Nojoto: Largest Storytelling Platform
surinderkaur8262
  • 51Stories
  • 4.9KFollowers
  • 6.1KLove
    12.8KViews

Blackpen

plz unfollow krne wale follow hi na kre Author books published. Hindi. विरह के रंग Punjabi ਸਾਂਝਾ ਕਾਵਿ-ਸੰਗ੍ਰਹਿ:::ਕਾਵਿ ਲਕੀਰਾਂ

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

White चुप रहने की घुटन
उस औरत से पूछो,
जिसको शराबी पति
कुछ भी पूछने से पहले 
तड़ाक से लगा देता है 
दो  चांटे 
और वो आंसू पोंछ 
करती है  घर के काम
चुप की घुटन में तपती।
न घर छोड़ सके ,न पति!!
या उस मर्द से पूछो
जिसको काम न पूरा 
होने पर 
बुरी तरह से डांटा-फटकारा 
गया हो दिन भर दफ्तर में 
चुप की घुटन में तपता
न नौकरी छोड़ सकता ,न बोल सकता!!
चुप की घुटन उस बच्चे से पूछो
जो भूखे पेट खिलौनों की दुकान पर 
ग्राहकों को दिखाता है नये खिलौने
डांट खाता है मालिक की।
चुप की घुटन में तपता
मां की दवाई,और राशन
न बोल सकता वो दो शब्द 
न नौकरी छोड़ सकता !!
चुप की घुटन का शोर 
हिला के रख देता है अंतर्मन को।
कहां चीखें 
किससे बोले
कौन सुनेगा
इस चुप की घुटन को🥹🥹

सुरिंदर कौर

©Blackpen 
#sadshyari # हिंदी कविता #कविता कोश

sadshyari # हिंदी कविता कविता कोश

c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

White  ਅੱਜ  ਫਿਰ  ਇਹ  ਦਿਲ  ਉਦਾਸ ਕਿਉ ਹੈ?
ਕਿਸੇ  ਕੋਨੇ  ਵਿਚ  ਫਿਰ ਟੁੱਟੀ ਆਸ ਕਿਉ ਹੈ?

ਦਰਿਆ  ਤਾ ਹੈ ਹੰਝੂ ਦਾ ਭਰਿਆ ਮੇਰੇ ਅੰਦਰ
ਪਰ ਕਿਸੇ ਤਰਾ ਨਾ ਬੁੱਝਦੀ  ਆਖਰ ਇਹ ਪਿਆਸ ਕਿਉ ਹੈ?

ਆਪਣਿਆ  ਦੇ ਜਿਆਦਾ ,ਘੱਟ ਨੇ ਬੇਗਾਨਿਆ  ਦੇ
ਜਖਮਾ  ਨੂੰ ਦੇਖ ਅਜ  ਦਿਲ ਲਾਉਦਾ  ਕਿਆਸ  ਕਿਉ ਹੈ?

ਆਪਣੇ ਹਰ ਪੰਛੀ ਉਡਦਾ ਹੈ  ਆਪਣੇ ਘਰ ਵਲ,
ਮੇਰੇ  ਕਰਮਾ ਵਿਚ  ਹੀ  ,ਆਖਿਰ  ਪਰਵਾਸ ਕਿਉ  ਹੈ?

ਪਰ  ਅਜੇ ਵੀ ਇਹ  ਦਿਲ  ਮਰਨ ਨੂੰ ਨਹੀ ਕਰਦਾ
ਪਤਾ ਨਹੀ ਸੋਚ ਕਿਹੜੀ,ਦਿੰਦੀ ਧਰਵਾਸ  ਕਿਉ ਹੈ?
Surinder kaur

©Blackpen
  #sad_shayari ##dil
#udas
#Punjabi
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

White  स्वयं स्वर्ण बन ,बन जा कु़ंदन।
तपने से डर कर क्यूं हो क्रंदन।

तू अपनी हर कमी खुद पहचान।
छोड़ बुरे कर्म ,बन तू इंसान।

जिंदगी की तल्खियों से न डर
ये तो है बस इम्तिहान भर।

वक्त की भट्टी, खूब तुझे तपायेगी 
वक्त की दी शिक्षा ही काम आयेगी ।

कर्म कर मत बैठ, किस्मत भरोसे
हिम्मत कर ,प्रभु प्रेम करेंगे तो से।

सुरिंदर कौर

©Blackpen
  #sad_dp #Gold #writersonnojoto
#hindipoetry
#shyari❤️
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

वो आये और देख कर जाने लगे।
नज़र नीची किये , मुस्कराने लगे।

लाख कोशिशें की,पर रोक न पाये
ख्वाब आंखों में थे, छटपटाने लगे।

महफ़िल में गुमसुम ,बैठ तो वो गये
बस दिल पर वो , कटार चलाने लगे।

वो नैना शराबी,और महकती‌‌  जुल्फें
आंखों आंखों में फिर वो पिलाने लगे।

तमन्ना दिल की चूम ले थरथराते लब
खुदा कसम ,छलकते  दो पैमाने‌ लगे।

महफिल में  नकाब सरकी रुखसार से
होश फाख्ता हुए तो सब को दीवाने लगे।

©Blackpen
  #Jazbaat
#writersonnojoto
#hindi_shayari 
#Hindipoe
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

तन्हाई

तन्हा कब थी मैं, साथ  तन्हाई तो थी।
खामोशी कब थी,रोती शहनाई तो थी।

डूबने ही नही दिया साँसों के बोझ ने,
समुद्र में भी वर्ना, ऐसी गहराई तो  थी।

जीने के लिये क्यू ,सहारा ढूंढते हैं हम
ग़म थे,यादें थी ,तेरी  बेवफाई तो थी।

सोचती हूं कहां भूल आई हूं तुम को
कुछ बातें खुद से , मैंने छिपाई तो थी।

उठते  देखा था, जब जनाजा वफा का
खुशक आँखे मेरी ,डबडबाई तो थी।

एक तेरे न आने से ,रुक गई थी साँसे
इंतजार मे तेरे,  पलकें बिछाई तो थी।

एक खिजां का मौसम ठहर सा गया है
जिंदगी मे कभी यूं,बहार आई तो थी।
Surinder kaur

©Blackpen
  #Tanhai
#writersonnojoto 
#viralreels 
#Trending
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

kitni salakhen kitni jailen ek aurat hai samete hue
us par ek muskaan ke chadar hai lapete hue

©Blackpen
  #kitniSalakhen
#writersonojoto 
#hindi_poetry 
#shyari
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

 डर किस बात का जो दूर मंजिल है।
क्या हुआ ग़र राह बहुत मुश्किल है।

आगे बढ़ा कदम, हौंसला मत हार 
देखना कामयाबी आयेगी तेरे द्वार।

यही अजीयतें बनायेगी तुझे मजबूत 
मंजिल तक पहुंचने का यही सबूत।

राह बदलने का, डर कर मत सोच
टूटते नहीं वो ,जो रखते हैं कुछ ‌लोच।

जीवन भर की मुश्किलें देगी सबक।
ऊंचा उठेगा तू करेगा खुद पे रश्क।

सुरिंदर कौर

©Gehre Alfaz
  #walkingalone #raahen
#manzil 
#writersonnojoto
#Trending
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

White  मोहब्बत से कह कर तो देखो 
इश्क को आजमा कर तो देखो।

क्यूं तुम इतने मायूस हो रहे हो
शिद्दत से कदम बढ़ा कर तो देखो।

माना बहुत आजमाइशे है इसमें
 सजदे में सर झुका कर तो देखो।

बहुत याद उसकी आती है जो 
तुम  खुद को भुला कर तो देखो।

माना वो इकरार नहीं करते जुबां से
खुद ही  हाले दिल बता कर तो देखो

सुरिंदर कौर

©Gehre Alfaz
  #love_shayari #mohabat 
#writersonnojoto 
#viralreels 
#trendings
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

 खुली दिल की दुकान, हुस्न बाजार हुआ।
धड़कनें दिल की बढ़ी,तुमसे प्यार हुआ।

हुस्न‌ की आग में , दिल ये पिघलने लगा।
दूर इक दूजे से न रहने‌ का इसरार हुआ।

मुलाकातों का सिलसिला फिर चलने लगा।
आंखों आंखों में ,जाने कब इकरार हुआ।

ज़माने की नजरों से बचाकर,हम मिलने लगे
दिल पल पल मिलने को तुमसे बेकरार हुआ‌।

इस आग के दरिया में ,जब डूब गये हम 
मामला दिल का नश्तर सरेबाजार हुआ।

सुरिंदर कौर

©Gehre Alfaz
  #lalishq #Husn
#writersonnojoto
#hindi_poetry 
#shyari❤️
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

White  वक्त का क्या है ,जाने कब बदल जाए।
छांव में चलते ,जाने कब धूप निकल आए।

जाने कब वक्त का साथ तुझे मिला रहे
जाने कब  तुझे इस वक्त से गिला रहे।

वक्त में कभी पतझड़,कभी बहार मिले
आज दौड़ते,भागते ,कल हाथ न हिले।

सबसे बुरी होती है ,ये बुरे वक्त की‌‌ मार
इस बात से कोई भी ,कर न सके इंकार।

वक्त का क्या है ,बस कहने की है बात
कुछ भी हाथ नहीं,जब वक्त दे न साथ

सुरिंदर कौर

©Gehre Alfaz
  #alone #waqt #Writersonnojoto
#hindipoetry
#hindishyari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile