#StandProud ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो। #शायरी
Amit Kumar
#ballet काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए। #शायरी
Amit Kumar
#navratri चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार। #शायरी
Amit Kumar
#MainAurMaa करियर बनाने के लिए जब परिश्रम करके दिखायेगा
ऐ दोस्त, तो तकदीर का लिखा भी एक दिन बदल जाएगा #शायरी
Amit Kumar
#MainAurMaa जिंदगी में रिस्क लेने से कभी भी मत डरो क्योंकि या तो हार मिलेगी या सीख मिलेगी और एक दिन जीत तो हर हाल में पक्की है। #शायरी
#chaandsifarish हौसला हमारे विचारों में होता है,
दोस्त, इसे कोई नहीं तोड़ता है,
सफलता से निराशा आती है
पर तू खुद को प्रयास करने से क्यों रोकता है.
Hausla Shayari
Amit Kumar
रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है;
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले ,
पर वक्त जरुर बदलता है #Shayari
Amit Kumar
#Shajar चाहे होंगी ठोकरें हजार, मैं संभलता रहूंगा
गिरूंगा उठूंगा पर निरंतर चलता रहूंगा।