Nojoto: Largest Storytelling Platform
avinashkumar3219
  • 57Stories
  • 72Followers
  • 537Love
    1.6KViews

Avinash Kumar

poetry lover

  • Popular
  • Latest
  • Video
b7f1a3d12300bc7c05a07a6cd5afe051

Avinash Kumar

जब सर पर जिम्मेदारियां बढ़ जाती है तो,
ख्वाहिशे खुद ब खुद खुदखुशी कर लेती है...!

©Avinash Kumar
b7f1a3d12300bc7c05a07a6cd5afe051

Avinash Kumar

फिर से सब कुछ मिल तो जाता है लेकिन वक़्त के
साथ खोया भरोसा और रिस्ता नहीं मिलता।

©Avinash Kumar #GateLight
b7f1a3d12300bc7c05a07a6cd5afe051

Avinash Kumar

जीवन में
प्रेम होने से कहीं ज्यादा जरुरी है
जीवन में रोजगार का होना।

©Avinash Kumar #selflove
b7f1a3d12300bc7c05a07a6cd5afe051

Avinash Kumar

कहीं के ना रह के भी, कहीं पहुँचहीं गया हूँ,
ऐसी मंज़ीलों और मुकाम के इनाम नहीं मिलते,
जीने के सही मायने हाथ से निकल जाते हैं,
बड़े होने पर बिस्तर मिलते हैं, आराम नहीं मिलते।

©Avinash Kumar
b7f1a3d12300bc7c05a07a6cd5afe051

Avinash Kumar

कर्म से ऊपर जात-पात और धर्म रखते हैं,
नासमझ हैं,इंसान होने का भरम रखते हैं.
जिनकी जिम्मेदारी है सबको जोड़े रखने की,
वहीं दिलो में दरारे डालने का हुनर रखते है।
इंसानियत का महत्व भूल चुके हैं हम सभी,
मतलब और लालच को सर आँखों पर रखते हैं।
ना कोई परवाह ना कोई खौफ कायदे कानून का,
ये सनक से भरे लोग कहाँ कोई सरम रखते हैं।
हर सियाही रात के बाद आती है रौशन सुबह,
इसी उम्मीद पर इत्मीनान और सबर रखते हैँ।

©Avinash Kumar
b7f1a3d12300bc7c05a07a6cd5afe051

Avinash Kumar

मस्त हवा बहार हूँ मैं, जिंदगी गुलज़ार हूँ मैं
सच्ची झूठी बातों से भरा एक फरेबी अख़बार हूँ मैं
तुम दुनिया की हो कहानी उसका छोटा किरदार हूँ मैं
गले लगाना है मौत को ताउम्र करता इंतेज़ार हूँ मैं
तुम बेफिक्र होकर घूमो
बड़ा बेटा ज़िम्मेदार हूँ मैं।

©Avinash Kumar
b7f1a3d12300bc7c05a07a6cd5afe051

Avinash Kumar

इतने भी दूर नहीं हम,
जितना मुझे लगता है 




  मैं जो चाँद देख रहा हूं   
वो तेरी छत से भी तो दिखता है।

©Avinash Kumar
b7f1a3d12300bc7c05a07a6cd5afe051

Avinash Kumar

शुरुवात तो सभी लोग करते हैँ
मसला तो आखिर तक अच्छे बने रहने का हैँ।

©Avinash Kumar #Hum
b7f1a3d12300bc7c05a07a6cd5afe051

Avinash Kumar

मन किसी के प्यार में मलंग होना चाहिए हो न हो कुछ ज़िंदगी में रंग होना चाहिए

मुस्कराहट बनी रहे न उदासियों को बुरा लगे दर्द को जीने का भी एक ढंग होना चाहिए

ताकि वहम क़ायम रहे कि वही सबसे बड़ा है जब तुम्हें वो तंग करे तुम्हें तंग होना चाहिए

©Avinash Kumar #Journey
b7f1a3d12300bc7c05a07a6cd5afe051

Avinash Kumar

हमारे हिस्से कहाँ गुलाब, टेडी और कैडबरी है
हम जिम्मेदारियों वालो नौजवां हैं साहब
हमारी मोहब्बत तो बस एक नौकरी है।

©Avinash Kumar #roseday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile