Nojoto: Largest Storytelling Platform
priyanshisingh2323
  • 8Stories
  • 31Followers
  • 41Love
    71Views

Thakur Priyanshi singh

Not being a writer.. i just give words to my feelings ❤️ 'one sided'

  • Popular
  • Latest
  • Video
c3bb2e108f82ec8ea0cc326d5eca3d61

Thakur Priyanshi singh

#loveyourlifw
c3bb2e108f82ec8ea0cc326d5eca3d61

Thakur Priyanshi singh

एक तरफ़ा प्यार उसने तो बड़ी आसानी से कह दिया
मत रहो मेरे चक्कर में
मैं तुम्हारे लायक नही,
अब कौन समझाए उसे
मैं चक्कर में नही
मुझे तो प्यार हुआ था,
एक नालायक ही सही पहली बार हुआ था,
आज पहली बार कोई एक अजनबी से कुछ खास हुआ था। #Love 
एक तरफ था दर्द ही दर्द भरा था,
कोई लम्हा तो नही बस तेरी तस्वीर देख मैं हँसा था।😑

#Love एक तरफ था दर्द ही दर्द भरा था, कोई लम्हा तो नही बस तेरी तस्वीर देख मैं हँसा था।😑

c3bb2e108f82ec8ea0cc326d5eca3d61

Thakur Priyanshi singh

पापा से मार खाना ही अच्छा था, 
ज़िन्दगी की मार बहुत ज्यादा दर्द देती है साहब,
पापा से डाट सुनना ही अच्छा था,
 लोगो के ताने सुनने से तो जान निकल जाती है,
पापा के हाथ से खाना खाने में बड़ा मज़ा आता था, 
अब तो लोगों की बातों में भी ज़हर हुआ करता है,
वो बचपन ही बेहतर था कहीं से खेल कूद कर मां की गोंद में सुकून से सो जाते थे,
अब मेहनत भी करते है तो भी सुकून की नींद नहीं आती
बचपन में सपना बड़ा होने का देखते थे,
बड़े हुए तो बचपन भी एक सपना सा लगता है,
बचपन में हर कोई अपना ही लगता था,
अब तो जैसे अपने भी पराए लगने लगे है,
बचपन में खेल में हार कर भी बड़ा मज़ा आता था,
अब ज़िंदगी में सब कुछ जितने पर भी वो सुकून नहीं आता है। #muskurahat 
#पापा❤️

#muskurahat पापा❤️ #अनुभव

c3bb2e108f82ec8ea0cc326d5eca3d61

Thakur Priyanshi singh

(पापा)
अपने खुशियों का बलिदान कर
हमें खुशियां दिए जा रहा था,
अपने सपनों को यूं जला कर
हमारे लिए सपने संजोए जा रहा था,
खुद कितना भी दिक्कत सह रहा हो
फिर भी चेहरे पर एक शिकंजा नहीं दिखा रहा था
एक ऐसा इंसान भी है इस मतलबी दुनियां में,
जो हमें खुद से बेहतर देखना चाह रहा था,
कंधा भी थक गया था भार ढो कर ज़िम्मेदारियों के
फिर भी चेहरे पर मुस्कुराहट रख वो हंसे जा रहा था,
ना जाने किस मिट्टी से बनाया भगवान ने 
इतनी खूबियां एक ही इंसान में छुपाया भगवान ने,
                                 - प्रियांशी सिंह best person of life #love #hero #role_model

best person of life #Love #HERO #role_model

c3bb2e108f82ec8ea0cc326d5eca3d61

Thakur Priyanshi singh

एक तरफा__
एक तरफा था ना कभी पाने की उम्मीद,
ना ही कभी खोने का डर,
ना ही कोई मिलावट जो भी था
सब कुछ बिल्कुल pure,
हां, जाहिर की थी बात दिल की
पर थोपी नहीं कभी बोझ मोहब्बत की,
कैसे खुश रह पाती मैं
 बेगुनाह दिल को दर्द जो दिया था,
वाकई, काबिले तारीफ थी कला दर्द छिपाने की
हसती रही देख तुझे किसी और को गले लगाते भी। #Recipe_of_love Always be one sided.. #love_you_forever❤️

#Recipe_of_love Always be one sided.. love_you_forever❤️ #poem

c3bb2e108f82ec8ea0cc326d5eca3d61

Thakur Priyanshi singh

अब तो मै दिल की बात को भी लिखने लगी थी,
जो तूने कहा भी नहीं था 
वो भी सुनने लगी थी,
ना जाने क्या हो गया था
ज्यादा कुछ याद तो नहीं पर सुना है लोगो से,
 कि बस तेरे ही ख्यालों में खोने लगी थी
कोई कुछ भी पूछता,
 बस तेरा ही नाम बोलने लगी थी
कुछ इस तरह इस दुनिया को भूलाकर,
 तुझमें ही अपनी दुनिया मानने लगी थी #adhuri_kahani #spna_tu_ek #love_one_sided❤️

#adhuri_kahani #spna_tu_ek love_one_sided❤️ #poem

c3bb2e108f82ec8ea0cc326d5eca3d61

Thakur Priyanshi singh

Bachan ka pyar

Bachan ka pyar #nojotovideo

c3bb2e108f82ec8ea0cc326d5eca3d61

Thakur Priyanshi singh

छोटा भाई, बचपन की यादें।

छोटा भाई, बचपन की यादें। #poem

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile