Nojoto: Largest Storytelling Platform
kirtisharma3887
  • 64Stories
  • 425Followers
  • 1.2KLove
    4.5KViews

Kirti Sharma

love- laugh=life

  • Popular
  • Latest
  • Video
b8b3ac99eb489aabf5d6e0b87c95939f

Kirti Sharma

गुमनाम शहर था रात कूछ अंजान थी ?
पर रास्ता कूछ पहचाना था!

मूक्कमल रास्ता सूनसानी साजीश का था!
खूशियो की भरमार मे ,
खामोशियो के मार मे!

नवाब रास्ते बन गए  शब्द शिकार हो गए ;
अल्फाजो की मार मे रास्ते गूमनाम हो गए,।।

kss.....

b8b3ac99eb489aabf5d6e0b87c95939f

Kirti Sharma

संग संग चलना अधूरा रह गया लोग तूम्हारे साथ थे तूम्हे नीचा गिराने मे  
ओर दोष किस्मत को दे दिया ?   

ठोकर खीलाना जमाऩे की रीत है!
ओर इंजाम दिया मासूमियत को? 

जब आखिरी मंजिल खडी थी !
तब समझी इस खेल को - गालीब इस जमाने मे हर रिश्ता एक खेल है !
जिसने फरेब सिख लिया वही यहा शेर है।।,💜💜ks💜💜

b8b3ac99eb489aabf5d6e0b87c95939f

Kirti Sharma

मेरे फ़ोन की रिंगटोन अब बदलकर "पहला नशा पहला खुमार" हो गयी थी ख्वाबो की गलियो मे आज दिदार यू मूड
 गया ? गलतिया बहूत छोटी थी मूक्म्मल नही कर पाए! फरेब ,झूठी ,खूमार, नकाबो मे बदल गए !
आस के मोती बेखोफ कर गए ,
समंदर की लहरे तूफान मे तबदील हो गइ बेखोफ मोहोब्बत से नफरत हो गइ!
रिश्तो के दरमिया कूछ यू उलझे थे 

कि फरक नाचिशो ने पाल रखे थे।।।।।. 
ks,,,,

b8b3ac99eb489aabf5d6e0b87c95939f

Kirti Sharma

मेरे प्यारे अधूरे सपनें मसहकत खूदा से की थी टूटे हूए तारो को देखकर!

क्या पता था कि आलिनो से टुटा हूआ तारा 
मूझे क्या दे पाएगा ?

जो खूद टूट रहा हो वा क्या मशकते बनाएगा!

ks,,,,,

b8b3ac99eb489aabf5d6e0b87c95939f

Kirti Sharma

याद वक्त थम  गया जबसे आखे ने सपने देखना छोड दिया ,
लफ्ज महंगे हो गए जबसे मूस्कूराहटो ने रास्ते बदल दिया ।
महफूज वो रिश्ते रखे थे जो टूटने की कगार पर थे !
क्या मागे किसी अोर से जब अपने हि गेरो के साथ हो गये ।

ks....

b8b3ac99eb489aabf5d6e0b87c95939f

Kirti Sharma

अभी सूरज नहीं डूबा, जरा-सी शाम होने दो 

महफिल उस शाम की जरा सी आसान तो होने 
दो. 
क्यू खूशियां ढूढने मे लगे हो कूछ गमो का
  एहसास तो होने दो !

बस एक छोटी सी हार तो हूई हे जीत के सपने 
तो बूनने दो !

कूछ- करना करना साेचने मे वक्त गवा बैठे क्या?
रास्तो मे चलकर बदनाम हि सहि 
बदनाम हूए तो क्या थोडा नाम तो होने दो।

b8b3ac99eb489aabf5d6e0b87c95939f

Kirti Sharma

#kirti sharma

#kirti sharma

b8b3ac99eb489aabf5d6e0b87c95939f

Kirti Sharma

रस्ता और गाँव कभी सोचा ना था कि मंजिले रास्ते से टकराएगी?
अोर राहे मंजिलो कि गूलाम बन जाएगी!

मंजिले होश मे आना भूल गई बैचेनिया
 खामोशियो से टकराती गइ !

राहे भटकती सूलगती रही 
यही महाबत थी कि बस मंजिले भटकती रही!

ks,,,

b8b3ac99eb489aabf5d6e0b87c95939f

Kirti Sharma

kirti Sharma my poem my voice😎

kirti Sharma my poem my voice😎 #कविता

b8b3ac99eb489aabf5d6e0b87c95939f

Kirti Sharma

फ़रियाद ख्वाबो का काफिलाना बडी दूर तक जाएगा !

थोडा ओर रूंक तेरा भी दौर आएगा.

मत कर पीछा उन सदाओ का जो तूझे छोड गई है !

काफिलो मे ठहर तूझे भी वक्त दोहराएगा।

ks,,,

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile