Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8895696977
  • 49Stories
  • 78Followers
  • 263Love
    24Views

जोकर

सबसे ख़तनाक जानवर हूं में। इंसान हूं मैं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
b7a50c43bf72bac79fc65958ec119091

जोकर

की ये इश्क़ की सज़ा हैं।
बदन मेरा हवा से भी जल रहा है।
अजब है कानून इश्क़ का
आजाद है मुजरिम मेरा
 मुझे मिली ता-उम्र की सज़ा हैं। #मुजरिम#इश्क़#सज़ा#रात#याद
b7a50c43bf72bac79fc65958ec119091

जोकर

की मैं फिर से उसी वक़्त को लौटा लाया।
 तेरे घर के चौराहा पर मै फिर से गुलाल लाया।
क्या क्या झूठ बोला अपने दोस्तो से।
मैं पहला रंग तुझ से लगवाने आया। #होली#रंग#गुलाल
b7a50c43bf72bac79fc65958ec119091

जोकर

कहने को तो मकान जले हैं मलवे में वजह राम थे या रहीम मुझे खोज के कोई बताए।
हाथ  जले हैं उन सभी के जिन्होंने आशियाने जलाए या बुझाए। #इंसानिय#राम#रहीम#दिल्ली
b7a50c43bf72bac79fc65958ec119091

जोकर

की यू इश्क़ की चिंगारी जली ही थी
तुझे पाने की हवा ने आग लगा दी। #आग#हवा#चाहत#बिष्ट
b7a50c43bf72bac79fc65958ec119091

जोकर

जो जायज हुआ वक़्त तुझ पर वो वक़्त कहा से लाऊ।
की कुछ खोया मैंने तुझ खोने पर क्या पाया था कैसे बाताऊ।
जो हसी होती थी तेरे नाम की मेरे लबो पे दर्द आंखो कैसे छुपाऊ। raat
b7a50c43bf72bac79fc65958ec119091

जोकर

यूं हसरतें जीने की मेरी अब ख़तम होती जा रही हैं।
और एक वो जिन्हें फिर किसी और से मोहब्बत होती जा रही हैं।
की यू मर के भी में उन्हें ना सताउगा।
और एक वो हैं जो जीते जी मुझे सताए जा रही हैं। #बिष्ट#चाहत#इश्क़#मौत
b7a50c43bf72bac79fc65958ec119091

जोकर

की December सी रात थी वो ख़ामोश सर्द और आखरी। #वनलाइनर
b7a50c43bf72bac79fc65958ec119091

जोकर

 #अगलाजन्म#ख्वाब
b7a50c43bf72bac79fc65958ec119091

जोकर

आज फिर नींद को आँखों से बिछड़ते देखा तेरी याद को दरवाज़े से लौटता देखा
ये कसूर सर्द हवाओं का की
तुझे किसी और की बांहों सिमटता देखा #Nind_ko_ankhon_se
b7a50c43bf72bac79fc65958ec119091

जोकर

यूं मुझे मुझ से चुरा कर कहा लेजाओ गए।
जहा भी बेचने जाओ गए कीमत कम ही पाओ गए। #चोर#कीमत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile