Nojoto: Largest Storytelling Platform
gurmeetchauhan9318
  • 12Stories
  • 45Followers
  • 68Love
    0Views

Gurmeet Chauhan

Insta id - Strangers_22 love to talk with strangers 😍

  • Popular
  • Latest
  • Video
c11422cc5571fe9b046a9d3d252adb3e

Gurmeet Chauhan

ये जो मुश्किल हैं।
कभी तो हल होगा।
आज नहीं तो कल होगा।
कोशिश तो करते रहेंगे।
मेहनत का जुनून भी होगा।
आज अगर ये नामुमकिन हैं।
तो एक दिन सरल जरूर होगा।
आज नहीं तो कल होगा।।
           
                -Gurmeet Chauhan

 #Mushkil
c11422cc5571fe9b046a9d3d252adb3e

Gurmeet Chauhan

कुछ राज अभी भी बाकी हैं,
कुछ बात अभी भी आधि हैं,
कहने को तो पूरी जिंदगी पड़ी हैं,
पर ख़ास मौकों की तलाश अभी भी बाकी हैं।।

                                                - Gurmeet Chauhan #Baaki
c11422cc5571fe9b046a9d3d252adb3e

Gurmeet Chauhan

दिल की कुछ खुवाईशे आज भी अधूरी हैं,
तुझे याद करना आज भी सांसे लेने जीतना जरूरी हैं,
भूल कर तुझे जाए तो जाए कहा,
तेरी यादों के सायो में रहकर ही शायद जिंदगी पूरी हैं।।

                                                     - Gurmeet Chauhan #expectation
c11422cc5571fe9b046a9d3d252adb3e

Gurmeet Chauhan

 #MuskuraneKaMnHai Arun Tushamar
c11422cc5571fe9b046a9d3d252adb3e

Gurmeet Chauhan

वो हमसे नाराज़ हैं,
जरूर वजह कोई ख़ास हैं,
वैसे तो हर रोज़ की बहस हैं,
पर इस वारी उनकी नाराज़गी में  एक राज हैं,
किया होगा कोई गुनाह हमने,
जो रूठी रूठी उनकी आवाज हैं,
उनकी एक हसीं के लिए हम लाखों दुआए करते हैं,
हर पल बस उन्हीं का इंतज़ार करते हैं,
पता नहीं यह चाह हैं या दीवानापन,
पर उनके लिए हम अपनी जान न्योछावर करते हैं,
इबादत की हैं सिर्फ उनकी मोहब्बत की,
फिर भी क्यों एतबार नहीं करते हैं,
हर चाहने वाले की अपनी खुशी हैं,
हमारी खुशी तो उनकी खुशी हैं,
दुआ हैं बस एक खुदा से,
दुनिया रूठे जमाना छूटे,
बस उनका साथ कभी ना छूटे।।
                             
                              - Gurmeet Chauhan #Narajgi
c11422cc5571fe9b046a9d3d252adb3e

Gurmeet Chauhan

दिल में एक तमन्ना लिए छोटी सी,
निकले हम एक राह अजनबी सी,
ना राह मालूम है ना मंजिल,
नहीं पता सपनों की कस्ती को कोई साहिल,
हर हाल में मंजिल को पाने की जिद हैं,
जो सपना देखा आंखो ने उसे अपना बनाने की जिद हैं,
राहों की सर्त हैं आसान नही हैं हम,
हमारी भी जिद हैं नाकामयाब नहीं होंगे हम,
हौसलों को आसमान तक पहुंचाना है,
मंजिलों को कदमों में लाना हैं,
गरुर नहीं ये जिद हैं हमारी,
मुश्किलें तुम्हारी ओर मंजिले हमारी,
जीतना चाहो हमारी नाकामयाबी की दुआ करलो,
कामयाबी चुंबेगी कदम ये बात तुम भी याद करलो,
कामयाबी की लौ लिए छोटी सी,
दिल में तमन्ना लिए छोटी सी,
निकला हूं आज मै घर से आश लिए छोटी सी।।

                                               - Gurmeet Chauhan #success
c11422cc5571fe9b046a9d3d252adb3e

Gurmeet Chauhan

लफ़्ज़ों के कुछ अल्फ़ाज़,
ख्वाबों के कुछ एहसास,
नाम हैं तेरे,
सांसों की कुछ आहट,
दिल की कुछ घबराहट,
नाम हैं तेरे,
मंजिलों के कुछ रास्ते,
दुआओ के कुछ फ़रिश्ते,
नाम हैं तेरे,
खुशियों के कुछ लम्हें,
गीतों के कुछ नगमे,
नाम हैं तेरे,
करने को तो पूरी ज़िन्दगी तेरे नाम करदु,
पर हर एहसास के कुछ लम्हें हैं मेरे,
कुछ लम्हें हैं तेरे ।।
               
                                             - Gurmeet Chauhan #NaamHaiTere
c11422cc5571fe9b046a9d3d252adb3e

Gurmeet Chauhan

कशिश फूलों में होती हैं कांटो में नहीं,
हसरत दिलो की होती हैं पत्थरो की नहीं,
नूर शहरों के होते हैं सामो के नहीं,
नवाज़िश अपनों से होती हैं गेरो से नहीं।।

                          - Gurmeet Chauhan #seher
c11422cc5571fe9b046a9d3d252adb3e

Gurmeet Chauhan

Under the sky जिन्दगी के सफर पे एक रोज़ हम चले जा रहे थे,
चलते चलते खुद से मुख्तलिफ हुए जा रहे थे,
अपनी खूबियों को दिखाते, 
दुनिया से अपनी खामियां छुपाते जा रहे थे,
जिंदगी के सफ़र पे एक रोज़ हम चले जा रहे थे,
मंजिलों से बेखबर राहो को पीछे करे जा रहे थे,
जो पीछे छूट गया उसे भुलाए जा रहे थे,
नए नए ताबीर बुने जा रहे थे,
और उनके पीछे पीछे चले जा रहे थे,
जिंदगी के सफ़र पे एक रोज हम चले जा रहे थे,
पुरानो को ठुकरा कुछ नया ढूंढ़ रहे थे,
फूलो को छोड़ कांटो में हम महक खोज रहे थे,
जिंदगी के सफ़र पे एक रोज़ हम चले जा रहे थे।। 

                       - Gurmeet Chauhan
 #जिंदगी #के #सफर #पे
c11422cc5571fe9b046a9d3d252adb3e

Gurmeet Chauhan

मुख्तलिफ तो खुद से हूंए हैं,
इल्जामात किसी को क्या दे,
हुदुद वजूद के टूटे हैं,
तासुर अब हम किसी को क्या दे।।
                    
                                        - Gurmeet Chauhan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile