Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepakdubey3157
  • 37Stories
  • 1.7KFollowers
  • 526Love
    7.7KViews

Dubey Deepak

MY HOBBIE LIL BIT WRITING ~ Poetry,shayaries,article,songs,news etc

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b44b5cc5f3c99eefbab51498a5cbc2ee

Dubey Deepak

पेड़ कुछ यू मुरजाये हुए थे
जैसे धुप ने इन्हें बहुत सताया हो
बारिश की बूंदें देख इस कदर जूम उठे 
जैसे कोई पुराना यार मिलने आया हो

                          Deepak Dubey #rain
b44b5cc5f3c99eefbab51498a5cbc2ee

Dubey Deepak

न जरूरत है मुझे पांच की
न ही पांच हजार की
मै इन सब का करूँगा क्या
मुझे तो जरूरत बस एक सच्चे यार की
  
                        दीपक दुबे #friend
b44b5cc5f3c99eefbab51498a5cbc2ee

Dubey Deepak

जिंदगी का मजा तब है
जब खुद के इरादे जिंदा हो
अगर इरादे ही नही होंगे 
तो जिंदगी किस काम की
   
            --दीपक दुबे #इरादे
b44b5cc5f3c99eefbab51498a5cbc2ee

Dubey Deepak

वक्त की नजाकत को 
हो सके तो वक्त पर समझ लो
अगर वो वक्त निकल गया
तो गलती आप ही की होगी

        --Deepak Dubey #time
b44b5cc5f3c99eefbab51498a5cbc2ee

Dubey Deepak

जानबूझकर कर लेनी चाहिए
कभी कभार कुछ गलतियां
मालूम चलता अपनों का क्योकि
मुखौटा लगाए हुए है कुछ हस्तियां

विश्वास करो कितना भी इन पर
लेकिन भ्रमितकर ही देती ये हस्तियां
काबिल विश्वास के नही होते ये 
कोशिश करें बनाने की इन से दूरियां
                        
                          -- दीपक दुबे #aware
b44b5cc5f3c99eefbab51498a5cbc2ee

Dubey Deepak

"""##पापा##"""
आपकी हर ख्वाहिशों को
पापा ही है जो पूरा करते
जिद करनी पड़ती थोड़ी सी
फिर अक्सर मान जाया करते
              बचपन मे ख्वाहिशों के लिए
              पापा को मनाया हम करते
              पकड़ कर पापा की उंगली
              उस दुकान पर ले जाते
ढल जाती थी जब शाम
पापा का इंतज़ार हम करते
कुछ लेकर आएंगे वो
आश लगाकर के बैठ जाते
             पहली शिक्षक माँ होती
             दूसरा शिक्षक है पापा होते
             कहीं होती गलती थोड़ी सी 
             वहीं पर वो डाँट लगाते
मुश्किल समय आ जाये
लोग अक्सर साथ छोड़ जाते
कितनी भी विपरीत हो परिस्थिति
पापा है जो हिम्मत बन जाते
          अगर कोई तकलीफ हो इनको
          अपनी तकलीफ नही बताते
          माँ तो आशु से दर्द बताती
          पापा ही है जो दर्द छुपाते
                         
                       ~~ DubeyDeepak #fathersday

fathersday

b44b5cc5f3c99eefbab51498a5cbc2ee

Dubey Deepak

नजदीकियों की इजाजत नही
दूर से तुमको बस देखे ही
रूबरू होना मुश्किल अगर
तुम चाहो तो ऐशा ही सही
            चाहती ऐशा न जाने क्यों
            तुम्हारे लगते नेक इरादे नही
            अजीब सी बंदिशे है तुम्हारी
             तुम्हें समझ पाना आसान नही
हमे देख कर मुस्कुरा जाती
देखते तो नज़रे मिलाती नही
ये कौनसा खेल खेलती तुम
तुम्हारी चाल समझ आती नही
              ये खेल अब अच्छा लगता
              कोई और खेल अब भाता नही
              कोशिश रहती तुम्हे जीताने की
              खुद जीतना अच्छा लगता नही
क्या हुआ अगर हारते है
तुमसे जीतना हमको मंजूर नही
हारने का तो मजा कुछ और है
छोडो तुम ये बात समझोगे नही
                                    दुबे दीपक #sajise
b44b5cc5f3c99eefbab51498a5cbc2ee

Dubey Deepak

दौलत,सोहरत,नाम कमाओ अच्छी बात है
लेकिन जिंदगी मिली है उसे जिना क्यों बुल जाते है
अनमोल है इस जिंदगी का एक एक पल
फिर पता नही क्यों लोग फाँसी लगते है

गुस्सा न हुआ करे किसी के गुस्सा करने पर
क्योकि लोग अक्शर गुस्सा कर दर्द निकलते है
तोड़िये न रिश्ता उनसे क्योंकि वो अपना मानकर
गुस्से के जरिये आपको अपना दर्द बताते है

RIP #Ripshushant
b44b5cc5f3c99eefbab51498a5cbc2ee

Dubey Deepak

""मिलना तो दूर""

मिलना तो दूर 
तू नजदीक ही नही आया
कितने मुदत्तो के बाद 
है तू नज़र हमे आया
            न जाने क्यों तू अंजान 
           या दिखता तू  अनजान 
           क्यों कर देता अनदेखा तू
           जैसे न जान न पहचान 
समझ दिल की बाते तू
जिन बातों से तू बेखबर 
दिल मे है वो सारी बाते
जबसे मिली तुजसे नज़र 
           आता नही क्या यकीन तुझे
           सच सुनने को क्यों बेसब्र 
           सच ही कहा अब तक मेने
           तभी मिला पाया तुजसे नजर 


                                दुबे दीपक #love
b44b5cc5f3c99eefbab51498a5cbc2ee

Dubey Deepak

love sms status messages 



"क्या हुआ अगर"

नजदीकियों की इजाजत नही
दूर से तुमको बस देखे ही
रूबरू होना मुश्किल अगर
तुम चाहो तो ऐशा ही सही
            चाहती ऐशा न जाने क्यों
            तुम्हारे लगते नेक इरादे नही
            अजीब सी बंदिशे है तुम्हारी
             तुम्हें समझ पाना आसान नही
हमे देख कर मुस्कुरा जाती
देखते तो नज़रे मिलाती नही
ये कौनसा खेल खेलती तुम
तुम्हारी चाल समझ आती नही
              ये खेल अब अच्छा लगता
              कोई और खेल अब भाता नही
              कोशिश रहती तुम्हे जीताने की
              खुद जीतना अच्छा लगता नही
क्या हुआ अगर हारते है
तुमसे जीतना हमको मंजूर नही
हारने का तो मजा कुछ और है
छोडो तुम ये बात समझोगे नही
                                    दुबे दीपक #truelove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile