Nojoto: Largest Storytelling Platform
devendramishra4359
  • 24Stories
  • 145Followers
  • 272Love
    2.7KViews

लेखक - देवेन्द्र कुमार मिश्रा

गुनाह तो आँखो ने किया और तड़पना दिल को पड़ रहा हैं

  • Popular
  • Latest
  • Video
bd2bcfea6719a0a24c0a84cd0721f58e

लेखक - देवेन्द्र कुमार मिश्रा

उनकी जुल्फों को देखकर बादल ही शरमा जाता है !
इजाज़त न मिलने पर ज़मीं पे वो भी बरस न पाता है !!

©लेखक - देवेन्द्र कुमार मिश्रा 
  #sayari
bd2bcfea6719a0a24c0a84cd0721f58e

लेखक - देवेन्द्र कुमार मिश्रा

अब मै अपनी औकात मे रहना भी सीख लिया !
वक्त ने मेरे साथ ऐसा खेला की शहर को भी परीख लिया  !! 
जहाँ था वही पे आ गया क्योंकि, 
 मै इस सफ़र मे 
अपनी जीवनी को भी कोरे काग़ज पे लिख लिया  !
अब मै अपनी औकात मे रहना सीख लिया  !! 
जो मुझे जानते नही थे वो भी जान गये -2
जो पहचानते नही थे वो भी पहचान गये, 
खामोश रहना भी सीख लिया अन्दर ही अन्दर चीख़ लिया  !
क्योंकि 
अब मै अपनी औकात मे रहना सीख लिया  !!

©Lyrics - Dk.Sawan
  #sad😔 #Emotional 
#shayari❤#Aukat
bd2bcfea6719a0a24c0a84cd0721f58e

लेखक - देवेन्द्र कुमार मिश्रा

वो मुझसे ऐसे खफ़ा हो गये जैसे
 अमावस की रात हो..।
आसमां और जमीं की कभी ना मुलाक़ात हो..।
हम तरसते है उनसे बात करने के लिये
लेकिन वो चाहते है मुझसे कभी ना बात हो..।
रोते रहते है उनकी तस्वीर को देखकर हरपल
कभी तो कभी उन्हे मेरी मोहब्बत का एहसास हो..।
अगर मेरे बिना खुश है वो तो कभी नज़र नही आएंगे हम
ऐ खुदा.. बस इतना रहम कर मुझपे 
सुरज ना देख पाऊँ मै और बस
 यही मेरी आखिरी रात हो..॥

©Lyrics - Dk.Sawan
  #SAD 
#Sad💔 
#wapas_aa_jaa_na
bd2bcfea6719a0a24c0a84cd0721f58e

लेखक - देवेन्द्र कुमार मिश्रा

सहेलियाँ उसकी भी थी यार मेरे भी थे ..
पण्डित उधर भी था पण्डित इधर भी था..
फुल उसपर भी थे फुल मुझपर भी थे ,
वो उठ रही थी मुझे उठाया जा रहा था ,,
और फर्क सिर्फ इतना था मेरे यारों ...
और.... फर्क सिर्फ इतना था मेरे यारों ....
की उसे अपनाया जा रहा था 
और मुझे जलाया जा रहा था ॥

©Lyrics - Dk.Sawan
  #ajao #plz
bd2bcfea6719a0a24c0a84cd0721f58e

लेखक - देवेन्द्र कुमार मिश्रा

~ सुनों ना ~ (part-1)
कैसी हो तुम.
मेरी याद आती है की नही अब,
कि मेरी यादों को भुल गई सब,
सुनो ना...एक बात बोलूँ
तुम्हारी बहुत याद आती है,
और तुम्हारी यादें रात भर जगाती है 
क्या मेरी भी यादें तुम्हे सताती है ।
खैर छोड़ो.. ये सब बातें 
बताओ अब कब होगी मुलाक़ातें ।
मालुम चलता है जैसे वर्षो हो गये तुम्हे देखें
क्या मेरे बगैर कट जाती है तुम्हारी रातें ॥
तुम्हारी तस्वीर को दिल से लगा के सोता हूँ.,
याद कर कर के कितनी बार अपनी पलकों को भिंगोता हूँ ।
लेकिन तुम्हे तो मेरी परवाह नही
तुम्हारे आलावा मेरी कोई चाह नही ।

©Lyrics - Dk.Sawan #Yaad 
#Yadein 
#writing
bd2bcfea6719a0a24c0a84cd0721f58e

लेखक - देवेन्द्र कुमार मिश्रा

रस्सी का फंदा भी कम पड़ गया मेरे लिये
जब उन्होने मना करके दिल पे चोट दिया ।
उनकी खुशी के लिये अपनी खुशी को
कितनी बार मैने गला घोंट दिया ॥

©Lyrics - Dk.Sawan #Suicide
bd2bcfea6719a0a24c0a84cd0721f58e

लेखक - देवेन्द्र कुमार मिश्रा

शायद हम ही बुरे है उनकी नज़र मे ,
तभी तो
 उन्हे कुछ फर्क नही पड़ता है मेरे होने या ना होने से ।

©Lyrics - Dk.Sawan
  #SAD 
#Emotional 
#as 
#Dil💔
bd2bcfea6719a0a24c0a84cd0721f58e

लेखक - देवेन्द्र कुमार मिश्रा

जब उनके बारे मे सोचता हूँ तो
 आँखे मेरी भर आती है ।
हाल-ए-दिल पे हँसी भी आती है मेरी
और जी भर के रुला के चली जाती है ॥

©Lyrics - Dk.Sawan
  #SAD 
#Emotional 
#breckup 
#Sad💔
bd2bcfea6719a0a24c0a84cd0721f58e

लेखक - देवेन्द्र कुमार मिश्रा

अश्क़ आँखों मे लेके घुमता हूँ उनकी यादों मे
मगर वो समझते ही नही हैं मेरे जज्बातों को ।
बातें भी अब बहुत कम करने लगे है मुझसे,
क्या शिकवा - गिला करूँ उनसे
जब मेरी मोहब्बत ही एकतरफ़ा है
तो कैसे वो समझेंगे मेरे इन हालातों को ॥

©Lyrics - Dk.Sawan #SAD 
#Emotional 
#Yadein 
#HeartBreak
bd2bcfea6719a0a24c0a84cd0721f58e

लेखक - देवेन्द्र कुमार मिश्रा

कैसे रह लेते मेरे बिन वो ,
मै तो उनके बिना एक पल रह नही पाता ।
प्यार तो मैने किया है उनसे दिल से ,
इसलिए तो पलभर की जुदाई नही सह पाता ।
उनको पता है की मेरे बिना नही रह पाता होगा,
कोने मे बैठ के अकेले रोता होगा ,
 मेरी यादों मे नही सोता होगा ,
तब भी क्यूँ नही उन्हे समझ आता
उनके बिना कैसे मै एक पल रह पाता ॥
💔😥😥💔

©Lyrics - Dk.Sawan #SAD 
#Emotional 
#candle 
#Rulaya
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile