Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1659218034
  • 7Stories
  • 20Followers
  • 10Love
    18Views

अजय जादौन अर्पण

कवि अजय जादौन "अर्पण"

  • Popular
  • Latest
  • Video
b7c9dc011288eec560a919de1a24ff0f

अजय जादौन अर्पण

घनाक्षरी छन्द

घनाक्षरी छन्द

b7c9dc011288eec560a919de1a24ff0f

अजय जादौन अर्पण

*मनहरण घनाक्षरी*
****************************
एकता को छिन्न भिन्न  होने नहीं देंगे हम,
ऊँच नीच वाला दूर, ये विचार जायेगा//

भारत की बात पर, जीते भारतीयता ही,
विश्व में संदेश यह, बार बार जायेगा//

हमें मेंटने का स्वप्न, देखा होगा जिसने भी,
ऐसा दुष्ट यमलोक  को सिधार जायेगा//

स्वाभिमान को न कहीं, होने देना कमजोर,
कैसा भी हो जिद्दी वह, रोग हार जायेगा।
****************************
*अजय जादौन अर्पण*
b7c9dc011288eec560a919de1a24ff0f

अजय जादौन अर्पण

ऊँच-नीच का भेद न माने, मानव को मानव पहचाने, उसे देवता कहते हैं।
ऊँच नीच का भेद न जाने, उसे देवता कहते हैं।
 अपने सा औरों को माने, उसे देवता कहते हैं। मानव को मानव पहचाने, उसे देवता कहते हैं।
ऊँच नीच का भेद न जाने, उसे देवता कहते हैं।
 अपने सा औरों को माने, उसे देवता कहते हैं।

मानव को मानव पहचाने, उसे देवता कहते हैं। ऊँच नीच का भेद न जाने, उसे देवता कहते हैं। अपने सा औरों को माने, उसे देवता कहते हैं।

b7c9dc011288eec560a919de1a24ff0f

अजय जादौन अर्पण

मौसम की तरह तुम मौसम की तरह तुमने, सब रंग बदल डाले।
बातों व्यवहारों के, सब ढंग बदल डाले।
मिलने व मिलाने का,सिलसिला तो रखना था,
ये नियम सभी तुमने इक संग बदल डाले।
b7c9dc011288eec560a919de1a24ff0f

अजय जादौन अर्पण

*//मुक्तक//*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
डटे हैं  देश  रक्षा में  नहीं  आराम  की  चिन्ता।
वतन का नाम ऊँचा हो, न अपने नाम की चिन्ता।
जमे हैं बर्फ पर हँस के मगर वे उफ नहीं करते,
बढ़े जाते हैं आगे ही नहीं अंजाम की चिन्ता।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*//अजय जादौन अर्पण//* सैनिक

सैनिक #कविता

b7c9dc011288eec560a919de1a24ff0f

अजय जादौन अर्पण

*मुक्तक*
*यात्रा*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
हम उस यात्रा के यात्री हैं,जिसमें कुछ अनुमान नहीं।
है यह बड़ी याकि फिर छोटी,स्वयं हमें यह भान नहीं।
रिश्ते नातों की छाया में सुस्ताना भी पड़ता है,
इन्हें त्याग कर आगे बढ़ना, इतना भी आसान नहीं।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*अजय जादौन अर्पण*

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile