Nojoto: Largest Storytelling Platform
ruchijha4554
  • 177Stories
  • 6.9KFollowers
  • 9.0KLove
    16.7KViews

Ruchi Jha

एक नाव वो मयस्सर जिसे किनारा नहीं.........

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c097f34adde13243bf1e40b79d3ca228

Ruchi Jha

दीवारें

तुम्हारी अहमियत बहुत हैं,
बेशकीमती जरूरत हो तुम,
हमारे न जाने कितने,
राज़ दफन करते हो तुम।

जमाना गुजरा, वक्त बदला,
अनेक रूप में हमे मिले तुम,
ठोकरें जब भी लगी हो,
मरहम लगाने आए तुम,

निःसंकोच सब कह देते हैं,
सामने जब होते तुम,
चट्टान बनकर सदा रहना,
किसी राह में अलहदा न कर देना तुम।

©Ruchi Jha
  #दीवार  कविताएं हिंदी कविता हिंदी कविता कविता कोश

#दीवार कविताएं हिंदी कविता हिंदी कविता कविता कोश

c097f34adde13243bf1e40b79d3ca228

Ruchi Jha

मनचले हैं,
कहीं ये दिल ठहरता नहीं,
शरीर बस टिका हुआ हैं,
मन है कि कहीं ठहरा नहीं,
बदलाव,
एक वक्त पर होता रहे,
बोरियत में काटनी नहीं।

अच्छा लगता हैं, 
पर वो चाहिए नहीं,
सुकून मिलता हैं,
पर वो मोहब्बत नहीं,
ठहराव,
कुछ पलों का ही रहे,
उम्र इस में गुजारनी नहीं।

©Ruchi Jha
  #newbeginning  कविता कोश कविता कविताएं हिंदी कविता

#newbeginning कविता कोश कविता कविताएं हिंदी कविता

c097f34adde13243bf1e40b79d3ca228

Ruchi Jha

White जुड़ा हैं वो कुछ इस कदर,
की अब टूटा तो सिर्फ बिखरेंगे,
गुंजाइश संभल कर चलने की नहीं,
या तो डूबेंगे या डुबा देंगे।

या तो कमज़ोर करने की साजिशें ही होंगी,
या एक मुकम्मल जहां बनाएंगे,
बीच का सौदा होगा नहीं,
एक किनारे पर कश्ती को थमायेंगे।

©Ruchi Jha
  #RandomThought #Randomlife #Hindi
c097f34adde13243bf1e40b79d3ca228

Ruchi Jha

अपनी बर्बादी का आगाज़ मैं खुद लिख रही हूं,
रफ्ता - रफ्ता इसके गिरफ्त में कैद होती जा रही हूं,
नुकसानों का रखा है हिसाब सब,
पर कुल्हाड़ी अपने पैरों पर मारने से बाज़ नहीं आ रही हूं।

©Ruchi Jha
  #lost
c097f34adde13243bf1e40b79d3ca228

Ruchi Jha

मृत्यु 

एक शाश्वत सत्य,

जिसे न नकारा जा सका कभी,
न नकार सकते कभी,

तय तो कुछ भी नहीं,
न उम्र, न जगह, न हालात ...

अपेक्षायें फिर भी इस मानव शरीर से,
आए हैं जब इस लौकिक संसार में,

पूरे करे अपने हिस्से की 
जिम्मेदारियां, सब नहीं, तो आधी, 

फिर आए, तो आए ये, 
एक उम्र के बाद।

©Ruchi Jha
  #Death
c097f34adde13243bf1e40b79d3ca228

Ruchi Jha

White तेरी इनायत से खुद को
 नवाज़ने चले थे,
कुछ पल के लिए,
बक्श दी तूने ऐसी सज़ा कि,
किनारा करने लगे अब,
तुझसे हर पल के लिए।

©Ruchi Jha
  #Afsane #kisse
c097f34adde13243bf1e40b79d3ca228

Ruchi Jha

Soldier quotes in Hindi  इंतजार (वर्दी वाले का)

परेशान उमड़ते ख्यालों से हुए,
एक झलक पाने का,
या आवाज़ सुनने का,
इंतजार जब-जब बहुत लंबा हुआ,
रातों की नींदें उड़ गई,
 व्याकुल हृदय हो गया,
जेहन इस ख्याल से बेखबर हुआ,
हैं वो जिस मकसद पर अभी,
उससे ज्यादा जरूरी तो,
इस ज़िंदगी में उसके लिए कुछ न हुआ।

©Ruchi Jha
  #Soldier #soldierlife #nojotohindi #nojotohindipoetry
c097f34adde13243bf1e40b79d3ca228

Ruchi Jha

White दुकानदारी 

दुकानें सजा कर बैठे हैं सब यहां,
अपना सामान उम्दा दिखाने की कोशिश में,
जो जितना बेहतर दिख जायेगा,
वो उतनी कीमत में बिक जायेगा,
बेशकीमती चीजों को कोई दौलतमंद,
अपने रूतबे के दम पर ले जायेगा,
आम सी दिखनी वाली,
आम व्यक्ति ले जाएंगे,
रह जायेंगे वो किसी कोने में,
जो आम से कमतर दिखते होंगे,
कभी किसी की नजर पड़ी तो,
बिन मोल भाव के वो भी कभी ले जाएंगे।

©Ruchi Jha
  #बाजार #दुकानदारी #nojotopoetry #nojohindi #Reality
c097f34adde13243bf1e40b79d3ca228

Ruchi Jha

White उनके चाहने वाले लाखों हैं,
एक और नाम जुड़ गया,
तो उन्हें फर्क क्या?

हमारी जिंदगी के चंद नामों में शुमार वो,
वो ही ना रहे,
तो फिर बचा क्या?

©Ruchi Jha
  #लव #नोजोटोहिंदी #नोजोटो #Loveone
c097f34adde13243bf1e40b79d3ca228

Ruchi Jha

इश्क 

ना जाने क्या बला हैं ये,
गर मुकम्मल तो,
गुलाब की तरह महकती रहे,
गर अधूरी तो,
खंजर की तरह हर क्षण चुभती रहे।

इसका होना या ना होना भी,
तय करना बस में नहीं,
बस होती हैं तो हो जाती हैं,
वक्त, हालत, वर्ण, रंग, 
कुछ भी कहां ये  देखती हैं।

राहों पर इसके चलना,
सबके बस की बात नहीं,
मंजिल मिलती सबको नहीं,
जिनको मुयस्सर हुई, 
उनसे खुशनसीब कोई नहीं।

©Ruchi Jha
  #Love #nohotohindi #ishq #LO√€ #nojolove #nojolife
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile