Nojoto: Largest Storytelling Platform
bhupendrasingh2183
  • 9Stories
  • 5Followers
  • 48Love
    0Views

Bhupendra Singh

चल पड़ी हैं आँधियाँ, बादल घुमड़ता जा रहा है ! फेंक चादर साजिशों की, फिर सिकंदर आ रहा है !!

  • Popular
  • Latest
  • Video
c823c0e61eb0dc5ea92f8ff7fde1690b

Bhupendra Singh

#लगाओ आज फिर से शायरी की महफ़िल#जनाब
#आज फिर हमारे दिल का दिमाग़ ख़राब है#✍️

#महफ़िल में गले मिल के,वो धीरे से कह गई#

#ये दुनिया की रस्म है,इसे मोहब्बत ना समझ लेना#✍️

#मेरा मीलों का सफ़र यूँही बर्बाद हो गया#

#जब अपनो ने कहा,कहो कैसे आना हुआ#✍️

#जाते हुए उसने सिर्फ इतना कहा मुझसे..ओ पागल, 

अपनी ज़िंदगी जी लेना,वैसे प्यार अच्छा करते हो#✍️

मेरे यार तूने ही तो कहा था

होता है तो होने दो मेरे कत्ल का सौदा, 

मुझे भी तो पता चले बज़ार में हमारी क़ीमत क्या है✍️

अपने शादाब हसीन चेहरे पे मग़रूर ना हो 

ज़र्द चेहरों पे जो लिखे हैं सवालात समझ✍️

तेरे ही किस्से, तेरी ही कहानियां, मिलेंगी मुझ में,,

ना जाने किस-किस अदा से, अब तू आबाद है मुझ में ✍️

#वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते,#

#कसूर हर बार गल्तियों का नही होता#✍️

लगता है आज ज़िन्दगी
...मुझसे खफा है...
.....................
चलिए छोड़िए ये कोनसा पहली दफा है..✍️

©Bhupendra Singh #wetogether
c823c0e61eb0dc5ea92f8ff7fde1690b

Bhupendra Singh

#❤दिल तेरी #हसरतों से #खफा कैसे हो,❤
             💕   तुझको #भूल जाने की #खता
 कैसे हो ❤
❤#रूह बनके #समा gye हो #मुझमें_तुम,❤
            💕 #_रूह फिर #जिस्म से #जुदा कैसे हों
❤ 

🍂💕🌼💕💕🌼💕🍂

©Bhupendra Singh #SunSet
c823c0e61eb0dc5ea92f8ff7fde1690b

Bhupendra Singh

वक्त की राहों में तुम भुला दो चाहे हमें,❤️
पर हम तुमको न भूल पाएंगे,❤️❤️🥰
तेरी दोस्ती की कसम ऐ दोस्त तू आवाज दे ख्वाबों में❤️
हम हकीकत में चले आएंगे।❤️❤️

©Bhupendra Singh r.b.s.

#eveningtea
c823c0e61eb0dc5ea92f8ff7fde1690b

Bhupendra Singh

कौन *कहता* है....
 *मोहब्बत* शरीफों का काम है....❣️

💗💗ये तो वो *नशा* है....
जो हर *नशे* से ज्यादा *बदनाम* है...❣️❣

©Bhupendra Singh #standAlone
c823c0e61eb0dc5ea92f8ff7fde1690b

Bhupendra Singh

कौन *कहता* है....
 *मोहब्बत* शरीफों का काम है....❣️

💗💗ये तो वो *नशा* है....
जो हर *नशे* से ज्यादा *बदनाम* है...❣️❣

©Bhupendra Singh

c823c0e61eb0dc5ea92f8ff7fde1690b

Bhupendra Singh

कौन *कहता* है....
 *मोहब्बत* शरीफों का काम है....❣️

💗💗ये तो वो *नशा* है....
जो हर *नशे* से ज्यादा *बदनाम* है...❣️❣

©Bhupendra Singh

c823c0e61eb0dc5ea92f8ff7fde1690b

Bhupendra Singh

नही हुआ मुझे नसीब प्यार किसी का ,
फिर मैं क्यूं करूं....ऐतबार किसी का ,

ए वक़्त.................तू भी ज़रा ठहर जा ,
मेरी आंखों को भी है इंतज़ार किसी का ,

सारी दुनियां रूठ जाये......कोई गम नहीं ,
जीते जी ना जुदा हो दिलदार किसी का ,

क्या पूछते हो................कहानी मेरी मोहब्बत की ,
चलते चलते कर लिया था मैंने भी ऐतबार किसी का,

©Bhupendra Singh #hangout
c823c0e61eb0dc5ea92f8ff7fde1690b

Bhupendra Singh

जाने वाले हैं जो उन्हें  ,सुनो तुम यार जाने दो ।
जा रही जान ,जाने से ,सुनो तुम यार जाने दो ।

मुकद्दर में जो गम आये , सुनो तुम यार जाने दो ।
दूरियाँ बेहद तुझे रुलाये, सुनो तुम यार जाने दो।

हुई दरमियाँ ये जो दूरी, सुनो तुम यार जाने दो।
होगी उनकी भी मजबूरी,सुनो तुम यार जाने दो।

रह गई मुलाकातें अधूरी ,सुनो तुम यार जाने दो।
हो रही अज़ीब बेकरारी ,सुनो तुम यार जाने दो ।

है वो मशरूफ़ ज़िंदगी में ,सुनो तुम यार जाने दो।
देख कर ख़ुश रहो उनको,सुनो तुम यार जाने दो ।

है प्यार तुझे बेवफ़ा वो सही ,सुनो तुम यार जाने दो।
छोड़ दो अब तुम ये महफ़िल , सुनो तुम यार जाने दो ।

करो न ज़िक्र उनका अब गज़लों में,सुनो तुम यार जाने दो।
करो ख़ामोशी से मुहब्बत , सुनो तुम यार जाने दो

©Bhupendra Singh #Light
c823c0e61eb0dc5ea92f8ff7fde1690b

Bhupendra Singh

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile