohbbt-nhiin-milii-tumhen-caahte-pr-ko-t061k
SAURABH SINGH
कभी रो के मुस्कुराए , कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए.. #शायरी