Nojoto: Largest Storytelling Platform
krsk1909109790571
  • 6Stories
  • 51Followers
  • 43Love
    98Views

kr. Sk.

Student with little knowledge of playing instrument. Mob 9060045438

  • Popular
  • Latest
  • Video
c3ffd2620422f029b1cd271c4c141db7

kr. Sk.

कब तक छेरू फूल को उसे तो अब  मुरझाना है,
मैं तो भवरा हूँ, उन कलियों का जिनको खिल अभी आना है। #lifestyle #poem Pragati Maurya  Saloni Singh Prita चतुर्वेदी 📕🙏 विवेक प्रजापति silent_soul_

#lifestyle #poem Pragati Maurya Saloni Singh Prita चतुर्वेदी 📕🙏 विवेक प्रजापति silent_soul_

c3ffd2620422f029b1cd271c4c141db7

kr. Sk.

#musics #love #india
c3ffd2620422f029b1cd271c4c141db7

kr. Sk.

हाँ ये सच है कि मैंने तुमको याद किया, रोज तेरा फरियाद किया।
पर न पता चला कि कब, क्यों तुमने मुझे बर्बाद किया।

हाँ हक़ तेरा है जीने का ये सच है, 
पर मैं भी कहता हूं मुझे मरने का हक़ है।
होंगे तेरे बरे आशियाँ, क्योंकि तेरा हक़ है,
पर क्या जानो कुटिया का सुख तुम जिसमे ख़ुशियों की चहक है।

जीत तेरी और हार मेरी ये मुमकिन नही बहस है,
जान लिया मैंने तुमसे न तुझमे प्यार न तुझमे हृदय है।
स्वाभिमान मेरा भी है, प्यार पे वो अमर है,
पर जब प्यार मिला ही नहीं तो अब स्वभिमान प्रखर है।

मैं भूल गया मैं भारत में हूँ जहां अभी वी काले गोरे में फरक है,
यहाँ पैसे से तोला जाता है प्यार क्योंकि पैसे का प्यार अलग है।
यहाँ लोग पैसे को पाकर, धर्म जाती का ध्वज लहराकर होते रोज अमर है,
पर क्यों नहीं मुझे मिला प्यार जिसपे निष्चय ही मेरा हक़ है। #love #story #poem #nojoto #terimerikahani
c3ffd2620422f029b1cd271c4c141db7

kr. Sk.

 #love #friend #poem #life Pragati Maurya

love friend poem life Pragati Maurya

c3ffd2620422f029b1cd271c4c141db7

kr. Sk.

#love #life
c3ffd2620422f029b1cd271c4c141db7

kr. Sk.

खूबसूरत जमाने में दो ही तो है,
एक चंदा की और एक तेरी चाँदनी।
चाहत जमाने को दोनों की है,
मगर मेरी चंदा भी तुम चांदनी भी हो तुम।

हुस्न दरिया पे बैठी नजाकत से थी,
खुले जुल्फ उनके हवाओ में थी।
हूत उनकी चली तो गिरी बिजलियां,
कहर ऐसी ही कुछ अदाओं में थी।।
रूप मेरा समंदर सा बन था गया,
वो चहकती रही मैं बहकता रहा।
हाथ उनके पानी को जो छू दिए,
मानो मोती वहीं से पनप ही गये।

वो चली दूर मुझसे यू मचलते हुए,
दूर बैठा मैं तो लहार सा बना।
आँखे नाम वी हुई आसुए भी बहे,
संग आँसू के मोती पिरो न सका।
मैं तपता रहा वो चली ही गयी,
याद अपनी मुझे तौफे में दे गई। #love #poem

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile