Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7518204108
  • 82Stories
  • 522Followers
  • 928Love
    261Views

anuda

हर ख्वाब की अपनी अहमियत हर रात की अपनी कहानी

  • Popular
  • Latest
  • Video
b185723b4814c642a408284c4797437e

anuda

"तुम किसी और ही दुनिया में मिली थी मुझसे"

तुम किसी और ही मौसम की महक लाई थी
डर रहा था कि कहीं ज़ख़्म न भर जाएँ मेरे
और तुम मुट्ठियाँ भर-भर के नमक लाई थी
और ही तरह की आँखें थी तुम्हारे चेहरे पर
तुम किसी और सितारे से चमक लाई थी
तुम्हारी आवाज़ ही सबकुछ थी मुझे मोनिस-ए-जाँ
क्या करुँ मैं कि तुम बोली ही बहुत कम मुझसे
तुम्हारी चुप से ही यही महसूस किया था मैंने
जीत जायेगा तुम्हारा ग़म किसी रोज़ मुझसे
शहर आवाज़ें लगाता था मगर तुम चुप थी
ये ताल्लुक मुझे खाता था मगर तुम चुप थी
वही अंजाम था जो इश्क़ का आगाज़ से है
तुमको पाया भी नहीं था कि तुमको खोना था
चली आती है यही रस्म कई सदियों से
यही होता है, यही होगा, यही होना था
पूछता रहता था तुमसे कि “बता क्या दुख है?”
और मेरी आँख में आँसू भी नहीं होते थे
मैने अंदाज़े लगाये के सबब क्या होगा
पर मेरे तीर तराजू भी नहीं होते थे
जिसका डर था मुझे मालूम पड़ा लोगों से
फिर वो ख़ुश-बख़्त पलट आया तुम्हारी दुनिया में
जिसके जाने पे मुझे तुमने जगह दी दिल में
मेरी क़िस्मत मे ही जब खाली जगह लिखी थी
तुमसे शिकवा भी अगर करता तो कैसे करता
मै वो सब्ज़ा था जिसे रौंद दिया जाता है
मै वो जंगल था जिसे काट दिया जाता है
मै वो दर्द था जिसे दस्तक की कमी खाती है
मै वो मंज़िल था जहाँ टूटी सड़क जाती है
मै वो घर था जिसे आबाद नहीं करता कोई
मै तो वो था जिसे याद नहीं करता कोई
ख़ैर इस बात को छोड़ो तुम, बताओ कैसी हो?
तुमने चाहा था जिसे, वो तुम्हारे नज़दीक तो है?
कौन से ग़म ने तुम्हें घेर लिया अंदर से
आज कल फिर से तुम चुप रहती है, सब ठीक तो है?

©anuda #feellove
b185723b4814c642a408284c4797437e

anuda

उम्मीद और आशा रिश्तों को ख़तम नहीं होने देती

©anuda #lookingforhope
b185723b4814c642a408284c4797437e

anuda

एक खूबसूरत सुबह 
और फिर तुम्हारी याद सब बैचेन कर देती है

©anuda #Her
b185723b4814c642a408284c4797437e

anuda

ममता मां सीता है पिता स्वयं राम है

मां खुदा का रूप है

पिता ब्रह्म का स्वरूप है

मां ममता की मूरत है

पिता साक्षात् तिरत है

मां बेटे का अभिमान है

पिता बेटी का स्वाभिमान है

©anuda #ममता
b185723b4814c642a408284c4797437e

anuda

अपने अधिकार सब जानते है
कोई कर्तव्य भी जानता हो तो कहे?

©anuda #OurRights
#ourduties
b185723b4814c642a408284c4797437e

anuda

मुझे तो बस तुम तक जाना है।

तुम्हें बहुत आगे तक जाना है।

मैं बस छाव हूं तुम्हारी,

तूने मुझे हर शाम छोड़ जाना है।

©anuda #achieve
b185723b4814c642a408284c4797437e

anuda

अपने तो बहुत थे 
मगर
सफ़र के अकेलेपन ने सारे भ्रम तोड़ दिए

©anuda #Nofear
b185723b4814c642a408284c4797437e

anuda

पिता सोने की बालियां नही है तो कानो में तिनका रहता है
लोग मां बताते है लेकिन हाथ तो उनका भी रहता है
कई कम न पड़ जाए पैसे बेटे बेटियो की पढ़ाई में,
इसलिए बाप बार बार पैसे गिनता रहता है

©anuda #पिता
b185723b4814c642a408284c4797437e

anuda

▪️मेरे कुछ ख्वाब है▪️


जब कोई साथ न दे

तुम होले से कान में कहना ऐसे रोते नही

तुम कांधे पे हाथ रख देना 

तुम जोर से गले लगा लेना 

अपने हाथों से आसूं पूछ देना 

होले से माथे को चूम लेना


जब कोई हाथ न दे 

कुछ कदम मेरे साथ चलना,कहना मैं हूं ना

अकेला पड़ जाऊ तो साथ देना

अगर टूट जाऊ तो थाम लेना

मेरी कुछ उम्मीदों को अंजाम देना

मेरे अधूरे ख्वाबों को पूरा कर देना


जब कोई रंग न बचे तो

मेरी बेरंग जिंदगी को रंगधारी करना

अच्छा समझ के माफ कर देना

बच्चा समझ के कभी डाट देना

कुछ न बचे मेरे पास तो

मेरे जीवन की बची सांसे तुम काट लेना

मेरे कुछ ख्वाब है इनको तुम अपना नाम देना

इनको तुम अपना नाम देना।

©anuda #Pehli_Mulakkat
b185723b4814c642a408284c4797437e

anuda

Your smile  भोला चेहरा शराबी आंखे गाल पे तिल
ऐसे मत हंसा करो पागल चुरा लेती हो दिल

©anuda #Smile
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile