Nojoto: Largest Storytelling Platform
shristimishra5442
  • 77Stories
  • 40Followers
  • 831Love
    0Views

Shristi Mishra

शायरी वो नहीं जो, आसानी से समझ आए । शायरी वो है, जो दिल में उतर जाए ।।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b5147a3df4f1a0abb5552ea2fc1707ae

Shristi Mishra

आज मे साथ तुम हो नही
कल तुम रहोगे नही 
इस बात को भी अरसा हो जाएगा 
आज का दिन , कल सा गुजार जाएगा
  





♡♡

©Shristi Mishra #missingyou 

#Love
b5147a3df4f1a0abb5552ea2fc1707ae

Shristi Mishra

तुम बादलो सा आते हो 
बारिश से चले जाते हो
बाते तुमसे कुछ करनी है 
कि हर पहर याद आते हो
ये बताना भी मुस्किल है 
तुम हवा से बिखर जाते हो
ख्वाहिश थी तुम्हे रोकने की
पर तुम रेत से फिसल जाते हो 
खयाल तब भी आता है 
जब हाल पूछना चाहते है
गुजरते बादलो से हो तुम
जिसे हम रोकना चाहते है 
तुम मिलोगे नही ये जानते है
पर कुछ पल और ,
तुम्हे सोचना चाहते है ।।

            ♡♡

©Shristi Mishra #लव #Love #इंतजार 

#touchthesky
b5147a3df4f1a0abb5552ea2fc1707ae

Shristi Mishra

intzar us panne pe likha hai
jise palat ke dekhna 
itihaas bn jaye

©Shristi Mishra #Missing #waiting 

#SAD
b5147a3df4f1a0abb5552ea2fc1707ae

Shristi Mishra

Musafir


ना जाने किस राह पे हो
किसकी चाह मे हो
एक सफ़र पूरा ना हुआ
दूसरे मे मुसाफिर जहान के हो

कुछ घाओ तू अपने उठा के चला
बीते गमो पे मरहम लगा के चला
कुछ यादें जंजीर बन पाओ मे हो
वो मुसाफिर, तुम किस चाह मे हो

जो फासले तुमने खुद बढ़ाए है
खुशियों से नजदीकियां मिटाए है
अकेले सफर मे करुणा साथ लाए हो
वो मुसाफिर , तुम किस चाह मे आए हो

तुम ओझल ओस की धुंध मे हो
किरन सवेरे की, रूकी बांध मे हो
उलझ रहे अकेले डोर मे , 
जैसे अंधेरा दिल , दिमाग मे हो

हाल है तुम्हारा ऐसे
जैसे धूप छाव मे हो
वो मुसाफिर, तुम किस चाह मे हो

©Shristi Mishra #मुसाफिर किसके चाह मे हो

#मुसाफिर किसके चाह मे हो #poem

b5147a3df4f1a0abb5552ea2fc1707ae

Shristi Mishra

shaadi


अपने दम पे जो पा ना सके
शादी मे मांग जाएंगे ।
बेटी भी उस घर की ली
और सर भी ना झुकाएंगे ।
डोली जिस आंगन से उठी , 
वहा जाने से कतराएंगे ।
कुछ बात जो ना बनी 
दो - चार बात भी सुनाएंगे ।
जो बोल दो कुछ सामने , 
तो " लड़के वाले है " .... कह के 
रौब भी दिखाएंगे ।
एक बार , बिना मांगे बेटी लेके देखो
वो खुद खुशियां तुम्हारी झोली मे डाल आएंगे ।
शादी कि खुशियां , पैसा पूरा करने छिप जाती है
बिदाई मे बस , आंख भर आती है ।

©Shristi Mishra
  #Dowry 

#freebird
b5147a3df4f1a0abb5552ea2fc1707ae

Shristi Mishra

Badal rhe ho.. 


जिस वजह से तुम बदल रहे हो 
या तो संभल रहे हो 
या बहल रहे हो ।

ये पहेल है तुम्हारी
या किसी की नकल कर रहे हो ।
सोच है तुम्हारी ये 
या किसी की दो बातो से
फिसल रहे हो ।

मंजिल जानते हो तुम 
या दिखाई राह पे , 
आँख बंद कर ,बस चल रहे हो ।

सच मे चाहते हो बदलना
या किसी के खातिर,
खुद की शक्ल बदल रहे हो ।
खुद से प्यार नही रहा,
या खोने से डर रहे हो ।

ये चाहा है तुमने खुद 
या अंधेरे मे आईना देख ,
खुद की पहचान बदल रहे हो ।

©Shristi Mishra बदल रहे हो❤️

#horror

बदल रहे हो❤️ #horror

b5147a3df4f1a0abb5552ea2fc1707ae

Shristi Mishra

अपनी गलती पे शर्मिंदा हो 
तो माफी मांग लो 
 कर्म तो नही कर्ज खतम हो जाएगा

©Shristi Mishra #sorry #Mistake  

#stairs
b5147a3df4f1a0abb5552ea2fc1707ae

Shristi Mishra

keh do ,
ab khamoshi raas nhi aati
maan jao ,
ab dooriyan paas nhi lati

©Shristi Mishra #Alone💔💔💔  #loveshayaristatus #sad 

#allalone
b5147a3df4f1a0abb5552ea2fc1707ae

Shristi Mishra

अंत जैसा भी हो
    खुशी के लम्हे कुछ वो भी थे ।।

©Shristi Mishra #Love❤💕💞 #lies #happiness #memories 

#withyou
b5147a3df4f1a0abb5552ea2fc1707ae

Shristi Mishra

Maa💖
Hath thaam ke mera , 
jo tum raah dikhati ho;
kadam kadam pe apni 
khushiya lutati ho.
mera har din , bs Apne hone se
 roshan kr jati ho
meri subh ka tum ujala ho
mere dukho pe lga tala ho
maa tum ghar ka har ek kona ho
"anmol ratan"  tum "sona" ho
dil ke pinjde me,
 tujhe kaid krna hai.
tu kbhi khoe na, 
Mera sbse bura sapna hai.

©Shristi Mishra #MyLifeLine #Happy#mothersday #mother #mummy
#mylove
#Maa
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile