Nojoto: Largest Storytelling Platform
ishanahmad8344
  • 10Stories
  • 23Followers
  • 36Love
    0Views

Ishan Ahmad

  • Popular
  • Latest
  • Video
bdb4a482bbdcad68bd234cb59c1cdf1a

Ishan Ahmad

#Pehlealfaaz ख़ुश आमदीद 
शुअरा क़िराम
bdb4a482bbdcad68bd234cb59c1cdf1a

Ishan Ahmad

इश्क़ मेरा उसपे ग़ालिब हो गया है।
इसलिए वो मेरा तालिब हो गया है।।

फ़लसफ़ा-ए-इश्क़ से हैरान हूँ मैं।
जो ग़लत था वो मुनासिब हो गया है।।

क़ुर्ब ने उसके नवाज़ा प्यार से जब।
एक अदना शख़्स साहिब हो गया है।।

महफ़िलों में रात दिन मसरूफ़ था जो।
वो फ़क़त मुझसे मुख़ातिब हो गया है।।

छोड़कर आया वो जबसे अपना सबकुछ।
प्यार करना मुझपे वाजिब हो गया है।।

इस तरह से ज़िंदगी मेरी सँवारी।
ग़म धुआं सा मेरा ग़ाइब हो गया है।।

जिस तरफ़ से इश्क़ की आयी हवाएं।
उस तरफ़ ईशान राग़िब हो गया है।।




---ईशान अहमद #शायरी
bdb4a482bbdcad68bd234cb59c1cdf1a

Ishan Ahmad

इक शरीअत नई।
सुन हक़ीक़त नई।।

गाँव आया हूँ मैं।
है तबीअत नई।।

माँ से मिलकर मिली।
मुझको राहत नई।।

प्यार करके लगी।
मुझपे तोहमत नई।।

आओ मिलकर लिखें।
इक इबारत नई।।

ठोकरें बन गईं।
मेरी हिम्मत नई।।

रब ने ईशान को।
दी हिदायत नई।। #shayri
bdb4a482bbdcad68bd234cb59c1cdf1a

Ishan Ahmad

2 Years of Nojoto गाँव आया हूँ मैं।
है तबीअत नई।। #मेरा_गांव_मेरा_देश
bdb4a482bbdcad68bd234cb59c1cdf1a

Ishan Ahmad

नशा हो तुम शराब तुम।
हसीन लाजवाब तुम।।

तुम्हें न छू सका कभी।
थे मुझको दस्तयाब तुम।।

घटा भी काँपने लगी।
जो आये बेहिजाब तुम।।

महक रहे हो शाख पर ।
चमन का हो गुलाब तुम।।

जिसे न पढ़ सके सभी।
हो एक वो किताब तुम।।

तुम्हें ही माँग लूँगा मैं।
करोगे जब हिसाब तुम।।

गरम है रेत ये अभी।
जो दिख रहे सराब तुम।।

जो मर सका नहीं कभी।
हो आँख का वो आब तुम।।

-----ईशान अहमद #shayri
bdb4a482bbdcad68bd234cb59c1cdf1a

Ishan Ahmad

मुझसे क्या मेरा हाल पूछोगे।
पूछो क्या क्या सवाल पूछोगे।।

बेचने मुफ़लिसी में घर मेरा।
आये कितने दलाल पूछोगे।।

मारकर आये हो किसी का हक़।
मुझसे रिज़्के हलाल पूछोगे।।

बैठकर ठंडे एसी कमरों में।
तुम गरीबों के हाल पूछोगे।।


गोधरा, मुम्बई,असम,मेरठ।
और कितने बवाल पूछोगे।।

उग गया पेड़ ये जो पत्थर पर।
इसमें रब का कमाल पूछोगे।।

बज़्मईशान ने अगर छोड़ी।।
अब नहीं मेरा हाल पूछोगे।।

---ईशान अहमद #shayri
bdb4a482bbdcad68bd234cb59c1cdf1a

Ishan Ahmad

दूर जाने के कई तुझपे बहाने होंगे।
पर मेरे ख़त भी तुझे सारे जलाने होंगे।।

छोड़कर आएगी सबकुछ ये कहा था तूने।।
दो क़दम तेरी तरफ मुझको बढ़ाने होंगे।।

मुझसे मिलना हो कभी फिर,तो सँभलकर मिलना।
तुझको आदाबे जफ़ा सारे निभाने होंगे।।

मुझपे क़ुर्बान तू कर सारी जवानी अपनी ।
तब कहीं जाके तेरे होश ठिकाने होंगे।।

तुमको खाना है अगर प्यार में धोखा यारों।
कुछ हसीं नाज़ तुम्हें सर पे उठाने होंगे।।

मुझको जज़्बात की ग़ैरत नहीं रोने देती।
मेरे जैसे भी कहाँ यारो दिवाने होंगे।।

तू अगर साथ मेरा दे तो बदल दूँ दुनिया।
हर कहीं गूँजते अपने ही तराने होंगे।।

ख़ुद भी देखेगा तो ईशान तड़प जायेगा।
ज़ख्म ताज़ा जो कभी मेरे पुराने होंगे।।

----ईशान अहमद #bewfashayri
bdb4a482bbdcad68bd234cb59c1cdf1a

Ishan Ahmad

एकबच्चे ने बहुत देर निहारा सूरज।
फिर अचानक ये कहा 'पेड़ बचाने होंगे।
के.पी. अनमोल
bdb4a482bbdcad68bd234cb59c1cdf1a

Ishan Ahmad

जिसके दिल में प्यार बनकर रह रहा हूँ।
वो ग़ज़ल मैं आज फिर से कह रहा हूँ।
Happy Birthday to You 
My Life
💐💐🎂🎂🎂
bdb4a482bbdcad68bd234cb59c1cdf1a

Ishan Ahmad

जिस घर में भी हो गया, गौरैया का वास।
उस घर के वासी कभी,रहते नहीं उदास
-Ishan #savesparrow
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile