Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1051595302
  • 23Stories
  • 46Followers
  • 94Love
    0Views

तेज बहादुर मौर्य

शिक्षक प्रशिक्षक

  • Popular
  • Latest
  • Video
bad5d41ce2c6ecc9875275eb99e3d577

तेज बहादुर मौर्य

हिंदी दिवस  उन समस्त देशवासियों को हिंदी दिवस की मंगल कामनाएं जो अपने बच्चे के जन्मदिन पर भी हैप्पी बर्थडे बोलते हैं।जो अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने पर महत्व देते हैं।देश के सभी उन विद्यालयों, विश्वविद्यालयो ,न्यायालयों आदि के शिक्षकों, वकीलों आदि जो हिंदी भाषा को तुक्ष और हेय दृष्टि से देखते हुए स्कूलों, विश्वविद्यालयो,न्यायालयों में होने वाले शिक्षण, ज़िरह को भी अंग्रेजी में करने को विद्वता मानते हैं और हिंदी दिवस की बधाई भी देते हैं और राष्ट्रवादी भी बनते हैं।
मैं किसी को बुरा नहीं कहता बस दोहरा चरित्र नहीं होना चाहिए एक तरफ हिंदी माता या राष्ट्र भाषा दूसरे तरफ विदेशी लेखको की किताबों को रिकमेंड करना और बोलना की उन किताबो में विषय वस्तु अच्छा मिलेगा।
धन्यवाद
आपका अपना
   तेज बहादूर मौर्य(भु. छात्र)
 शिक्षा संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी। #Hindidiwas
bad5d41ce2c6ecc9875275eb99e3d577

तेज बहादुर मौर्य

Happy Janmashtami हे कृष्णा आप समस्त देशवासियों को श्री कृष्ण जन्मदिवस की मंगल कामनाएं एवं बधाइयाँ। #happyjanmashtami
bad5d41ce2c6ecc9875275eb99e3d577

तेज बहादुर मौर्य

जब किसी को किसी से प्यार होता हैं,
तभी किसी मे जुड़ा दिलो का तार होता है।
एक को चोट तो दूसरे को दर्द होता है,
वही महसूस तो प्यार का फर्ज होता हैं। #DilKeTaar
bad5d41ce2c6ecc9875275eb99e3d577

तेज बहादुर मौर्य

जीवन मे जो लोग वक्त को वक्त पर न समझे तो वक्त भी उनको नहीं समझा जिसका परिणाम उनके साथ निराशा,तनाव,अकेलापन महसूस होने लगता है।
और यही परिणाम उनको वक्त को समझने में मदद करता है और एक दिन फिर वो अपने जीवन के बुलंदियों को प्राप्त करने में सफल हो जाते हैं।
bad5d41ce2c6ecc9875275eb99e3d577

तेज बहादुर मौर्य

एक पीढ़ी का पाखण्ड अगली पीढ़ी की
परम्परा बन जाता है और यही परम्परा इसके अगली पीढ़ी को निभाना धर्म हो जाता हैं।
बाकी आप खुद समझदार हैं। #Pain
bad5d41ce2c6ecc9875275eb99e3d577

तेज बहादुर मौर्य

अफ़सोस जब कभी हमें अपने विचारधारा को छोड़कर किसी अन्य विचाधारा में समाहित होने की बात आती हैं तो हमे बहुत अफ़सोस होता है। #अफ़सोस
bad5d41ce2c6ecc9875275eb99e3d577

तेज बहादुर मौर्य

परिवर्तन के साथ परिवर्तन

समय बदलेगा तो सभी मूल्य बदलेंगे और वही जांति जीवित रहती हैं जो समय के साथ बदल जाता हैं और वही व्यक्ति जीवित रहता हैं जो समय के साथ बदल जाता हैं।पहले मूल्य थे बहुत बच्चा पैदा करना क्योंकि उस समय धरती ज्यादा थी मानव कम थे और अब मूल्य है कि न के बराबर पैदा करना क्यो कि समय बदल गया है,जनसंख्या ज्यादा हो चुकी हैं।लेकिन ये पुराने मूल्य और पुरानी धारणाएं हमे नरक से बाधि हुए हैं।

तेज बहादुर मौर्य #Motivation
bad5d41ce2c6ecc9875275eb99e3d577

तेज बहादुर मौर्य

सफ़र ये जीवन का सफर हैं कहां जाना है ये सोचकर निकलते हैं लेकिन ये किसी और सपना (मंजिल) को दिखा देता हैं।
इसलिए घबराए नहीं आपको जहां पहुंचना हैं वहां पहुंच ही जायेंगे बशर्ते अपना काम ईमानदारी और मेहनत से सही दिशा में धैर्य के साथ करते रहे।पढ़ना यहां, पढ़ाना यहां इसके सिवा जाना कहां,इसलिए जब जिस चीज का समय हो उस समय उसी को करना चाहिए। सफर अच्छा से गुजर जाएगा।

तेज बहादुर मौर्य विचार

विचार

bad5d41ce2c6ecc9875275eb99e3d577

तेज बहादुर मौर्य

💐💐💐पिताजी का 19वीं परिनिर्वाण दिवसपर विशेष💐💐💐

पिता जी का परिनिर्वाण दिनांक 11/07/1999 में दिन रविवार सुबह के 7 बजे हुआ था।
पिता जी के इस परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कुछ मन में उपजे भाव एवं विचार जो मुझे हमेसा झकझोर दिया करते हैं।मैं जब भी सबके बीच में या अकेले खुशी के क्षण में रहता हूँ तो एकबार आपकी याद आती हैं कि काश आज आप भी इस खुशी के पल का साक्षी होते तो क्या बात होती।सचमुच में हमसभी भाग्यशाली हैं जो कि आप जैसे पिता मिले।जब आप इस बगिया को छोड़कर गए तो उस समय परिवार में 7 से 8 बच्चे पढ़ने वाले थे और आय का स्रोत बहुत ही कम पर सबके सहयोग(दो बहनों और बड़े भइया) के द्वारा हमसभी भाईयों और साथ ही साथ भांजे-भांजी का पठन-पाठन लगातार जारी रहा ।जीवन में उतार चढ़ाव आया लेकिन इस करवा में सहयोगी दल की संख्या बढ़ती चली गई।कुछ वर्षों के बाद इसी बगिया से कली खिलकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना सुगंध बिखेरने लगे हैं।आपके द्वारा परिवार रूपी पेड़ उपज रहा है लेकिन छोटी छोटी मगर मोटी बातों के द्वारा इस बगिया के कुछ शाखाएं लचक रही हैं मगर हमे पूर्ण विश्वास है कि कभी भी इस बगिया से अलग नही होंगी।जीवन है उतार चढ़ाव आता रहता है।मुझे मलाल इस बात का है कि आज आप होते तो कुछ और होता।आप बहुत ही सात्विक विचारों के थे।आप हमेसा विनोदप्रिय बातों के द्वारा लोगो को प्रसन्न कर दिया करते थे।आप के जाने के बाद गाँव और क्षेत्र के लोग भले ही किसी जाति धर्म के हो वे बहुत याद करते थे।आपका उस टाइम एक नाती था जिसका नाम ऋषि (वर्तमान नाम विकाश) था उसको आप हमेसा प्रतिदिन टॉफी या विस्कीट दिया करते थे।और जब आप इस दुनिया से चल बसे तो उसे पता नही था क्योंकि उस टाइम शायद वो 1 साल का था।और वो अपनी मम्मी को लेकर जिद्द करते हुए पिताजी की कुटिया में जाकर नाना नाना बुलाकर टॉफी विस्कीट मांग कर सबको रुला देता था।ये प्रक्रिया शायद वो आपका नाती 10 दिन तक लगातार करता रहा कभी कभी तो वो अकेले जाकर नाना बुलाकर कुटिया में झांक झाँक कर रोया करता था। वो भावनात्मक पल जब भी सामने आता है तो आंखों में उदासी के आसू आ जाते हैं।जब आप परिवार को छोड़कर हमेसा के लिए गए तो उस समय पारिवारिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी।बड़े भइया जी ने दोनों दीदियों के सहयोग से परिवार रूपी बगिया के माली बनकर सींचना शुरू किया और सबको मार्गदर्शन करते हुए सर्वांगिण विकाश करने में शतप्रतिशत योगदान दिया। जिसका परिणाम आज देखने को मिलना शुरू हो गया है और भविष्य में भी इस बगिया के फूल देश के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे अच्छे पदों पर सेवा करते दिखेंगे।मैं बहुत मिस करता हूँ पिता जी आपको को।पिता जी के पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन।आप हमेसा हम सभी के सासों, नसों ,खून  और हृदय में जीवित है।आप मेरे लिए हमेसा के लिए प्रेणास्रोत रहेंगे।

   आपका सबसे 
     छोटा बेटा---
  तेज बहादुर मौर्य
MA(Eng),M.Ed.(BHU),PGDHE(pursuing),CCC,NET, CTET, UP TET,

जय पिता जी ।
पिता जी अमर रहे।
👏👏👏👏👏
💐💐💐💐💐
😭😭😭😭😭
👏👏👏👏👏
bad5d41ce2c6ecc9875275eb99e3d577

तेज बहादुर मौर्य

जीवन एक ऐसा रंगमंच हैं जहाँ किरदार को नही पता कि अगला दृश्य कौन सा है।जीवन में सांस एक इंक वाली पेन के रिफिल की तरह है जब तक स्याही है तबतक अच्छी-अच्छी चीजें लिख लीजिए अन्यथा कब(सांस) स्याही खत्म हो जाएगी पता नही चलेगा।

तेज बहादुर मौर्य
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile