Nojoto: Largest Storytelling Platform
amarnikki7514
  • 256Stories
  • 233Followers
  • 1.9KLove
    590Views

Amar Nikki

  • Popular
  • Latest
  • Video
bae08a88382f8b40117d31cda3963ae2

Amar Nikki

💘♥️💘
वो रूठ गई है, उसे मनाऊं कैसे।
मेरे अंदर है वो, ये समझाऊं कैसे।।
आँखों मे जो आया है पानी, वो छुपाऊं कैसे।
सीने से दिल निकाल कर अपना, उसे दिखाऊं कैसे।।
राधा ने भी अपने कृष्ण से कहा था
की तुम तो जा रहे हो, बताओ मै जाऊँ कैसे।
तुम्हारे बिना ये जीवन बिताऊं कैसे।।
तब श्री कृष्ण ने कहा
की राधे
मुझमे तुम और तुम मे मैं हूँ
ना तुम्हारे बिना मैं ना मेरे बिना तुम हो,
ये समझ सको तो समझो, वर्ना ये बतलाऊं कैसे।।
♥️
#🌹𝖙𝖍𝖊𝖑𝖆𝖑𝖑𝖔'𝖘𝖑𝖔𝖛𝖊

©Amar Nikki
  #thelallo'slove
bae08a88382f8b40117d31cda3963ae2

Amar Nikki

🤍❣️🤍
यूँ ना लगाया करो ख्वाबों में मुझे सीने से।
आँख खुलते ही तुमसे लिपट जाने का मन करता है।।
❣️
#🌹𝖙𝖍𝖊𝖑𝖆𝖑𝖑𝖔'𝖘𝖑𝖔𝖛𝖊

©Amar Nikki #🤍❣️🤍

#🤍❣️🤍 #Quotes

bae08a88382f8b40117d31cda3963ae2

Amar Nikki

🤍❣️🤍
ना तो किसी चाँद की चाहत है मुझे,
ना ही तारों की फरमाइश करता हूँ।
बस हर वक़्त तू साथ रहे मेरे,
बस इत्ती सी ख्वाइश करता हूँ।।
❣️
#🌹𝖙𝖍𝖊𝖑𝖆𝖑𝖑𝖔'𝖘𝖑𝖔𝖛𝖊

©Amar Nikki #🤍❣️🤍

#🤍❣️🤍 #Quotes

bae08a88382f8b40117d31cda3963ae2

Amar Nikki

🤍❣️🤍
तुम्हारी हर अदा मुझे मंजूर है।
मंजूर है मुझे,तुम्हारी बातों पे आँखें मूँद कर चलना।
तुम्हारा हाँथ थाम कर  बारिश मे बेखौफ़ भीगना।
तुम्हारे करीब आकर तुम्हारे सांसों को महसूस करना।
हाँ!
मंजूर है मुझे,तुम्हारे हर कही गई बातों को आँखें मूँद कर मान लेना।
हाँ, हाँ  हाँ  सच है !
मंजूर है मुझे तुम्हारे साथ बूढ़े होना,
और तुम्हारे साथ ही दुनियाँ से रुक्सत हो जाना।।
❣️
#🌹𝖙𝖍𝖊𝖑𝖆𝖑𝖑𝖔'𝖘𝖑𝖔𝖛𝖊

©Amar Nikki #🤍❣️🤍

#🤍❣️🤍 #Quotes

bae08a88382f8b40117d31cda3963ae2

Amar Nikki

🤍❣️🤍
तुम्हारा हो जाना ही ज़िन्दगी का पूरा किस्सा है मेरा,
मेरी इन आती साँसो मे भी एक हिस्सा है तेरा।
ये मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ शब्दों की नहीं,
तेरे संग तो अब रूह से रूह का रिश्ता है मेरा।।
❣️
#🌹𝖙𝖍𝖊𝖑𝖆𝖑𝖑𝖔'𝖘𝖑𝖔𝖛𝖊

©Amar Nikki #🤍❣️🤍

#🤍❣️🤍 #Quotes

bae08a88382f8b40117d31cda3963ae2

Amar Nikki

🤍❣️🤍
तुम्हारा हो जाने के इंतजार मे रहता हूँ।
मैं परदेस मे रह कर भी प्यार मे रहता हूँ।
बस तुम्हारा हो जाना ही है जिंदगी मेरी।
वर्ना ज़िन्दगी छोड़ देने की कोशिस मैं हर बार करता हूँ।।
❣️
#🌹𝖙𝖍𝖊𝖑𝖆𝖑𝖑𝖔'𝖘𝖑𝖔𝖛𝖊

©Amar Nikki 🤍❣️🤍

🤍❣️🤍 #Quotes

bae08a88382f8b40117d31cda3963ae2

Amar Nikki

🤍❣️🤍
एक लड़की रहती है कहीं दूर अनजाने शहर में,
दूर रह कर भी पगली कहती है की "मैं सिर्फ आपकी हूँ"।।
❣️
#🌹𝖙𝖍𝖊𝖑𝖆𝖑𝖑𝖔'𝖘𝖑𝖔𝖛𝖊

©Amar Nikki #🤍❣️🤍

#🤍❣️🤍 #Quotes

bae08a88382f8b40117d31cda3963ae2

Amar Nikki

🤍❣️🤍
तुम दिल
तो
मैं उस दिल की धड़कन।
और
गर मैं तन
तो
तुम उस तन का मन।

बस इतना सा ही मुझे तू चाहिए।
𝙸 𝙻𝙾𝚅𝙴 𝚈𝙾𝚄 𝙼𝙴𝚁𝙸 𝚉𝙸𝙽𝙳𝙸𝙶𝙸
#🌹𝖙𝖍𝖊𝖑𝖆𝖑𝖑𝖔'𝖘𝖑𝖔𝖛𝖊

©Amar Nikki #🤍❣️🤍

#🤍❣️🤍 #Quotes

bae08a88382f8b40117d31cda3963ae2

Amar Nikki

❣️🤍❣️
बहुत याद आ रही तुम्हारी, इन काली अँधेरी रातों मे,
काश ! एक लौ जला कर दिए मे तुम पास आ जाती।
दर्द कितना है तुमसे दूर होने का ऐ हमदम
काश ! वक़्त पर पहरे लगा कर तुम साथ आ जाती।
जो सो जाता अगर मैं याद करते हुए तुमको
काश ! चुपके से मेरे सिरहाने बैठ मुझे तुम प्यार कर जाती।
बेबस बहुत हूँ जान तुमको बस याद करता हूँ
काश ! साँस बनकर मेरे अंदर एक आह भर जाती।
❣️
#🌹𝖙𝖍𝖊𝖑𝖆𝖑𝖑𝖔'𝖘𝖑𝖔𝖛𝖊

©Amar Nikki #🤍❣️🤍

#🤍❣️🤍 #Quotes

bae08a88382f8b40117d31cda3963ae2

Amar Nikki

🤍❣️🤍
तुम शहर की सुंदर छोरी,
मैं गाँव का ठेठ प्रिये...
तुम रंग की गोरी गोरी,
मैं काला सा स्लेट प्रिये...
प्यार बहुत करती हो मुझसे,
सुन मैं जाता हूँ ऐंठ प्रिये...
मैं जल्दी लेने आऊँगा तुमको ,
तुम करना थोड़ा वेट प्रिये...
मैं प्यार जताऊ तुझे बुलाकर,
तुम करना ना जरा भी लेट प्रिये...
तेरी माँग सजाकर, ब्याह रचाकर,
अब दोनों होंगे सेट प्रिये...
हाँ, तुम शहर की सुंदर छोरी,
मैं गाँव का ठेठ प्रिये...
तुम रंग की गोरी गोरी,
मैं काला सा स्लेट प्रिये...।
#🌹𝖙𝖍𝖊𝖑𝖆𝖑𝖑𝖔'𝖘𝖑𝖔𝖛𝖊

©Amar Nikki #🤍❣️🤍

#🤍❣️🤍 #Quotes

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile