Nojoto: Largest Storytelling Platform
basantbisht9726
  • 33Stories
  • 117Followers
  • 307Love
    0Views

Basant B-isht

Mechanical Engineer👷‍♂️ Wish me 18 August 🎂

  • Popular
  • Latest
  • Video
c12d8e7b82c20af357062c7767873b17

Basant B-isht

Trust me उत्तराखण्ड से मुझे लगाव क्यूँ है.?
मैंने यहाँ बादलों को जमीन पर आते देखा है,
मैंने यहाँ सीढिदार खेतों को देखा है,
मैंने यहाँ धारे के साफ़ पानी को देखा है,
मैंने यहाँ बर्फ की सफेद चादर से ढके पहाड़ों को देखा है,
मैंने यहाँ के लोगों को देखा और उन्हें जाना है, 
मैंने पहाड़ के टेढे-मेढे रस्तों को देखा है, 
पहाड़ की शादियों में लोगों को बिना बोले ही एक दूसरे की मदद करते देखा है, 
मैंने यहाँ की शादियों में होने वाले छोलिया नृत्य को देखा है, 
मैंने मन्त्रमुग्ध कर देने वाली मसकबीन की ध्वनि को सूना है, 
मैंने पहाड़ की संस्कृति को देखा है,
पिछौड़े और नथ पहने हुई दुल्हन को देखा है,
पहाड़ों में आने वाली एक अलग ही तरह की छन्न की आवाज को महसूस किया है,
मैंने पहाड़ों में आने वाली अलग ही खुशबू को महसूस किया है, 
मैंने पहाड़ों के वो अलग अलग त्योहारों को देखा है और उनसे मिलने वाली अंदरुनी खुशी को महसूस किया है, 
मैंने पहाड़ों में आसमान छूते पेड़ों को देखा है, 
शायद इसे केवल पहाड़ कहना सही नहीं होगा.... 
ये भावना है मेरे अन्दर की जिन्हें शब्दों में बयान करने की कोशिश की है मैंने..।

c12d8e7b82c20af357062c7767873b17

Basant B-isht

Trust me पहाड़ों से मुझे लगाव क्यूँ है?
मैंने यहाँ बादलों को जमीन पर आते देखा है,
मैंने यहाँ के सुन्दर सीढीदार खेतों को देखा है,
मैंने यहाँ के धारे के साफ पानी को देखा है,
मैंने यहाँ के बर्फ से ढके पहाड़ों को देखा है,
यहाँ के लोगों को देखा और जाना है,
पहाड़ की शादियों में यहाँ के लोगों को बिना बोले ही एक दूसरे की मदद करते देखा है,
मैंने पहाड़ की संस्कृति को देखा है,
पिछौड़े और नथ पहने हुई दुल्हन को देखा है, 
पहाड़ों में आने वाली एक अलग ही तरह की छन्न की आवाज को महसूस किया है, 
मैंने पहाड़ के टेढे-मेढे रास्तों को देखा है, 
शायद ये सब मेरे लिए किसी अलग ही दुनिया से कम नहीं..

c12d8e7b82c20af357062c7767873b17

Basant B-isht

जैसे-जैसे समय बितता जा रहा है, दोस्ती का रंग फीका होता जा रहा है...

क्या ये वही लोग हैं जो कहते थे, तू दूर तो जा रहा है पर हमें भूल मत जाना...

c12d8e7b82c20af357062c7767873b17

Basant B-isht

2 Years of Nojoto कमजोर होते हैं वो लोग जो शिकायत करते हैं..

उगने वाले तो लोहे का सीना चीर के भी उग जाते हैं..

c12d8e7b82c20af357062c7767873b17

Basant B-isht

मैंने तो मोहब्बत की थी किसी शहंशाह की तख्त समझ कर..

लेकिन इस मोहब्बत ने तो मुझे तख्त से तख्ती पर ला खड़ा कर दिया..

c12d8e7b82c20af357062c7767873b17

Basant B-isht

इश्क भी हो,
और सुकून भी हो, 

इतने भ्रम में तुम कैसे हो..

c12d8e7b82c20af357062c7767873b17

Basant B-isht

प्यार था प्यार , भला कैसे भूला देते..

ये कोई शादी थोड़ी ना थी, जो दोबारा कर लेते..

c12d8e7b82c20af357062c7767873b17

Basant B-isht

Phone तेरे जाने के बाद एक फोन ही तो है जिसने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा..

c12d8e7b82c20af357062c7767873b17

Basant B-isht

समझने लगे हैं तुम्हारी चालाकियां..

तुम वही हो ना जो पूरी उम्र ठहरने की बात एक पल में कह गये..

c12d8e7b82c20af357062c7767873b17

Basant B-isht

तू चली तो गई है मुझसे दूर पर फिर भी मैं तुझको तलाश तो लूँ खुद के अन्दर ही...

लेकिन मुझे तेरी तलाश में रहना पसन्द है...

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile