Nojoto: Largest Storytelling Platform
juniorraunakdube3733
  • 119Stories
  • 184Followers
  • 523Love
    386Views

Junior Raunak Dubey

देखना शौक़ है मेरा । अंग्रेजी नही आती । घोर पारिवारिक । माइक्रो फिक्शन लेखक । किताब : इश्क़ में शहर होना ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
bf2403649e573f21f966d2627913cdec

Junior Raunak Dubey

काम ये कैसा सुशांत कर गया 

सारे जगत को शांत कर गया



  -  junior raunak




Rip😔 #rip
#sushnat_singh_rajput
bf2403649e573f21f966d2627913cdec

Junior Raunak Dubey

दूसरी बार ना मैं पहुंचा वहां और ना फलाने आई


फिर भी मेला है कि हर साल वही लगता है
bf2403649e573f21f966d2627913cdec

Junior Raunak Dubey

मैं कोचिंग जाता था तो ही कोचिंग आती थी
मेरे शायरी सुनाने पर खूब तालियां बजाती थी

उसे किसी से मोहब्बत थी और वह मैं नहीं था
यह बात मुझसे ज्यादा उसको रुलाती थी

रौनक से दूर रहो सब लोग उस से कहते थे
वह मेरा दोस्त है यार चीख कर बताती थी
bf2403649e573f21f966d2627913cdec

Junior Raunak Dubey

पहले तो तुम से लड़ेंगे और फिर मजाक उड़ाएंगे

जब इश्क देख लेंगे तेरा तो सर पर  बैठाएंगे


तू तो फिर अपनी जान है तेरी तो बात ही क्या

हम तो तेरी सहेलियों के भी नखरे उठाएंगे
bf2403649e573f21f966d2627913cdec

Junior Raunak Dubey

गुस्से में पहले ब्लॉक किया भी गया मुझे
 
फिर फेक आईडी से पढ़ा भी गया मुझे 


नाराज इस कदर की बिछड़ने की सोच ली 

और मासूम इस कदर की बता भी गया मुझे
bf2403649e573f21f966d2627913cdec

Junior Raunak Dubey

अपनी तस्वीर को आंखों से लगाता क्या है
 एक नजर मेरी तरफ देख तेरा जाता क्या है 

पास रहकर भी ना पहचान सका तू मुझको 
दूर से देखकर मुझे हाथ हिलाता क्या है 

मैं तेरा कुछ भी नहीं हूं तो इतना तो बता 
देख कर मुझको तेरे दिमाग में आता क्या है

bf2403649e573f21f966d2627913cdec

Junior Raunak Dubey

यह फोकस पढ़ाई लगन और यह करियर की बातें


जनाब मसला यह है कि तुमने अभी उसे देखा ही नहीं

bf2403649e573f21f966d2627913cdec

Junior Raunak Dubey

उसे जब देखा जहर मिलाते हुए चाय में
  
मैंने फूंक मार दी पीते वक्त मलाई में


 जरा सा भी मलाल नहीं था जहर पीते हुए
 
पगली चाय क्यों खराब की तूने बेवफाई में...

bf2403649e573f21f966d2627913cdec

Junior Raunak Dubey

Good Morning quotes in Hindi तुम्हें मनाने में ये भी सितम उठाना था

वहां वहां भी गए हैं जहां न जाना था


तुम और उस से हंस हंस के बात कर लेते

हमें पता है कि मकसद हमें जलाना था
bf2403649e573f21f966d2627913cdec

Junior Raunak Dubey

जो मिला उससे गुजारा ना हुआ

जो हमारा था वह हमारा ना हुआ


आखिर हमारी सेटिंग हो ही गई कहीं और

क्या यह नुकसान तुम्हारा ना हुआ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile