Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuparora9862
  • 47Stories
  • 13Followers
  • 429Love
    8.2KViews

Anup Arora

यायावर

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

Sunday food for thought 
Part-3
आज गुरु पूर्णिमा का गुरु ज्ञान
हम लोग प्रायः ही गुब्बारे की तरह व्यवहार करते हैं 
आपके अंदर ये सवाल कौंध रहा होगा कैसे!?
हमको यह तो ज्ञात है कि सफलता और असलफता दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है, लेकिन जरा सी सफलता मिलने पर हम एक फूले हुए गुब्बारे की तरह उड़ने लगते हैं और जरा सी असफलता मिलने पर पिचके गुब्बारे की तरह जमीन पर गिर जाते हैं..
कहने का अभिप्राय यह है कि सफल हो तो उसको दिमाग पर हावी न होने दें और असफल  हो तो उस असफलता को  दिल से न लगाएं।

©Anup Arora  success मोटिवेशनल कोट्स

success मोटिवेशनल कोट्स

ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

White Sunday food for thought 
Part-3
आज गुरु पूर्णिमा का गुरु ज्ञान
हम लोग प्रायः ही गुब्बारे की तरह व्यवहार करते हैं 
आपके अंदर ये सवाल कौंध रहा होगा कैसे!?
हमको यह तो ज्ञात है कि सफलता और असलफता दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है, लेकिन जरा सी सफलता मिलने पर हम एक फूले हुए गुब्बारे की तरह उड़ने लगते हैं और जरा सी असफलता मिलने पर पिचके गुब्बारे की तरह जमीन पर गिर जाते हैं..
कहने का अभिप्राय यह है कि सफल हो तो उसको दिमाग पर हावी न होने दें और असफल  हो तो उस असफलता को  दिल से न लगाएं।

©Anup Arora #guru_purnima  प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

#guru_purnima प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

White कुछ दिन पहले एक Meme देखा था  Insta पर

"लैवल सबके निकलेंगे ,पर निकलेंगे उसी के जो टिका रहेगा"
बात मजाक की है पर माने बहुत गंभीर हैं
आप अगर किसी भी कार्य को कर रहे हैं तो सफलता अवश्य ही मिलेगी पर मिलेगी तभी जब आप डटे रहेंगे अड़े रहेंगे, तब तक जब तक आप सफल नहीं हो जाते।
आपको लगे रहना है बिना रुके हुए निरंतर प्रयासों में बस शर्त ये है कि हताश और निराश होना मना है..

"लैबल आपका भी निकलेगा बस लगे रहिए और टिके रहिए"

आपका ही

©Anup Arora #love_shayari  success मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स

#love_shayari success मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स

ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

Dear Team
आप सभी ने रॉकेट की launching देखी होगी ,ये हमारे व्यवसाय और सफलता से मिलती जुलती है
इसके २ भाग होते हैं
1_राकेट के अंदर का ईंधन ही उसे आगे बढ़ाता है,उसी तरह हमारे अंदर की ऊर्जा,इच्छा शक्ति और निरंतर प्रयास हमें सफलता दिलाता है ,और यदि ये गुण हमारे अंदर अगर  नहीं तो कोई भी बाहरी ईंधन(motivation) हमें सफलता ( रॉकेट को अंतरिक्ष में जाना) नहीं दिला सकता.
2_रॉकेट को धरती से बाहर जाने के लिए ( गुरुत्व शक्ति बढ़ाने के लिए)  बहुत सारा वजन बाहर ही छोड़कर जाना पड़ता है ,जैसे कि आपको सफल होने की लिए अपना असफल होने का डर,अपने अहम और निराशा को अपने अंदर से हटाना होगा क्योंकि अगर ये सब चीजें रहें तो आपकी सफलता पूर्वक launching नहीं हो पाएंगी
आपका ही

©Anup Arora
ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

विजेता और रनर अप में केवल एक और एक ही अंतर होता है कि विजेता last lap में अपने प्रयासों की गति की तेज कर देता है और विजेता बन जाता है।
 तो ज्यादा मेहनत कीजिए और 
incentive कमाइए और  अपने और अपने परिवार के सपनों को पूरा कीजिए
क्योंकि career है आपका तो सोच क्या रहे हैं!!
आज दिखा दीजिए कि आप ही WINNER हैं..
आज का Maha login day अपने सपनों के नाम कीजिए 2 Lacs per FLS  is the minimum ask which is doable....
आपका दिन शुभ हो इसी आकांक्षा के साथ
आपका ही

©Anup Arora  मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क

मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क

ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

सोचता हूं कि कैसे तुमने हर जिंदा सपने को इक इक कर दफनाया होगा.
देखो तो शायद दरवाजे पर कोई दस्तक सी है,
क्या पता कोई भूला बिसरा सपना,
शायद फिर से घर को लौट कर आया होगा....

©Anup Arora
ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

कैसे कहूं कि तुम धड़कन हो,
कैसे कहूं कि तुम इस हृदय का स्पन्दन हो..
सांसों की इन माला का सिमरन हो..
तुम ही रात्रि का जागरण,
और दिन के उल्लास का प्रयोजन हो...
तुम ही आनंद का कारक और कारण हो,
तुमसे ही हूं सम्मोहित और तुम ही सम्मोहन हो..
तुम ही सांसों का आरोह और अवरोहण हो,
तुम ही आवेग और तुम ही संवेग,
और क्या कहूं बस तुम मुझमें और मैं तुम में हूं....

©Anup Arora #janmashtami
ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

आपकी सफलता के लिए 5 महत्वपूर्ण कारक
1_लगातार प्रयत्न बिना इससे विचलित हुए कि परिणाम क्या होगा
2_उत्साह को बनाए रखना हमेशा
3_लक्ष्य का निर्धारण खुद के लिए
4_आप का मुकाबला हर बार खुद से ही है
5_अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण बात कि निरंतर सीखते रहना
अपना wealth day शुरू करने से पहले इसे पढ़िए और अपने दिन को सफलतम बनाइए

©Anup Arora सफलता

सफलता #विचार

ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

इक दर्द दबा तो दूसरा उभर आया
यो चिंगारियो को दबाना अच्छा नहीं
कमबख्त इक पल में ही शोला बन जाती हैं
बस फेर दो पानी की राख बन जाएं

©Anup Arora #SAD
ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

इक दर्द दबा तो दूसरा उभर आया
यो चिंगारियो को दबाना अच्छा नहीं
कमबख्त इक पल में ही शोला बन जाती हैं
बस फेर दो पानी कि राख बन जाएं

©Anup Arora #galiyaan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile