Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6745070059
  • 75Stories
  • 112Followers
  • 463Love
    0Views

सलोनी...💌

i strive to impress myself...💌

  • Popular
  • Latest
  • Video
ad848b70d6eabb6f60b53ec98318e1ec

सलोनी...💌

Life quotes in hindi मैं जीती थी बेखौफ किसी के होने से
जो रोक लेती थी मुझे बेवजह रोने से
यार आज तेरी बहुत याद आ रही है
जबां खामोश है बस आंखें आंसू बहा रही है
नाजाने क्यूं मगर पहली बार तू मुझे इतना सता रही है
नाराज़ है या मुझसे कुछ छुपा रही है...🖤☹️

सलोनी।🙏
ad848b70d6eabb6f60b53ec98318e1ec

सलोनी...💌

#RIPPriyankaReddy आज फिर किसी के घर की बेटी 
हवस का शिकार हुई है
फिर देश की आंखें
शर्मसार हुई हैं
मर जाना चाहिए ऐसे कानून बनाने वालों को
जो चालान के नाम पे लोगों को सता रहे हैं
पर फांसी के नाम पर इन हेवानो को ना डरा पा रहे हैं
ना सड़कों पर महफूज़ है कोई ना मंदिरों में
कहां जाएं वो बच्ची जो डर के बैठी है बन्द कमरों में
बस इतना ही रह गया है कि
आज फिर विश्वास उठ गया हर बात से
डर लगने लगा है पूरी मर्द जात से...🖤 #shame
#nojoto
ad848b70d6eabb6f60b53ec98318e1ec

सलोनी...💌

सुन यारा तुझे खुश रखने की क्या तलब है बताऊं क्या
अगर शर्त तेरी मुस्कुराहटों की है तो
भरे बाज़ार अपना मज़ाक भी बनवाऊं क्या
तू बस एक बार कह दे जरूरत है उसकी
तू देख में उसे खुदा से भी मांग लाऊं क्या
अगर शर्त तेरी हसी की है
तो बे मन खुलके मुस्कुराऊं क्या
तू खुश रहने का वादा तो कर
मैं उस अल्लाह से भी लड़ जाऊं क्या... #friendship
#nozoto
#koshish
ad848b70d6eabb6f60b53ec98318e1ec

सलोनी...💌

Goodbye कुछ लोगों का साथ छूटता सा नजर आरहा है
जैसे जैसे ये साल जा रहा है
कितना सुहाना वक़्त बिताया है यहां
लगता है ऐसा सुकून मिलेगा कहां
यहीं टीचर्स की खूब डांट भी खाई है
तो कभी सबसे पहले जवाब देने की साभाशी भी पाई है
अब जाना है ये सब छोड़ के
क्यूंकि यहां बैठा हर इंसान उड़ना चाहता है पंख खोल के
मूठी से रेत की तरह फिसल रहा है वक़्त यहां
आंखों में आसूं लिए बैठा है शायद हर सख्स यहां
अलग हो रहे हैं पर एक दूसरे को छोड़ नहीं रहे हैं
पता है जब चाहे मिल सकते हैं फिर भी नाजआने क्यूं रो रहे हैं
बहुत कुछ सीखा है यहां से और सीखते जा रहे हैं
आज के दिन सारे यार मिलके मुस्कुरा रहे हैं
चलो यारों एक वादा करते हैं
मिलेगे दोबारा जरूर पर इतने काबिल बन कर
की मां बाप को होगा हम पर गुरूर
ज्यादा नहीं बस
यहां बैठे हर अध्यापक को धन्यवाद करना चाहा है
की आप सब ने हमें ज़िन्दगी जीने का सही तरीक़ा सिखाया है....💌 #nozoto
#farewell
#life
#time
ad848b70d6eabb6f60b53ec98318e1ec

सलोनी...💌

आपकी नादानी की हद क्या है जनाब
आप हमे ठुकरा कर हमसा कोई शकश ढूंढ रहे हो
आज क्यूं हमारी यादों में इस क़दर डूब रहे हो
किस हक से ना बात करने पे तुमसे
मुझसे यूं रूठ रहे हो....🖤 #nojoto
#yaad
#yaar

nojoto #Yaad #Yaar

ad848b70d6eabb6f60b53ec98318e1ec

सलोनी...💌

मेरे आंसूओं का तमाशा बना रहे हो
आज हमे इस क़दर रुला रहे हो
कल तड़पोगे मुझ जैसी मोहोबत के लिए
जिसका आज भरी महफिल में मज़ाक बना रहे हो
खुश हो मुझे आज रोता देख कर
आज किसी गेर के साथ यूं खुल कर मुस्कुरा रहे हो
ठीक ही कहती थी वो दोस्त मेरी तड़पेगी तू एक दिन
और आज तुम मुझे बेहद तड़पा रहे हो....🖤
ad848b70d6eabb6f60b53ec98318e1ec

सलोनी...💌

अजीब से है यहां लोग
मेरी रूबाब की बातें करते हैं
काबिल ये मेरी मुस्कुराहटों के भी नहीं...🖤
और मेरी औकात की बाते करते हैं.....😊
ad848b70d6eabb6f60b53ec98318e1ec

सलोनी...💌

Fall in love  आज वो मुझसे अपने आंसुं छुपा रहा था
परेशान होते हुए भी मैं ठीक हूं
मुझे ये समझा रहा था
जानती हूं कुछ कहना चाहता है वो मुझसे
पर सिर्फ दोस्त मानती हूं उसे मैं
ये कह कर अपने मासूम दिल को फुसला रहा था
नहीं बता सकता मुझे की कितनी मोहोबत है उसे मुझसे 
शायद इसलिए वो आज बातों बातों में
अपनी बात बता रहा था...🖤 #nojoto
#love
#dost

nojoto #Love #dost

ad848b70d6eabb6f60b53ec98318e1ec

सलोनी...💌

The past डर जाती हूं आज भी किसी का हाथ थामने से
शायद ज़िन्दगी ने मुझे ये सिखाया है
उन हिसाब को पूरा करने से रहने ही दो
जो किसी और कि मुस्कुराहटों पर बकाया है
वो तो छोड़ गए थे बीच रास्तों में अकेले
फिर भी आज तक साथ उनका साया है
कैसे भूल जाऊं उन दुकानों को
जहां साथ बैठ कर पिज़्ज़ा खाया है.😅
बहुत दिन हो गए उन गलियों में गए भी
जहां शायद ज़िन्दगी का सबसे हसीन वक्त बिताया है....💔 #nojoto
#past
#dost

nojoto #Past #dost

ad848b70d6eabb6f60b53ec98318e1ec

सलोनी...💌

The horrible day  हमने तो सिर्फ दिल की बात कही थी
उन्होंने हमें हमारी औकात याद दिला दी
उन्होंने अपनी एक ना से हमे
काफी हद तक दुनिया दारी समझा दी
गए तो थे हम उनकी जान बनने
पर उन्होंने अपनी सच्चाई दिखा दी
चलो अच्छा ही हुआ एक तरह से
बहुत दिनों से सुखी थी ये पलके
जो उन्होंने भीगा दी...🖤 #nojoto

nojoto #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile