Nojoto: Largest Storytelling Platform
sunnyambarsariya4676
  • 246Stories
  • 110Followers
  • 2.2KLove
    0Views

...

  • Popular
  • Latest
  • Video
c2fcb3cc92d47b78162443298ab8e9b0

...

प्यार में जितने सारे आए
सब क़िस्मत के मारे आए

दिल में रहने कोई न आया
दिल बहलाने सारे आए

प्यार वफ़ा के नाम पे अपनी
प्यास बुझाने सारे आए

पूछूँ मेरे जीवन में क्यूँ
देरी से तुम प्यारे आए

बदक़िस्मत की क़िस्मत में बस
सपने प्यारे प्यारे आए

c2fcb3cc92d47b78162443298ab8e9b0

...

बहुत कोशिशें की भुलाने की पर
तुम्हें चाहना मेरी आदत रही

c2fcb3cc92d47b78162443298ab8e9b0

...

तुमसे मिलना चाहे दिल
बातें करना चाहे दिल

चाँद की इच्छा नहीं इसको
केवल तुमको चाहे दिल

दिल को कैसे समझाऊँ
अपने हिस्से नहीं मंज़िल

सच्चाई जो भी हो पर
प्यार में दूरी है मुश्किल

क़ुरबत से भी डर लागे
दूरी भी ना चाहे दिल

तुमसे मिलने चाहे दिल
बातें करना चाहे दिल

c2fcb3cc92d47b78162443298ab8e9b0

...

मेरा दिल और उसकी धड़कन या फिर चैन चुरा लोगे
साथी मेरे दिल में आने का बतला दो क्या लोगे

दिल में किसी के घर करना और उसका होके रह जाना
क्यूँ लगता है आसानी से प्यार किसी का पा लोगे

प्यार निभाने की ख़ातिर सुख चैन गँवाना पड़ता है
जानू जानू कह के यूँ तो सब का दिल बहला लोगे

तुमसे बेहद प्यार है मुझको इसका मतलब ये तो नहीं
जब चाहोगे छोड़ोगे और जब चाहो अपना लोगे

c2fcb3cc92d47b78162443298ab8e9b0

...

अगर मैं बुलाऊं तो आओगे क्या
मुझे फिर से अपना बताओगे क्या

मुझे प्यार से जो बुलाते थे तुम
उसी नाम से फिर बुलाओगे क्या

c2fcb3cc92d47b78162443298ab8e9b0

...

मेरे दिल में यही हसरत बची है
तुझे पाने की बस चाहत बची है

तेरा जाना यही अंजाम लाया
अब इस दिल में फ़कत नफ़रत बची है

c2fcb3cc92d47b78162443298ab8e9b0

...

रस्ते से मुड़ जाया कर
रोज़ न मिलने आया कर

पिज़्ज़ा बरगर खाले पर
जानम भाव न खाया कर

मेरे लिए इतना ही कर 
याद हमेशा आया कर

धूप में बन के बादल तू
राहत वाली छाया कर

तन्हाई में जब तुझको
सोचूँ तू आ जाया कर

c2fcb3cc92d47b78162443298ab8e9b0

...

इस दुनिया में मुझको चैन कहीं ना है
अब तो तेरी यादों में ही जीना है

c2fcb3cc92d47b78162443298ab8e9b0

...

था वो कोमल फूल बराबर
मैं ठहरा बस धूल बराबर

c2fcb3cc92d47b78162443298ab8e9b0

...

मेरी यादें सब मिटा कर ये बता 
क्या करेगा दूर जा कर ये बता

देखता है बस मुझे ये है ख़बर
क्या मिला नज़रें चुरा कर ये बता

आशिक़ी में दर्द पाने के सिवा
क्या किए हम पास आ कर ये बता

और बातें बाद में होगी अभी
ख़ुश तो है ना दिल लगा कर ये बता

क्या कभी तू भी कहीं मेरी तरह
रोता है आँसू छुपा कर ये बता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile