Nojoto: Largest Storytelling Platform
saurabhkalra4942
  • 31Stories
  • 87Followers
  • 146Love
    9.6KViews

Saurabh Kalra

  • Popular
  • Latest
  • Video
c2c32480d33178300ddb3643947110dd

Saurabh Kalra

तूने ऎसी चाल चली सोचा कि मात दूँ
ख़ाब सारे तोड़ के,  बता अपनी औकात दूँ।
प्यार को खेल बना के उसके हक में हात दूँ।
तू सोच खुश रहना का,काली में तुझको रात दूँ।

©Saurabh Kalra
  #Raat
c2c32480d33178300ddb3643947110dd

Saurabh Kalra

कल जो प्यार था आज वो नफरत बन गया
जो था सुकून दिल का वो तुम्हारी आफत बन गया
हमने तो गलतफहमियों में काट दिए कई बरस अपने
 अब ये दर्द ही हमारी किस्मत बन गया #Kismat
c2c32480d33178300ddb3643947110dd

Saurabh Kalra

कल जो प्यार था आज वो नफरत बन गया
जो था सुकून दिल का वो तुम्हारी आफत बन गया
हमने तो गलतफहमियों में काट दिए कई बरस अपने
 अब ये दर्द ही हमारी किस्मत बन गया

©Saurabh Kalra #Kismat
c2c32480d33178300ddb3643947110dd

Saurabh Kalra

अजीब दास्तान बन गयी है जिंदगी
रोज नई उलझने में उलझ गई है जिंदगी
जिस शख्स के होने मात्र से सुकून मिलता था 
आज उनकी यादों में गुजर रही है जिंदगी

एक अजीब सी खुशबू थी तेरे होने से
आज उस महक की तलाश में निकल रही जिंदगी
चलते चलते साथ कही बिछड़ गए तुम शायद
आज भी उस रास्ते में तलाश रही है जिंदगी

©Saurabh Kalra
  #Jindagi
c2c32480d33178300ddb3643947110dd

Saurabh Kalra

जो चल देते थे  बिना सोचे
साथ मेरे तुम
अभी भी वो
ऐतबार बाक़ी है क्या?
 #NojotoQuote #nojoto
#writer
#loveforwriting
#kalrakekhayal
c2c32480d33178300ddb3643947110dd

Saurabh Kalra

आँखों में आँसू, दिल में बेचैनी और ये जलन
लगता हैं प्यार वाले शहर में प्रदूषण बहुत है। #nojoto
c2c32480d33178300ddb3643947110dd

Saurabh Kalra

ख़ामोश है बस जिंदगी बसर कर रहा है
मर्ज़ ऐसा है ना दवा असर कर रहा है।

तेरे से राब्ता करने को
ये यादों से  रहगुज़र कर रहा है।

रहता था कभी किसी के दिल के महलों में 
आज एक ठिकाना पाने को दर-बदर कर रहा है

रहता है तू भी ए चाँद सूरज की आगोश में
फिर तू क्यों आज इतना फ़क्र कर रहा है #nojoto
#gazal
c2c32480d33178300ddb3643947110dd

Saurabh Kalra

ताउम्र करते थे जो साथ चलने की बाते
उसने बीच सफर में जुदाई दी।

ख़ुशी ख़ुशी कैद हुए रिश्तों की जंजीरो में
सांसो ने बीच में से रिहाही दी।

माँगा रब से जब कुछ अपना
उसने भी हर चीज़ पराई दी।

पूछा जब खुद से क्या चाहता है वो
दिल ने भी उसकी तरफ से सफ़ाई दी।

धूप में देखो जला है क्या
क्यों शाम उसकी इतनी ख़ुश दिखाई दी। #nojoto
#gazal
c2c32480d33178300ddb3643947110dd

Saurabh Kalra

चाँद मेरी ज़िंदगी का निकला किसी और के घर में
कैसे कहे कि मेरे जिंदगी के अंधियारे कम हुए हैं। #nojoto #twoliner
चाँद मेरी ज़िंदगी का निकला किसी और के घर में
कैसे कहे कि मेरे जिंदगी के अंधियारे कम हुए हैं।

#Nojoto #twoliner चाँद मेरी ज़िंदगी का निकला किसी और के घर में कैसे कहे कि मेरे जिंदगी के अंधियारे कम हुए हैं।

c2c32480d33178300ddb3643947110dd

Saurabh Kalra

ए वक़्त
ए वक़्त

ए वक़्त ए वक़्त

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile