Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepmalashuklapa3540
  • 82Stories
  • 82Followers
  • 759Love
    10.2KViews

Deepmala Pandey Raipur

मैं हूं या न रहूं मेरे लिखे अल्फाज याद आयेंगे तुम्हें ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

  • Popular
  • Latest
  • Video
c0ec72e38821855c6fb5334e3e7c47b1

Deepmala Pandey Raipur

ऐ गुलाब तु कांटो के बीच रहकर भी 
इतना क्यों मुस्कुराता है ?
क्या हमें भी अपने जैसे 
जीवन जीने की कला सीखाता है ?

©Deepmala Pandey Raipur
  #गुलाब
c0ec72e38821855c6fb5334e3e7c47b1

Deepmala Pandey Raipur

White   गुरू होते हैं बड़े ही महान 
आओ करें हम उनका सम्मान 
प्रथम गुरु है हमारे माता-पिता 
जो सही गलत सीखाते हैं । 
फिर विद्या अर्जन हेतु हमें 
विद्यालय तक पहुंचाते हैं ।
विद्यालय में गुरू हमारे 
माता-पिता का किरदार निभाते हैं
गुरू ज्ञान की बातें सीखाते हैं 
कभी डांट से कभी प्यार से 
कभी दो चपात भी लगाते हैं 
कच्ची मिट्टी से रहते हम सब 
सुंदर आकार हमें‌ दे जाते हैं 
अंधकार से खींचकर हमें 
'दीप' सा उजाला दे जाते हैं
तभी तो हम शिष्य बनकर 
जीवन में आगे बढ़ पाते हैं ।
कभी न भूलें 
हम गुरुओं का सम्मान 
गुरू पूजनीय हैं 
गुरू वंदनीय हैं 
जिनके आगे 
नतमस्तक है विश्व तमाम 
सभी गुरूओं के चरणों में 
मेरा कोटि-कोटि प्रणाम 
है कोटि कोटि प्रणाम ।

©Deepmala Pandey Raipur
  #गुरुपूर्णिमा
c0ec72e38821855c6fb5334e3e7c47b1

Deepmala Pandey Raipur

White  गुरू होते हैं बड़े ही महान 
आओ करें हम उनका सम्मान 
प्रथम गुरु है हमारे माता-पिता 
जो सही गलत सीखाते हैं । 
फिर विद्या अर्जन हेतु हमें 
विद्यालय तक पहुंचाते हैं ।
विद्यालय में गुरू हमारे 
माता-पिता का किरदार निभाते हैं
गुरू ज्ञान की बातें सीखाते हैं 
कभी डांट से कभी प्यार से 
कभी दो चपात भी लगाते हैं 
कच्ची मिट्टी से रहते हम सब 
सुंदर आकार हमें‌ दे जाते हैं 
अंधकार से खींचकर हमें 
'दीप' सा उजाला दे जाते हैं
तभी तो हम शिष्य बनकर 
जीवन में आगे बढ़ पाते हैं ।
कभी न भूलें 
हम गुरुओं का सम्मान 
गुरू पूजनीय हैं 
गुरू वंदनीय हैं 
जिनके आगे 
नतमस्तक है विश्व तमाम 
सभी गुरूओं के चरणों में 
मेरा कोटि-कोटि प्रणाम 
है कोटि कोटि प्रणाम ।

©Deepmala Pandey Raipur
  #गुरु पूर्णिमा
c0ec72e38821855c6fb5334e3e7c47b1

Deepmala Pandey Raipur

White  गुरू होते हैं बड़े ही महान 
आओ करें हम उनका सम्मान 
प्रथम गुरु है हमारे माता-पिता 
जो सही गलत सीखाते हैं । 
फिर विद्या अर्जन हेतु हमें 
विद्यालय तक पहुंचाते हैं ।
विद्यालय में गुरू हमारे 
माता-पिता का किरदार निभाते हैं
गुरू ज्ञान की बातें सीखाते हैं 
कभी डांट से कभी प्यार से 
कभी दो चपात भी लगाते हैं 
कच्ची मिट्टी से रहते हम सब 
सुंदर आकार हमें‌ दे जाते हैं 
अंधकार से खींचकर हमें 
'दीप' सा उजाला दे जाते हैं
तभी तो हम शिष्य बनकर 
जीवन में आगे बढ़ पाते हैं ।
कभी न भूलें 
हम गुरुओं का सम्मान 
गुरू पूजनीय हैं 
गुरू वंदनीय हैं 
जिनके आगे 
नतमस्तक है विश्व तमाम 
सभी गुरूओं के चरणों में 
मेरा कोटि-कोटि प्रणाम 
है कोटि कोटि प्रणाम ।

©Deepmala Pandey Raipur #गुरुपूर्णिमा
c0ec72e38821855c6fb5334e3e7c47b1

Deepmala Pandey Raipur

White मतदान दिवस 

लोकतंत्र को आगे लाने 
मतदान हमें भी करना होगा 
अपने अधिकारों की खातिर 
साथी हमें अब लडना होगा ।

देश का जो करें विकास 
ऐसा नेता अब लाना होगा 
मेरा मत मेरा अधिकार का
सबकी जुबां पर गाना होगा ।

आओ संगी साथी आओ 
चाचा आओ चाची आओ 
सुबह सवेरे मतदान केंद्र में 
जाकर अपना वोट दे आओ ।

©Deepmala Pandey Raipur
  #VoteForIndia
c0ec72e38821855c6fb5334e3e7c47b1

Deepmala Pandey Raipur

Shree Ram राम ही जीत है राम ही हार 
राम ही मेरे तारणहार 
हर कण हर घर में राम 
मेरे राम तुम घट घट वासी
तेरे रहते न कहीं रहे उदासी 
राम ही माला राम ही मोती 
सब पर उसकी दया बरसती
मर्यादा पुरुषोत्तम मेरे राम
कोटि कोटि है तुम्हें प्रणाम 
सिया के मन को भाये राम 
रघुकुल वचन निभाये राम 
दानव का वंश मिटाये राम 
हे दशरथ नंदन मेरे राम
नित नित तेरी राह निहारे  
दोउ कर जोरे पांव पखारे।
होगी दीवाली फिर अवध में 
एक 'दीप' हम  जलाएं राम 
हम करते तुम्हें सदा प्रणाम।
--------------------
दीपमाला पाण्डेय
रायपुर छग

©Deepmala Pandey Raipur #shreeram
c0ec72e38821855c6fb5334e3e7c47b1

Deepmala Pandey Raipur

#LoveStory
c0ec72e38821855c6fb5334e3e7c47b1

Deepmala Pandey Raipur

Happy Republic day

मेरा भारत महान

अनेक हैं हम सदा , फिर भी  यहां एक हैं ।
जाति धर्म संप्रदाय में , कहीं नहीं कोई भेद है ।
हमारे लहू का रंग एक है , अन्न जल भी एक है ।
फिर क्यों करते यहाँ , कुछ लोग मन में भेद है ।
मातृ भूमि भारत हमारा, गर्व है अभिमान है ।
यहाँ हर कण कण पे, बसते कृष्ण और राम है ।
मान बढायें शान बढायें , विश्व में ऊँचा नाम चढायें ।
इसकी हर मिट्टी हमको , जान से अपनी प्यारी है
अपने खून पसीनों  से , सींची इसकी फुलवारी है ।
गणतंत्र का शुभ अवसर , आओ हम मिलकर मनायें ।
आओ वतन के प्रेमियों, हम अपना तिरंगा लहरायें। 

दीपमाला पाण्डेय 
रायपुर छग

©Deepmala Pandey Raipur
  #Rebuplic_day
c0ec72e38821855c6fb5334e3e7c47b1

Deepmala Pandey Raipur

वो सर्द मौसम की सुबह सी मैं 
तुम गुनगुना धूप बन जाना
जब जब जरूरत पडे़ मुझे तेरी
चुपके से आकर हाथ थाम लेना
देखेंगे कभी साथ में सुनहरी किरणों को
तुम मेरी जज्बात की शाम बन जाना
निगाहों से निहारेंगे घुमणरते बादल को 
तुम मेरी सरसराती आँचल बन जाना ।

©Deepmala Pandey Raipur
  हाथों में हाथ

हाथों में हाथ #शायरी

c0ec72e38821855c6fb5334e3e7c47b1

Deepmala Pandey Raipur

#poetryunplugged vakt
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile