कभी दिल चाहता है आईना बन जाऊं मैं तेरा,
मुझे ही देख के खुद को निखरे तू,
कभी दिल चाहता है आईना बन जाऊं मैं तेरा,
मुझे ही देख के खुद को संवारे तू,
मुझे ही देख के खुद को निखरे तू,
मुझे ही देख के तू मुस्कुराये भी,
मुझे ही देख के तू गुनगुनाये भी,
कभी दिल चाहता है रास्ता बन जाऊं मैं तेरा, #Smile
Shayaraa
Talism-aie-yaar ye pehlu nikaal leta h,
Ki patharron se bhi khushbu nikaal leta h,
Hai belihaaz kuch aisa ki aankh lgte hi,
Wo sar k niche se baazu nikaal leta h..
Shayaraa
Ek mohabbat to kayi baar bhi ho skti h,
Ek hi shaqks kayi baar nhi ho skta,
Jisse puche tere bare me yahi kehta h,
Khoobsurat h wafadaar nhi ho skta..
#freebird
ज़ेहन पर जोर देने से भी याद आता नहीं है कि क्या देखते थे,
सिर्फ इतना पता है हम आम लोगों से बिलकुल जुदा देखते थे,
तब हमें अपने पुरखों से विरसे में आयी बददुआ याद आती,
जब तुझे अपनी आँखों के आगे शहर जाता हुआ देखते थे,
सच बताये तो तेरी मोहब्बत नें खुद पर तवज्जो दिलाई हमारी,
तू हमें चूमता था तो हम घर जाकर देर तक आइना देखते थे,
सारा दिन रेत के घर बनाते हुए और गिराते हुए बीत जाता,
शाम होते ही हम दूरबीनों से अपनी छत पर खुदा देखते थे, #Poetry#Love#poem#BeatMusic
Shayaraa
#twilight#shayaraa
एक शांत
नीले सरोवर के जैसे हो तुम
जिस में
प्रेम खिलता है कमल बनकर...