कुछ कहूं या न कहूं ,
अगर कहूं तो किस से कहूं,
कह भी दूँगी तो कौन सुनेगा
यहां सब खुद से ही परसान हैं
तो दूसरे की कौन सुनेगा
कभी सोचती हूं तो चुप हो जाती हूं,
फिर सबकी सुन के ही खुश हो जाती हूं,
शायद हर कोई कुछ कहना चाहता है, #Emotions#Heart#lovequotes#feelings#truelove#yqbaba#yqdidi
कुछ हुआ है आज
शायद मैं अपनी पहचान खो रही हूँ,
इतना घूर न मुझे , जान जाएगा
की मुस्कुरा कर भी रो रही हूं ,
मिटा कर हर आरज़ू ज़ी रही थी ,
भूल कर सब दूर हो रही थी,
चाहती हूँ समेट लूं हर किसी को इस दिल में,
बेख़बर यादें यूं संजो रही हूँ, #Zindagi#Heart#feelings#yqbaba#yqdidi#yqquotes
श्रेजल मिश्रा🍂
मोहब्बत की दुनिया में इतनी मशहूर हो रही हूं,
तेरे पास आते आते मैं खुद से दूर हो रही हूं
कोई कहता है मुझे कहानी , कोई कहता है दस्तूर हो रही हूं
लगता है जल्दी ही चोट खाऊंगी दिल पर ,
अपनी चाहत पर जो इतना मगरूर हो रही हूं ,
कोई बचा सकता है मुझे तो वो शायद मैं खुद हूँ,
मगर इस दिल्लगी में इतना मजबूर हो रही हूं..
सच में शायद मोहब्बत की दुनिया में मैं मशहूर हो रही हूं।। #Zindagi#Heart#yqbaba#yqdidi#yqquotes#yqaestheticthoughts
श्रेजल मिश्रा🍂
मिटी मैं खुदबखुद किसी का कसूर न था ,
दूर जाता था खुद कोई मुझसे पर वो दूर न था ।।
Dedicating a #testimonial to Kumar Mohit Chauhan
life
#Zindagi#yqquotes#Heart
love #yqbaba