Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8175469255
  • 19Stories
  • 46Followers
  • 127Love
    98Views

लाला आकाश श्रीवास्तव

  • Popular
  • Latest
  • Video
af72cf07ea591d85113fa2816bce2941

लाला आकाश श्रीवास्तव

हम दोनों साथ रहे यही बहुत है,
चाहे प्रेम में रहे या अजनबी बनकर रहे....
af72cf07ea591d85113fa2816bce2941

लाला आकाश श्रीवास्तव

सपने देखने का शौक है तो रात-रात भर जाग के पढ़ना शुरु करो,
सपने तभी पूरे होंगे जब नींद अधूरी होगी।।
af72cf07ea591d85113fa2816bce2941

लाला आकाश श्रीवास्तव

वही शख्स मेरे लश्कर से बग़ावत कर गया,
जीत कर सल्तनत जिसके नाम करनी थी।

af72cf07ea591d85113fa2816bce2941

लाला आकाश श्रीवास्तव

मित्रों के साथ लौंडे कितना भी "लगा के तीन पेग बलिये" पर नाच करते हुए रौला झाड़ते हों, अकेले में तो RS और IB पीकर "चुपके-चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है" सुनते हुए बोतले ही तोड़नी है!
#दिल_ढूँढता_है
af72cf07ea591d85113fa2816bce2941

लाला आकाश श्रीवास्तव

हम उस दौर से हैं जब अपने क्रश से बात करने की हिम्मत जुटाते जुटाते ट्यूशन का बैच ही खत्म हो जाता था...स्कूल बदल जाते थे..और कई बार शहर भी.. 
#शुभ_रात्रि
af72cf07ea591d85113fa2816bce2941

लाला आकाश श्रीवास्तव

जायज़ है उनका नाराज़ होना..
मोहब्बत जो बदलनी थी उन्हें..

af72cf07ea591d85113fa2816bce2941

लाला आकाश श्रीवास्तव

वो कहती है सुनो जाना, मोहब्बत मोम का घर है,
तपिश ये बदगुमानी की, कहीं पिघला ना दे इसको||

मैं कहता हूँ के जिस दिल में, ज़रा भी बदगुमानी हो,
वहां कुछ और हो तो हो, मोहब्बत हो नहीं सकती||

वो कहती है, "सदा ऐसे ही, क्या तुम मुझको चाहोगे?
कि मैं इसमें कमी बिलकुल ग़वारा कर नहीं सकती||"

मैं कहता हूँ "मोहब्बत क्या है, ये तुमने सिखाया है,
मुझे तुमसे मोहब्बत के, सिवा कुछ भी नहीं आता|"


वो कहती है जुदाई से बहुत डरता है मेरा दिल,
के ख़ुद को तुमसे हट कर देखना, मुमकिन नहीं है अब||


मैं कहता हूँ यही खद्से बहुत मुझको सताते हैं,
मगर सच है मोहब्बत में जुदाई साथ चलती है||


वो कहती है बताओ क्या, मेरे बिन जी सकोगे तुम?
मेरी बातें, मेरी यादें, मेरी आँखें भुला दोगे?

मैं कहता हूँ कभी इस बात पर सोचा नहीं मैंने,
अगर इक पल को भी सोचूं तो, सांसें रुकने लगती हैं||


वो कहती है तुम्हे मुझसे मोहब्बत इस क़दर क्यूँ है?
कि मैं इक आम से लड़की, तुम्हे क्यूँ ख़ास लगती हूँ?


मैं कहता हूँ कभी ख़ुद को, मेरी आँखों से तुम देखो,
मेरी दीवानगी क्यूँ है, ये ख़ुद ही जान जाओगी||



वो कहती है मुझे वारफ्तगी से देखते क्यूँ हो?
के मैं ख़ुद को बहुत ही कीमती महसूस करती हूँ||


मैं कहता हूँ मता-ए-जाँ, बहुत अनमोल होती है,
तुम्हें जब देखता हूँ, ज़िन्दगी महसूस करता हूँ||


वो कहती है मुझे अलफ़ाज़ के जुगुनू नहीं मिलते,
तुम्हें बतला सकूँ, दिल में, मेरे कितनी मोहब्बत है||


मैं कहता हूँ मोहब्बत तो निगाहों से छलकती है,
तुम्हारी ख़ामोशी मुझसे, तुम्हारी बात करती है||


वो कहती है बताओ ना, किसे खोने से डरते हो?
बताओ कौन है वो, जिसको ये मौसम बुलाते हैं?

मैं कहता हूँ ये मेरी शायरी है आइना दिल का,
ज़रा देखो बताओ क्या तुम्हें इसमें नज़र आया?


वो कहती है के आतिफ़ जी, बहुत बातें बनाते हो,
मगर सच है कि ये बातें बहुत ही शाद रखती हैं||

मैं कहता हूँ ये सब बातें, फ़साने इक बहाना हैं, 
के पल कुछ जिंदगानी के, तुम्हारे साथ कट जायें||

फिर उसके बाद ख़ामोशी का, दिलकश रक्स होता है,

निगाहें बोलती हैं और लब खामोश रहते हैं| #NojotoQuote

af72cf07ea591d85113fa2816bce2941

लाला आकाश श्रीवास्तव

#theuntoldstory
af72cf07ea591d85113fa2816bce2941

लाला आकाश श्रीवास्तव

#theuntoldstory
af72cf07ea591d85113fa2816bce2941

लाला आकाश श्रीवास्तव

#theuntoldstoey
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile