Nojoto: Largest Storytelling Platform
gautam6856493518914
  • 64Stories
  • 12Followers
  • 548Love
    0Views

Gautam

Tao is Water... Flow with it.

www.youtube.com/c/WajahBewajah

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
bc18a249277261de5be2bd00086c8d31

Gautam

तेरी यादों की इक सड़क, 
क्या आज भी मेरे घर तक आती है।

मुझे तू याद करती है,
या तुझे मेरी याद आती है।

जब भी तू ख़ुद को लिखती है,
क्या स्याह रंगहीन हो जाती है।

क्या तेरा मुझसे वैसा ही रिश्ता है
क्या मेरी याद से तुझमें अब भी मिठास आती है। 

क्या तेरी यादों की इक सड़क...

...गौतम #Love #lovequotes #Quotes #feelings #Life
bc18a249277261de5be2bd00086c8d31

Gautam

मेरी यादों की इक सड़क, 
आज भी तेरे घर तक जाती है।

मैं तुझे कहाँ याद करता हूँ, 
तू तो याद आती है।

जब भी ख़ुद को लिखता हूँ, 
कम्बख़्त स्याह रंगहीन हो जाती है।

तू कौन है? तुझ से क्या रिश्ता है,
क्यूँ तू हर लम्हे में मिसरी सी घुल जाती है।

मेरी यादों की इक सड़क...
...गौतम #Quote #quotes #Love #lovequotes #feelings
bc18a249277261de5be2bd00086c8d31

Gautam

God may not be She
but is a feminine fullness.
...गौतम #quote #quotes #collab #life #lifequotes #love
bc18a249277261de5be2bd00086c8d31

Gautam

परमात्मा स्त्री भले ना हो
पर स्त्रैण पूरा है।
...गौतम #quote #quotes #collab #life #lifequotes #love
bc18a249277261de5be2bd00086c8d31

Gautam

जिन गलियों में रुकना था
तुम उनसे गुज़र गए हो।

तुम्हें मेरे साथ होना था
तुम मुझे तन्हा छोड़ गए हो।

तुम्हें इश्क़ था कि बैर था
जो भी था तुम छोड़ गए हो।

तुम कहते गर शिकवा था
तुम मुँह फेर कर चले गए हो।

सब सूना था सब सूना है 
तुम जब से चले गए हो।

...गौतम #Life #Love #Quote #Quotes
bc18a249277261de5be2bd00086c8d31

Gautam

Rama is a Nerrative
to Justify all the wrongs
that Good Men have done
and are doing.

...गौतम #rama #quotes #Quote #Life
bc18a249277261de5be2bd00086c8d31

Gautam

पा कर भी चैन नहीं
खो कर भी चैन नहीं

हार कर भी चैन नहीं
जीत कर भी चैन नहीं 

इश्क़ से भी चैन नहीं
अदावत से भी चैन नहीं

कल से भी चैन नहीं
आज से भी चैन नहीं

कुछ कर के भी चैन नहीं 
कुछ न कर के भी चैन नहीं

उससे भी चैन नहीं
ख़ुद से भी चैन नहीं 

जी कर भी चैन नहीं 
मर कर भी चैन नहीं

तूझे चैन नहीं
तुझे चैन नहीं।

...गौतम #Life #Life_experience #qoutes #Quote
bc18a249277261de5be2bd00086c8d31

Gautam

रूह सा एक हुस्न हो
रूह सी एक बात हो।

रूह सा सूकून हो
वह रूह सी मेरे साथ हो।

न दर्द हो न मर्ज़ हो
वह रूह हो वह रूह हो। 

इश्क़ हो तो ख़ुद से हो
वह रूह सी परवाज़ हो।

वह साँस सी मुझ में रहे
वह साथ हो न साथ हो।

रूह सा एक हुस्न हो
रूह सी एक बात हो।

...गौतम #Love #Life
bc18a249277261de5be2bd00086c8d31

Gautam

हमारा प्यार
गर प्यार होता। 
तुम मेरी आदत न बनते
मैं तुम्हारी आदत न बनता
मुझे तुम, मेरे जैसा रहने देते
तुम्हें मैं, तुम्हारे जैसा रहने देता
हमारा प्यार
गर प्यार होता।
...गौतम #CupOfHappiness #quotes #love
bc18a249277261de5be2bd00086c8d31

Gautam

When no love is left
nothing is left
even if nothing is left 
between us
its always there
its always left.
even if all is taken
love is left
wherever is love
nothing is left.

...गौतम #Love #lovequotes #Quotes #feelings
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile