Nojoto: Largest Storytelling Platform
aruhipriya1893
  • 70Stories
  • 3.4KFollowers
  • 1.9KLove
    8.2KViews

Aruhi Priya

student

  • Popular
  • Latest
  • Video
ba70b911c8956352b219fee48d55c0fd

Aruhi Priya

आज का दिन बहुत खूबसूरत है
आज से नहीं सालो पहले से
थू थू थू  नजर ना लगे 
मेरे जन्म के पहले पिलर बन तू आया था 
रास्ते भटकती तो सही रास्ते दिखाने ‌तू खड़ा था 
डरपोक तो मैं बहुत हुं
कोई मुझे परेशान करे तो उसे समझाते हो
जब भी हिम्मत टुटी मुझे हिम्मत तुम देते हो
दिखा कर नहीं बिना बोले प्यार जताते हो
तू मेरे भाई है मेरी ताकत है
Happy birthday Bhaiya

©Aruhi Priya
  #akela
ba70b911c8956352b219fee48d55c0fd

Aruhi Priya

अंधेरे में रौशनी मानो उम्मीद है
रौशनी का बजूद भी तो अंधेरे में ही है
उजाले में चमकते हीरे भी उदास है
फिर भी सूरज की रौशनी जरूरी और खास है
मानो मेरा जींदगी का कुछ ऐसा ही एहसास है
कुछ मेरे साथ हैं,तो कुछ मेरे खिलाफ है
मेरा वजूद किसी के लिए हीरा है
तो किसी के लिए पत्थर कि जात है 
 मेरा जौहरीअगर मेरे साथ है
तो अंधेरे में चमकता हीरा मेरे पास है
मेरी किस्मत मे सूबह का उजाला,
और रात की जगमगाहट मेरे साथ है

©Aruhi Priya #Aurora #My__Creation
ba70b911c8956352b219fee48d55c0fd

Aruhi Priya

तेरी दोस्ती से प्यार मिला, तो कभी तेरे प्यार में दोस्ती दिखा?
तेरे कल से मेरा आज मिला, तो कभी तेरे आज में मेरा कल दिखा?
मेरी कहानी खूबसूरत तेरे हिस्से से है, 
या फिर तुझसे ही मेरी खूबसूरत पूरी कहानी है?
बिना उम्मीद के तुमने सबसे अच्छी दोस्ती निभाया,
और मुझसे तुम्हें अनजाने में दर्द ही मिल पाया 
मुझसे मिले तकलीफ मन में बसाये, 
मुझसे बिना किसी चाहत प्यार निभाया 
अकेले में तूने आंखों से आंसू बहाया,
फिर भी तुमने सबके सामने हंसकर क्या खूब किरदार निभाया
सिर्फ दोस्त नहीं हर कदम पर मेरा सहारा भी बनें
प्यार किए तो मुझे खुशियों से भर दिये
तुम्हारी दोस्ती मुझे ऋणी बना दिया,
तुम्हारा प्यार मुझे नई रहा दिखा रहा
Happy Birthday my love
Love you Darsh

©Aruhi Priya #walkingalone
ba70b911c8956352b219fee48d55c0fd

Aruhi Priya

मैंने अपनी मां को हर दुसरे दिन रोते देखा है
मन जितना साफ़ दिल उतना ही नादान है
आंखों में आसूं के साथ मन में उम्मीद लिए ,
हर सुबह सूरज से पहले जगते देखा है
मैंने अपनी मां को हर दुसरे दिन रोते देखा है
उनके अटुट विश्वास का हर दिन ,
लोगों को मजाक बनाते देखा है
चुपचाप हर इल्जाम सहते देखा है
और जब बात मेरी हो तो,
पत्थर (भगवान्) से भी लड़ते देखा है
मैंने अपनी मां को हर दुसरे दिन रोते देखा है
जब भी उसे खुद के अस्तित्व के लिए लड़ना होता है,
तो हर वक्त कहीं कोने में  ही खड़े देखा है
पर जब कभी बात उनके बच्चों कि हो,
तो उसकी जुबान पे तलवार से तेज धार देखा है
मैंने अपनी मां को हर दूसरे दिन रोते देखा है

©Aruhi Priya सिर्फ मां 

#parent

सिर्फ मां #parent #कविता

ba70b911c8956352b219fee48d55c0fd

Aruhi Priya

मैं हार नहीं सकती, खुद से हर बार बोलती हुं,
पर हर लम्हा हार रही ये मै जानती हुं
टुट कर बिखर रहा ,हर एक सपना मेरा,
पर टुटे सपनो के टुकड़े समेट ,हिम्मत जुटा‌ रही हुं
महसूस होता है हर दर्द मुझे भी
 और हर दर्द का हिसाब भी रखती हुं
जीतना हमारी फिदरत तो नहीं , और
शायद हमारी किस्मत में भी नहीं ,
पर जीतना ‌हमारी जुनून में हैं
और अगर जुनून‌ है तो,  
किस्मत हो या फिदरत बदल ही जाती है

©Aruhi Priya कविता

#rain

कविता #rain #समाज

ba70b911c8956352b219fee48d55c0fd

Aruhi Priya

कभी दोस्त तो कभी दुश्मन ,
कभी कभी खुब सारा प्यार तो कभी कभी झगड़ा,
जो थोड़ी मां के जैसी ममता दे,
 तो जो थोड़ा पापा के जैसा साहरा दे,
जो मुझे अपनी बातों से  चिढा  कर ,
मुझमें हमेशा बचपना जिंदा रखें
कोई तंग करे  तो भाई के नाम से डराना,
और घर पर भाई को ही डराना,
आंसू बहाकर भाई से हर बात मनवाना
भाई तू ख़ास है तुझपे विश्वास है
तुम हो तो जिंदगी में हर रंग है 
वरना जिंदगी बेरंग है

©Aruhi Priya #life #bhai

#brothersday
ba70b911c8956352b219fee48d55c0fd

Aruhi Priya

कुछ गुस्ताखी उनसे भी काफी बार हुईं
मजाक कर रहा हूं ये बोलकर दर्द उसने मुझे बार बार दी
मै चुप रही सायद इसलिए मेरी ग़लती ज्यादा हो गई
बार बार उसके तानो से मेरी भी तो आंखें नम हुई

©Aruhi Priya #कवीता
ba70b911c8956352b219fee48d55c0fd

Aruhi Priya

It is not our nature to speak too much but sometimes we feel like talking too much.  
It is not our habit to make many friends but sometimes we feel like connecting with friends. 
 I'm good, I'm bad as I am, I know I'm a little different ,
 I have wings in the world of thoughts, 
,But I speak the truth, I try to be happy in what I am

©Aruhi Priya #Stars
ba70b911c8956352b219fee48d55c0fd

Aruhi Priya

sabko hsa kar jaruri nahi hota khush rahna,
dard h to thora akele me v  ro lena 
jaruri nahi hota waqt ke sath chalna, 
thak gye ho to thora thahar jana
sukun se do pal khud ke sath hi ji lena,
itna jaruri v nahi  h bhir se bhari mahfil me khush hona 
kisi ki hotho pe badi si muskan ho to 
ik bar uski aankhe dekh kar uska hal samjhna
khair ye zindgi h soch lena,
marte waqt kuchh na karne ka bojh mat hone dena

©Aruhi Priya #lonely  #mypomemylife
ba70b911c8956352b219fee48d55c0fd

Aruhi Priya

ये आठ साल कुछ ऐसे बीते ,
जैसे ये आठ महीने की ही बात है,
हमारी मुलाकात कुछ ऐसे हुई
जैसे हमारे बीच पिछले जन्म का हिसाब है
जब भी दूर हुऐ कोई तार ,
हर बार साथ हमे साथ जोड़ता गया
परिस्थिति जैसी भी रही,
कभी बड़ी बहन तो कभी दोस्त बन गई
दुनिया के नजर में तो आप डॉक्टर हो
पर मेरे लिए बहुत बार आप इलाज बन गई
कभी कभी कुछ शब्द कम पड़ जाते हैं 
सायद वो शब्द ही आप बन गई,
Happy birthday siwani di 
many many return of the day

©Aruhi Priya

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile