Nojoto: Largest Storytelling Platform
shrishtipandey1533
  • 6Stories
  • 2Followers
  • 22Love
    0Views

Ashutosh Dhar Dwivedi

  • Popular
  • Latest
  • Video
ca99ceb0e26fe3e35ca4dc64251c5de6

Ashutosh Dhar Dwivedi

वो आकर हर रोज़ मेरे घर को घर बनाती है
सुबह जाना फिर देर शाम को लौटना वो इसे ज़िंदगी जीना बताती है

लम्हे वो सारे मीठे हर रोज़ उजाड़ती है
फिर जोर से हँसकर वो मुझे हँसना सिखाती है

रोता हूँ जब कभी तो चुपके से आकर वो मेरी आँख से आँसू हटाती है
फिर हँसाने की खातिर वो मुझे मेरी ही कहानी सुनाती है

दर्द को महसूस ना कर वो बढ़ जाएगा
वो कुछ इस कदर फिर मेरा हौसला बढ़ाती है

उम्र की डोर पकड़कर वो आगे बढ़ती ही जाती है
कभी जो रुक जाऊ मैं तो वो खुद मुझे वापस पुकारती है

घबराना मत जब तक साँसे चल रही है तब तक हूँ मैं
ज़िन्दगी ये कहकर खुद हमे जीना सिखाती है #OurRights #Life #poem
ca99ceb0e26fe3e35ca4dc64251c5de6

Ashutosh Dhar Dwivedi

खुद से लड़ते-लड़ते आज वो खुद से रूठ गया,
आज फिर ज़िन्दगी हार गयी,और पैसा जीत गया।
बंद थे जो चौराहें ज़िन्दगी खोने के डर से,
आज फिर उस मॉल में कोलाहल पहले की तरह मच गया,
ज़िन्दगी महँगी है आज तक बस यही समझा था,
इकोनॉमी बचाने की खातिर तो ये दो कौड़ी में बिक गया।
आज फिर ज़िन्दगी हार गयी, और पैसा जीत गया। my diary word

my diary word #thought

ca99ceb0e26fe3e35ca4dc64251c5de6

Ashutosh Dhar Dwivedi

तारीफें सुनकर खुद को आज होश आया,
कभी कामयाबियाँ थी,कभी नाकामयाबियाँ,
चलो इसी बहाने संघर्ष का वो दिन तो याद आया,
कभी गीत सुनकर, कभी बाते सुनकर गुज़रे थे दिन मेरे,
कभी तनहा कभी खुशियाँ कभी रूठे से थे दिन मेरे,
चलो इसी बहाने वो चेहरा तो पुराना याद आया। #feather #taarife #kalam #yaade
ca99ceb0e26fe3e35ca4dc64251c5de6

Ashutosh Dhar Dwivedi

वक़्त बदलता है लोग झूठ में इसका फिक्र लिए बैठे है,
हम गरीब है फिर भी अमीरों का बोझ लिए बैठे है।
जब जिंदा थे तो नज़रअंदाज़ किया बहुत,
अब जो अलविदा हो गए तो हमारी सोच लिए बैठे है। #Light #alvidaa #writing #haadsa #Bye
ca99ceb0e26fe3e35ca4dc64251c5de6

Ashutosh Dhar Dwivedi

जब सब खुश है अपनी बस्ती में तो फिर क्यों कोई इंसाफ माँगेगा,
मगर याद रखना वो वक़्त इस वक़्त का हिसाब माँगेगा,
बिखरी रही रोटियाँ सड़कों पर और पड़ी रही लाशें उनकी,
रोते रहे मासुम बच्चे और इंतेज़ार करती रही माएँ उनकी,
इस मुद्दे पर भी राजनीति करने वालो,
याद रखना कल फिर कोई होनी इस अनहोनी का जवाब माँगेगा। #Bloom #sdkokasagar
ca99ceb0e26fe3e35ca4dc64251c5de6

Ashutosh Dhar Dwivedi

उन्होंने वफा की या बेवफाई पता नही पर उनके जाने का अन्दाज़ बुरा लगा,

यू तो वो इनकार भी कर सकते थे पर वादा कर के तोड़ जाने का उनका ये रिवाज़ बुरा लगा।

खामोशियाँ बेहतर थी उन उलझी हुई बातो से,

वो कुछ न भी कहते तो चलता पर उनके शब्दो का चुनाव बुरा लगा। safar ka asar hai.
#shyari #Life #safar

safar ka asar hai. #shyari #Life #safar

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile