Nojoto: Largest Storytelling Platform
vickynayak1676
  • 15Stories
  • 5Followers
  • 83Love
    0Views

Vicky Nayak

writer at lyricist

  • Popular
  • Latest
  • Video
c07c76302db40245c3e10f76dfcf4370

Vicky Nayak

कैसे कर लू मैं किसी से वफा की उम्मीद
जब अपनी नश नश अपनी फितरत में बेवफाई थी

मुझे छोड़के अच्छा नहीं बहुत अच्छा किया
हमें उनसे मोहब्बत नहीं वो उनकी जबरायी थी

ना उनके लिए एहसास था कोई ना ही प्यार थोड़ा
हमेसा से जो भी था उनके खिलाप बस रूस्वाई थी

उनकी मौजूदगी में भी तन्हा था
मैं मेरी मौजूदगी में वो भी तनहाही थी

जहाँ दिल ना मिला वहां रूह क्या मिलेगी
जब पहले से दरमियाँ हमारे जुदाई थी

ना तुम बेवफा ना हम बेवफा हम एक जैसे है
एक दिन छोड़ना है इक दूसरे को ऐ बात पक्काही थी

तुम भी जिस्म की भूखी हम जिस्म के भूखे थे
बस गलत हुआ इतना हवस में इश्क़ नाम की परछाई थी


                                                                                                        

                                                                                                          विक्की आर.यन.

©Vicky Nayak #raindrops
c07c76302db40245c3e10f76dfcf4370

Vicky Nayak

तुम बदली नहीं हो तुम्हें तुमसे बदला गया है
क्योंकि ये बात मैं नही मेरा दिल कहता है

तुमने मुझे छोड़ा नही तुमसे छुड़ाया गया है
क्योंकि ये बात मैं नही मेरा दिल कहता है

और ये मत सोचना की मैं तुम्हें गलत समझुन्गा
बस तुम वो करो जो तुम्हारा दिल कहता है

तुमने गलत किया तुम्हारी इस सोच से ही तुम अच्छे हो
पर तुम गलत नहीं हो ये मेरा दिल कहता है

और तुम ये झूठ कहती हो की तुम्हें प्यार नहीं मुझसे
तुम्हारी आँखो से कतरा कतरा करके सच छलक्ता है

मैं ये नही जानता की ये तुम क्यो कर रही हो
पर तुम्हारे बेवफाई की मजबूरी मजबूर ये दिल समझता है

✍️विक्की

©Vicky Nayak Tum badli nahi ho

#reading

Tum badli nahi ho #reading #शायरी

c07c76302db40245c3e10f76dfcf4370

Vicky Nayak

तेरी तरह चली जाये अगर इस
ख़्याल से भी तेरी याद
तो हो सकता है मेरी जान
अब भी मेरी जान बच जाये



                     ...विक्की आर. यन. meri jaan

#smoked
c07c76302db40245c3e10f76dfcf4370

Vicky Nayak

तेरे खुशबूओ में एक और खुशबू की बू पायी है
जिसको बड़ी नरमी से हम आशिक बेवफाई कहते है 
और हाँ यूं बेकुसूर कभी ख़ामोश नहीं होते नज़रें चुराके
नज़रें मिलाके अपने सच्चाई की शाफ़ई देते है

✍️विक्की आर. यन. bewafayi girl thought

#allalone

bewafayi girl thought #allalone #शायरी

c07c76302db40245c3e10f76dfcf4370

Vicky Nayak

तेरे बाद ज़िन्दा हाँ मैं जिंदा रहा तो
पर ज़िंदा रहके भी ज़िन्दा लाश रहा
सोचा तेरी तरह बदलके करलु इश्क़ किसीसे
पर ऐ सोच मेरा मन में काश रहा

✍️विवकी आर.यन. kaash

#findingyourself
c07c76302db40245c3e10f76dfcf4370

Vicky Nayak

इश्क सच्चा कहा था मेरा इसमें कुछ तो खोट थी

नहीं तो दिल से चाहि चीज़ एक न एक दिन मिल ही जाती है

✍️विक्की आर.यन. khot

#findingyourself
c07c76302db40245c3e10f76dfcf4370

Vicky Nayak

तुम चाहे जितना छुपा लो अपनी गद्दारी
इस झूठी हँसी मे समेट के
डर तुम्हारी हड़बड़ाहट
तुम्हारी लड़खड़ाती जुबाँ सब जता देंगी
मोहब्बत किसी और से
सुकून किसी और से ढूंडते हो
थोड़ा समभाल खुद को
वरना अवारगी तेरी सब मिटा देंगी






                                                             ✍️विक्की आर.यन. Awarapan

#lost
c07c76302db40245c3e10f76dfcf4370

Vicky Nayak

तेरे ख्यालों के सलाखों मे गिरफ्तार हो गया हूँ
तेरी बेवजह जुदाई से थोड़ा समझदार हो गया हूँ

पर नहीं जाती तेरी याद मेरे इस जेहन से
तेरी वजह से जिस्म-ऐ-इश्क का खरीददार हो गया हूँ

तेरी वजह से जो मोहब्बत खरीदी है मैंने
मैं जानता था जो गलत है आज उसका हिस्सेदार हो गया हूँ

मेरे जाने से तुम क्या हर ओ सक्स खुश होगा जिनकी खुशी था मैं
जिनकी बर्बादीयों का में अब जिम्मेदार हो गया हूँ

तुमसे प्यार करके कितना दिल तोड़ा कितनी खताये करदी
तुम तो मेरे दिल तक रहें और मैं कई दिलों का गुनाहगार हो गया हूँ

तुमने अपनी मजबूरीयों से बनाली जन्नत में जगह
और मेरा क्या मैं तो अब जहेन्नुम हकदार हो गया हूँ

✍️विक्की आर.यन. Vicky RN

#reading
c07c76302db40245c3e10f76dfcf4370

Vicky Nayak

तू है बेखबर मैं ना समझ मोहब्बत में
मन्नत में तुझे मांगू पर असर नही मन्नत में
तेरे बदले मारके अगर  दे दे जन्नत मे रब पनाह
फिर भी
जेहन्नुम लगेगा जन्नत भी तेरे बिन जन्नत में

लेखक विक्की आर यन #International_Ask_A_Question_Day
c07c76302db40245c3e10f76dfcf4370

Vicky Nayak

उनकी आँखो को देख हमें मोहब्बत हो गई
ऐसे जैसे मुझपें खुदा की कोई रहमत हो गई
इतना चाह लिया था हमने उन्हें पहली मोहब्बत में
ओ पहली ही थी मगर वही आखरी मोहब्बत हो गई

विक्की.आर.यन. #World_Poetry_Day
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile