Nojoto: Largest Storytelling Platform
arpita7693998372834
  • 176Stories
  • 309Followers
  • 2.0KLove
    0Views

Arpita

I can't follow the dreams, dreams can follow me. Insta- @arpuwrites

  • Popular
  • Latest
  • Video
cab7bf65153a79450b943b216a7a921b

Arpita

अपनों के दिए ज़ख्म हमसे दिखाए नहीं जाते,
हैं कुछ रिश्ते बोझ इतना की अब निभाए नहीं जाते,
इतने वक़्त में तुमसे बयां क्या क्या करूँ,
ज़िंदगी के बेहिसाब दर्द उँगलियों पे गिनाये नहीं जाते.।

©Arpita ❤️

#standAlone
cab7bf65153a79450b943b216a7a921b

Arpita

उसने सबकी जिंदगियों मेें खुशियो के
इतने रंगों भर दिए,
की फ़िर उसके लिए कोई रंग बचा ही नहीं,
और अंत में कहाँनी मेें रंग भरने वाली किरदार, 
बेरंग ही रह गयी.।

©Arpita #freebird
cab7bf65153a79450b943b216a7a921b

Arpita

शस्त्र रखने वाले भी,
पहले शब्दों का इस्तेमाल करते हैं,
जो चाशनी मेें डूबे रहते हैं हर वक़्त,
वहीं कटु शब्दों का प्रहार करते हैं.।

©Arpita #SAD
cab7bf65153a79450b943b216a7a921b

Arpita

कक्षा में आखिरी बेंच पर बैठने वाली लड़किया,
जीवन की हर परीक्षा मेें सबसे आगे खड़ी होती.।

©Arpita #freebird
cab7bf65153a79450b943b216a7a921b

Arpita

यूँही नहीं पंख काट कर जमीन पर फेक दिये उस चिड़िया ने, 
उसका सामना भी शायद ज़िम्मेदारियों से हुआ होगा.। 

©Arpita #Hindi #qoutes
cab7bf65153a79450b943b216a7a921b

Arpita

एक बार सफर पूरा हो जाए,
फ़िर मंज़िलों का पता नहीं हम जरूर मिलेंगे,
रास्ते जो सबने बांटे हैं, 
एक बार फिरसे जरूर जुड़ेंगे,
पागलों की ज़िंदगी ज्यादा अच्छी थी,
पर फिर समझदारी की बाते करेंगे,
जितनी मजेदार पहले थी जिंदगी,
उससे थोड़ा सा मजेदार और करेंगे,
देर से ही सही पर देख लेना, 
प्यार मिले ना मिले रूठे यार जरूर मिलेंगे.। 
© Arpita #Barrier #Friendship
cab7bf65153a79450b943b216a7a921b

Arpita

शायद बेड़ियों में जकड़ना अजीब लगा होगा,
इसलिए लडक़ियों के लिए पायल बनायी गयी होगी,
ताकि हर पल उनकी छन-छन बंदिशों का एहसास दिलाती रहें.। #Nojoto #aazadi  #qoutesoftheday
cab7bf65153a79450b943b216a7a921b

Arpita

सूरज की पहली किरण सी,
हवा के पहले झोंके सी,
बारिश की पहली बूंद सी थीं,
दीवारें उसे रोक नहीं पाती थीं,
बंदिशें उसे टोक नहीं पाती थी,
गिरना उसे आता नहीं था,
अभिमान से तो जैसे नाता नहीं था,
सितारा बनकर चमकना चाहती थीं,
ज़माने की बेड़ियों से लड़ना चाहती थीं,
कभीं ना मरने वाली 'अमृत' थी,
फ़िर ऐसा क्या हुआ कि वो चली गयी, 
जिम्मेदारियों को इस कदर छोड़ कर,
रस्मों की सफेद चादर ओढ़ कर, 
वो चली गयी, 
खुद तो आसमाँ में चमकती हैं, 
तारा बनकर, 
पर आने वाली पीढियों की जिंदगियों मे 
वो भर गयी 'अनन्त' अँधेरा.। 

© Arpita #newday
cab7bf65153a79450b943b216a7a921b

Arpita

'पूर्णता' का प्रमाण है, 
'अपूर्ण' होना

© Arpita #RaysOfHope
cab7bf65153a79450b943b216a7a921b

Arpita

जब तक कैकेयी खुद ना चाहे,
कोई भी मंथरा उसके कान नहीं भर सकती.।

© Arpita #Ramayan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile