Nojoto: Largest Storytelling Platform
khushisingh9550
  • 3Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Khushi Singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
c81b5e0567bfacca7f14c27848aacdb2

Khushi Singh

हे धन की देवी मां लक्ष्मी 
नमन तुम्हे है बार-बार,
सुख-शान्ति व समृद्धि की
तुम हो माता अपार भंडार,
धन धान्य से परिपूर्ण जगत हो
बस इतना करना उपकार,
ऐसी सद्बुद्धि देना सबको मां
करें सदा हम सब परोपकार।

कोई चांदी मांगें तुमसे मां 
किसी को सोना चाहिए,
मुझे समृद्धि पूर्ण भारत का
हर इक कोना चाहिए,
अमीरों को जो देना है
वो सब दे जाइए,
बस इस धनतेरस दुखिया कोई
धन को न तरसना चाहिए।

फूल चढ़ावें,दीप जलावें
और करें तुम्हरे गुणगान,
अगम-अगोचरी, करुणामयी लक्ष्मी की
स्वयं कुबेर जी करें सम्मान,
ऐश्वर्य जगत में फैले चहुं ओर
दो माता ऐसा वरदान,
हम हैं बालक अज्ञानी
सबका करना मां कल्याण।

हे!धन की देवी मां लक्ष्मी
नमन तुम्हे है बार-बार।  #धनतेरस_की_हार्दिक_शुभकामनाएं
c81b5e0567bfacca7f14c27848aacdb2

Khushi Singh

हां देखा है मैंने सड़कों पे
यूं भूखे-नंगे बचपन को,
आंखों में प्यारी चमक लिए
कभी गिरते कभी संभलते वो,
कल्पना के पंख इनके
स्ट्रीट लाइटों के नीचे बुने है जो,
मासूम नजरों का इल्म
शायद कल अजी़यत की इन्तहां हो।
भूख की दुश्वारी उनसे पूछो
सूरते बयां कर देंगे अच्छे से,
छत की छाया की कीमत पूछो
उस बेदर झुग्गी वाले बच्चे से,
बारिश में इक बार नहीं कई मर्तबा उनके सपने धुलते
और आंखों के आंसू तो मानो,बहते कीचड़ वाले रस्ते से,
मलाल माथे की लकीरों पे, अल्फाज़ जहा़नत से भरे
अभिमान चेहरे पे मगर मालूम होते दिल के सच्चे से।
तंज कसती ये सर्द हवाएं
सुन बेकस पंछी गर्दिश की रात है,
ना वक्त कभी बदलेगा तेरा 
ना इस कंगाली से निजात है,
बावरा मन जानता है स्याह रातों के बाद ही 
शायद नवल उज्जवल प्रभात है,
मलाल करता है क्यूं बंदे?
ये तेरी खता नहीं तेरे गुजिश्ते की बिछाई बिसात है।



      #Slum area

#Slum area

c81b5e0567bfacca7f14c27848aacdb2

Khushi Singh

न चांद की ख्वाहिश की
न दोस्ती की सितारों से।
अजी!हम बनारसी हैं साहब 
हमें सुकून मिलता है तो सिर्फ
 अस्सी घाट के नज़ारों से।। #Ishq banarasiya

#ishq banarasiya

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile